Get Even More Visitors To Your Blog, Upgrade To A Business Listing >>

अब यूट्यूब और उससे कमाए लाखो रूपये

अब यूट्यूब और उससे कमाए लाखो रूपये | Now youtube and earn lakhs of rupees from it in hindi 

21st century-  इन्टरनेट इस दौर की सबसे बड़ी क्रांति है. इसकी सहायता से अपनी बातें बहुत ही जल्दी से लोगों तक पहुंचाई जा सकती है. इसका इस्तेमाल अपनी कला और अपने हुनर को लोगों तक पहुँचाने के  लिए भी होता है. कई तरह के ऐसे social sites मौजूद हैं, जो ऐसे कार्य करने में बहुत मददगार साबित होते हैं. धीरे-धीरे ये एक बहुत बड़ा माध्यम बन गया है. इन्हीं माध्यमों में youtube की भूमिका बन गई है. इसकी सहायता से लोग बहुत बड़े- बड़े और ऊँचे सपनों तक पहुँचने की कोशिश कर रहे हैं. कई लोग youtube को ही अपनी कमाई का बहुत बड़ा रास्ता बना रहे हैं. इससे कमाए गये पैसों से बहुत आराम से उनकी ज़िन्दगी कट रही है. कई लोगों का सपना है कि वो youtuber बनें.

>

Table of Contents

  • youtube है क्या (What is youtube)
  • youtube का इतिहास (Youtube history)
  • youtube कि विशेषताएँ (Youtube Features)
  • youtube से पैसे कमाने का तरीका (How to Earn Money From Youtube )
  • youtube वीडियो डाउनलोड कैसे करे ( youtube download )

youtube है क्या (What is youtube)

youtube एक तरह कि social sites है, जिसका मुख्य Feature है ‘vedio’. इस site में लगभग हर तरह के वीडियो हर तरह की फ़िल्में शामिल होती हैं, जिन्हें internet के ज़रिये चलाया जा सकता है और देख कर उसको Enjoy किया जाता हैं ये America के san bruno में स्थित vedio sharing website है. ये आज से लगभग 12 साल पहले 14 Feb 2005 को लॉन्च हुआ था. अभी इसका महत्व बहुत अधिक बढ़ गया है और ये गूगल के सहायक कंपनी के तौर पर काम करता है. इस Website पर एक आम आदमी भी अपना ख़ास चैनल बनाकर वीडियो अपलोड, पोस्ट, रेट, शेयर, रिपोर्ट आदि कर सकता है. यदि किसी का कोई पसंदीदा टीवी डेली सोप छूट जाता है, तो वह अपने समय के हिसाब से बहुत आसानी से वो छुटा हुआ एपिसोड देख सकता है. सबसे अच्छी बात ये है कि इसे चलाने ने लिए कोई ख़ास पंजीकरण या अकाउंट नहीं बनाना पड़ता, हाँ यदि वीडियो केवल adults के लिए हो तो इसके लिए adult होने का certificate अपनी email id  देकर दिया जा सकता है. इस वेबसाइट पर विभिन्न तरह के टीवी शो, रियलिटी शो, म्यूजिक वीडियो, शोर्ट फ़िल्में, डाक्यूमेंट्री फ़िल्में, ऑडियो रिकॉर्डिंग्स, लाइव परफॉरमेंस, मूवी ट्रेलर आदि अपलोड किये हुए होते हैं.

youtube का इतिहास (Youtube history)

