Get Even More Visitors To Your Blog, Upgrade To A Business Listing >>

मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान हुए लाड़ली बहनों से रूबरू, दिलाई जन-कल्याण और प्रदेश के विकास की शपथ

मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान हुए लाड़ली बहनों से रूबरू, दिलाई जन-कल्याण और प्रदेश के विकास की शपथ

भोपाल। मुख्यमंत्री चौहान ने कहा कि मध्य प्रदेश के गाँव-गाँव, शहर-शहर में लाड़ली बहनो की सेनाएँ बनाई गई हैं। जिसका उद्देश्य बहनों को सशक्त एवं सक्षम बनाना है। यह सेना बहनों एवम बेटियों से संबंधित और अन्य योजनाओं के प्रभावी सञ्चालन में सक्रिय भूमिका निभाएंगी। और साथ ही लोगों को विभिन्न योजनाओं का लाभ लेने के संबंध में जागरूक करने का कार्य भी करेंगी। इस तरह मध्यप्रदेश के विकास और जनता के कल्याण में इनकी भूमिका अति महत्वपूर्ण होगी। इस संबंध में इन्हें उचित प्रशिक्षण भी दिया जाएगा। प्रत्येक माह लाड़ली बहना सेना की दो बैठकें होंगी।

लाड़ली बहना महासभा आयोजित

मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान की उपस्थिति में लाड़ली बहना महासम्मेलन के प्रारम्भ में गाँव की बहनों द्वारा लाड़ली बहना महासभा हुई। शुरुवात में महिलाओं ने श्रीमती जीना भाटी जी का महासभा के अध्यक्ष के रूप में चयन किया। महासभा में निर्धारित विषयों लाड़ली बहना योजना में प्राप्त राशि का सही उपयोग, महिलाओं का आर्थिक सशक्तिकरण, पूरक पोषण प्रदाय, बालिका शिक्षा को लेकर बढ़ावा, बाल विवाह की रोकथाम, घरेलू हिंसा से महिलाओं को बचाना, एवम अन्य विषयों पर पर चर्चा की गई। लीला दीदी, किरण दीदी, फेबिदा खान दीदी आदि ने इन विषय पर अपने विचार रखे। मुख्यमंत्री श्री चौहान धार जिले के मोहनखेड़ा में लाड़ली बहना महासम्मेलन में बहनों को संबोधित कर रहे थे। उन्होंने लाड़ली बहना सेना को सामूहिक शपथ भी दिलवाई। साथ ही लाड़ली बहनों एवम बहन-बेटियों के कल्याण और प्रदेश के विकास में पूर्ण सहयोग करने का संकल्प भी दिलाया। मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान ने सामूहिक संगठन की शक्ति पर ज़ोर देते हुए कहा कि जिस प्रकार एक लकड़ी को कोई भी तोड़ लेता है, पर लकड़ी के गठ्ठे को तोड़ना अत्यंत मुश्किल होता है, उसी प्रकार यदि सब बहनें एक हो जाएं तो उन्हें कोई भी दबा नहीं सकेगा, परेशान नहीं कर सकेगा, बल्कि वे दूसरों को ताकत प्रदान करेंगी। लाड़ली बहना सेना के गठन के पीछे यही मुख्य अवधारणा है।

मुख्यमंत्री ने कहा कि आज प्रदेश में लाड़ली बहना सेना का पहला सम्मेलन हो रहा है।

हम सब मिलकर मजबूत और संगठित बनेंगे और देश एवम दुनिया में नया इतिहास रचेंगे। मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान ने लाड़ली बहना सेना को शपथ दिलाई कि – “वे क्षेत्र की बहनों के कल्याण के लिए सरकारी योजनाओं की जानकारी उन्हें देंगी, जागरूक करेंगी, क्षेत्र की जनता को सरकार की सभी योजनाओं का अधिक से अधिक लाभ दिलाने के लिए हर संभव सहयोग करेंगी, सभी बहनों की अपने परिवार की सदस्य की तरह चिंता करेंगी और उन्हें पैरों पर खड़ा होने में पूरी मदद करेंगी। इसके साथ ही सामाजिक अभियानों जैसे नशा मुक्ति पेड़ लगाने, बिजली बचाने, बेटी बचाने, बेटी पढ़ाने, पानी बचाने जैसे अभियानों में सक्रिय भूमिका निभाएंगी।”

मुख्यमंत्री श्री चौहान ने कहा कि लाड़ली बहना योजना से बहनें आत्मनिर्भर बन रही हैं।

उन्हें अपनी छोटी-छोटी जरूरतों के लिए किसी के आगे हाथ नहीं फैलाना पड़ेगा। लाड़ली बहना योजना की राशि को धीरे-धीरे बढ़ाकर 3000 रूपये तक किया जाएगा। इस योजना में 21 वर्ष की बहनों और उन बहनों जिनके परिवार में ट्रेक्टर है अथवा 5 एकड़ भूमि है को भी शामिल किया जा रहा है। ऐसी सभी बहनों के फार्म आगामी 25 जुलाई से भरे जाएंगे। लाड़ली बहना योजना में अभी तक प्रदेश की 1.25 करोड़ से अधिक बहनों को शामिल किया गया है। मुख्यमंत्री श्री चौहान ने कहा कि आजीविका मिशन में गाँव-गाँव, शहर-शहर महिलाओं के स्व-सहायता समूह गठित किए जा रहे हैं जिन्हें सरकार विभिन्न आर्थिक गतिविधियों के लिए सहायता दे रही है। हमारा लक्ष्य है कि हर बहन की आय प्रति माह कम से कम 10000 रूपये हो। प्रारंभ में मुख्यमंत्री श्री चौहान ने कन्या-पूजन और दीप प्रज्ज्वलन किया। औद्योगिक नीति एवं निवेश प्रोत्साहन मंत्री श्री राजवर्धन सिंह दत्तीगांव, अध्यक्ष मध्यप्रदेश युवा आयोग डॉ. निशांत खरे, सांसद श्री छतरसिह दरबार, सांसद श्री सुमेर सिंह सोलंकी, विधायक श्रीमती नीना वर्मा, नागरिक आपूर्ति निगम के उपाध्यक्ष श्री राजेश अग्रवाल, जिला पंचायत अध्यक्ष श्री सरदार सिंह मेड़ा, पूर्व मंत्री श्रीमती रंजना बघेल, पूर्व सांसद श्री विजय बहादुर सिंगल एवं कार्यकारी निदेशक सोशल जस्टिस श्री एस. सुहानी अधिकृत उपस्थित थे।

न्यूज़ विस्तार



This post first appeared on News Vistaar, please read the originial post: here

Share the post

मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान हुए लाड़ली बहनों से रूबरू, दिलाई जन-कल्याण और प्रदेश के विकास की शपथ

×

Subscribe to News Vistaar

Get updates delivered right to your inbox!

Thank you for your subscription

×