youtube, चैड हर्ले, स्टीव चैन और जावेद करीम द्वारा स्थापित कंपनी है. ये तीनों पहले ‘paypal’ में कार्यरत थे. हर्ले ने इंडिआना यूनिवर्सिटी से डिज़ाइन की एवं चैन और करीम ने University of Illinois से कंप्यूटर साइंस की पढाई की थी. इन लोगों को लेकर एक घटना का ज़िक्र बार-बार मीडिया में आता रहा है. इसके अनुसार चैन के अपार्टमेंट में एक पार्टी के दौरान दोनों दोस्तों ने कुछ वीडियो शूट किया था, लेकिन वे ये वीडियो किसी और के साथ साझा नहीं कर पा रहे थे. इस परेशानी से तंग आकर दोनों को वीडियो सबसे शेयर करने की एक ऐसी तरकीब सूझी, जो बाद में youtube के रूप में सबके सामने आई. करीम के अनुसार सन 2004 में जेनेट जैक्सन के ‘super bowl incident’ और 2004 में हिन्द महासागर में आये सुनामी के दौरान उसके मन में youtube का विचार आया. दरअसल करीम को इन दोनो में से किसी का भी वीडियो क्लिप नहीं मिल पा रहा था, वीडियो न मिल पाने के कारण उसने एक ऐसे साईट की कल्पना की, जिसकी सहायता से वीडियो बहुत आसानी से शेयर हो सके. चैन और हर्ले के अनुसार youtube का original idea एक online dating service website और ‘हॉट और नोट” को देख कर आया था.


ये कम्पनी एक बहुत बड़े बजट के साथ शुरू हुआ. लगभग 11 Million doller के साथ इसकी शुरुआत हुई थी. ये नवम्बर 2005 से अप्रैल 2006 के बीच का समय था. इसका शुरूआती हेड क्वार्टर कैलिफ़ोर्निया के सैन मटो में स्थित एक जापानी रेस्टोरेंट के ऊपर था. इसका शुरूआती डोमेन नाम था www.youtube.com, जो 14 फ़रवरी 2005 को शुरू हुआ था. इस वेबसाइट का पहला वीडियो ‘me at the zoo’ के नाम से था, जिस वीडियो में कंपनी के संस्थापकों में से एक जावेद करीम, सैन डिएगो के एक चिड़ियाघर में देखे जाते हैं. ये वीडियो 23 अप्रैल 2005 को website पर अपलोड किया गया था, जिन्हें बारह साल के बाद भी बड़ी दिलचस्पी से देखा जा रहा है. इसी साल मई के महीने के आस- पास इसमें ऐसे फीचर डाले गये, जिससे आम लोग भी बहुत आसनी से वीडियो देख सकें. इस वेबसाइट पर नाइक का एक प्रचार वह पहला वीडियो बना, जिसे लगभग एक मिलियन व्यूज मिले. इस प्रचार में ronaldinho ने काम किया था. इस साल नवम्बर के महीने में सेक्विया कैपिटल ने 3.5 मिलियन डॉलर यूट्यूब पर लगाए. इससे youtube और भी मजबूत हो गया. इस दौरान youtube पर एक दिन में लगभग आठ मिलियन व्यूज आ रहे थे. ये वेबसाइट बहुत तीजी से विकास कर रही थी. जुलाई 2006 में कंपनी ने ये घोषणा की कि इस पर रोज़ 65,000 नये vedios upload किये जा रहे है. इसके बाद रोज़ youtube के वीडियो को लगभग 100 million views मिलने लगे थे.

2014 में कंपनी ने ये घोषणा की है कि इस website पर प्रति मिनट लगभग 300 घंटे के वीडियो अपलोड किये जाते हैं, ये आंकड़ा एक साल पहले के आंकड़े के तीन गुणा था. आश्चर्य की बात ये है कि इसका एक तिहाई हिस्सा अमेरीका के बाहर से youtube के लिए आता है. प्रत्येक महीने इस website को लगभग 800 million दर्शक मिलते हैं. दिसम्बर 2016 तक के अनुसार youtube विश्व का दूसरा सबसे अधिक इस्तेमाल किया जाने वाला website और विश्व का नंबर एक का T.V website है.

youtube कि विशेषताएँ (Youtube Features)

Playback : शुरू के समय youtube के वीडियो चलाने के लिए adobe flash player plug-in का इस्तेमाल होता था. जनवरी 2010 में youtube का एक experimental version आया, जिसे चलाने के लिए किसी अलग सॉफ्टवेयर की ज़रुरत नहीं होती थी. इस version से youtube का इस्तेमाल बहुत आसन हो गया. इसके बाद यूट्यूब को कई अन्य ब्राउज़र में चलाना बहुत आसन हो गया.

Uploading : कोई भी youtube प्रयोगकर्ता शुरूआती समय में अधिक से अधिक पंद्रह मिनट की वीडियो अपलोड कर सकता है. इसके बाद उनकी वीडियो की क्वालिटी और लोगों की प्रतिक्रिया को देखते हुए उन्हें अधिकतम बारह घंटे तक की vedio upload करने की इजाज़त दी जा सकती है. शुरूआती समय में ऐसी कोई सीमा नहीं थी, परन्तु अब  देखा गया कि लोग कई बिना मतलब के वीडियो और लम्बे-लम्बे टीवी शोज अपलोड करने लगे हैं. इसे देखते हुए मार्च 2006 में इसकी समय सीमा दस मिनट की कर दी गयी और सन 2010 में ये समय सीमा बढ़ा कर पंद्रह मिनट की कर दी गयी. सबसे आधुनिक youtube के इस्तेमाल में 20 GB या उससे अधिक के वीडियो भेजे जा सकते हैं.

qulity and vedio format : youtube कई तरह के vedio format को सपोर्ट करता है. इनमे AVI, MP4, MPEG-PS, FLV आदि हैं.youtube यूट्यूब प्रारंभिक दौर में 320 बाई 240 पिक्सेल के रिसलूशन में मोनो MP3 फॉर्मेट के साथ वीडियो प्रस्तुत करता था. सन 2007 में मोबाइल में चलाने के लिए यूट्यूब ने 3GP फॉर्मेट के वीडियो भी उपलब्ध किये. 2008 में एक high qulity मोड डाला गया, जो 480 बाई 360 पिक्सेल के रिसोलयुशन के साथ वीडियो प्रस्तुत करता था. नवम्बर 2008 में 720p HD  सपोर्ट इसमें ADD किया गया. इस तरह youtube के vedio का डाईमेंशन 4:3 से 16:9 का हो गया और big screen में भी बहुत अच्छे से चलता रहा.
इन सबके अलावा 3D वीडियो, 360 डिग्री VEDIO आदि भी youtube पर मौजूद हैं.

youtube से पैसे कमाने का तरीका (How to Earn Money From Youtube )

youtube कमाने का एक बहुत ही बेहतर जरिया बन चूका है. इसमें कई ऐसे subscribing plan हैं, जिसके ज़रिये youtube बहुत से vedio प्रचारों को ख़ुद ब ख़ुद एक अच्छे channel से जोड़ देता है, जिसका फायदा चैनल के मालिक को होता है. youtube से पैसा कमाने का तरीक़ा नीचे दिया जा रहा है.

सबसे पहले youtube में log in करके एक चैनल बनाना होता है. ये persanal channel होते हैं, जिसे कोई और नहीं चला सकता. एक youtube account के साथ एक channel बनाया जा सकता है. youtube account एक google account की तरह होता है. youtube account को google के अन्य जगह से कनेक्ट किया जा सकता है जैसे google drive या GMail. इस चैनल को एक बहुत ही intresting title दे दिया जा सकता है, जिसके नाम से आम लोग चैनल को बहुत आसानी से ढूंढ पायेंगे. चैनल का नाम वीडियो के cantent से सम्बंधित हो तो बहुत बेहतर होता है. आपके द्वारा इस्तेमाल हो रहा यूज़रनेम आपको बहुत प्रभावित करता है. नाम छोटा और असरदार होने पर लोग बहुत आसानी से याद रख सकते हैं, तथा अन्य लोगों से इसका ज़िक्र भी कर सकते हैं जिससे आपके channel का बहुत बेहतर प्रचार हो पायेगा. अगर पसंद न आया तो बाद में user name को बदला भी जा सकता है.
अपलोड करने वाले को ये बात ध्यान में रखना चाहिए कि अपलोड की गयी चीज़ अच्छी क्वालिटी की हो, और अधिक लम्बी न हो. शुरूआत कैसी भी हो ,कोशिश ये होनी चाहिए कि हर अगला वीडियो पिछले वाले वीडियो से बेहतर हो.

अपनी vedio Qulaity कई तरह से बेहतर बनाई जा सकती है. एक बहुत अच्छा कैमरा, अच्छा वीडियो संपादन, लाइटिंग आदि का विशेष ध्यान रखना बहुत ज़रूरी है.

बहुत कम समय पर लगातार वीडियो अपलोड करते रहने से बहुत अच्छे संख्या में दर्शक जुड़ जाते हैं, जिस वजह से कमाई का जरिया और बेहतर होता जाता है.

जितने अधिक दर्शक होंगे कमाई उतनी बढ़ेगी, इसलिए youtube का लिंक अपने facebook, twitter तथा अन्य social sites के ज़रिये अधिक से अधिक लोगों तक पहुंचाने की कोशिश होनी चाहिए.

दर्शकों के द्वारा की गयी टिप्पणियों पर अपना Reply देते रहने से दर्शक बने रहते हैं. उनके सवालों, उनके विचारों और सुझाओं पर विचार करने से बहुत फायदा हो सकता है.

youtube पर पैसा कमाने का सबसे मुख्य जरिया ये है कि youtube को अपने vedio पर add डालने की अनुमति दी जाए. किसी वीडियो को अपलोड करने के बाद “monetizing tab” पर क्लिक करने से youtube को ख़ुद ब ख़ुद इसकी अनुमति मिल जाती है. इसी बॉक्स में उन सभी वीडियो के आगे दिए गए ‘$’ चिन्ह पर क्लिक करें. क्लिक किया गया वीडियो ‘monetizing’ हो जाता है. उस पर add आने लगते हैं और दर्शकों की संख्या में वृद्धि के साथ पैसा भी बढ़ता है.

इसके साथ ‘google adsense’ website पर एक account बनाना पड़ता है. ये account free में ही बनता है. यहाँ youtube  द्वारा मांगे गये सभी जानकारियों को देना होता है. यहाँ पर या तो एक ‘paypal’ अकाउंट या एक अन्य बैंक अकाउंट की ज़रुरत पड़ती है. इसके साथ सब्सक्राइब करने वाले को अपना पता देना होता है. इन जानकरियों की सहायता से adense ये पता करता है कि आप कौन हो और adesnse किसे पैसे भेजेगा. दर्शकों द्वारा किये गये प्रति एड क्लिक पर और बहुत कम पैसे व्यूज पर मिलते हैं. यही वजह है कि यूट्यूब पर पैसे कमाने के लिए दर्शकों की संख्या बहुत अधिक होनी चाहिए.

वीडियो बनाने के लिए यदि एक छोटी सी टीम बना कर काम बाँट लेना बहुत ज़रूरी होता है. इससे काम बहुत आसानी से बिना किसी टेंशन के साथ किया जा सकता है.

समय- समय पर विश्लेषण की जांच करते रहना ज़रूरी है. यदि ऐसा लगे कि content काम नहीं कर रहा है या channel famous नहीं हो पा रहा है तो समय के साथ वीडियो का कंटेंट बदलना ज़रूरी होता है.

youtube पर शुरू होने के बाद कई और भी जगहों पर अपने वीडियो की marketing करनी ज़रूरी होती है. इसके लिए website या blog बनाया जा सकता है. इसके अलावा और भी बहुत से social sites हैं जिनपर अपने vedios शेयर किये जा सकते हैं.

इन सब के साथ youtube membership भी ली जा सकती है. partner होने के कई फायदे होते हैं. एक youtube partner को youtube की तरफ से content बनाने में कई मदद मिलती हैं, साथ ही partner होने पर बहुत से gifts भी जीते जा सकते हैं. वैसे partner होने के लिए किसी चैनल के वीडियो को अगले 90 दिनों में कम से कम पंद्रह हज़ार व्यूज मिलने चाहिए

यह भी देखे:-

  • youtube work from home


  • popular platform work from home jobs


  • Top 5 Part-Time Jobs (Work From Home)


  • Stock market daily trading formula

youtube वीडियो डाउनलोड कैसे करे ( youtube download,youtube to mp4,youtube to mp3)

youtube vedio downloader एक ऐसा उपकरण है जिसका उपयोग youtube से vedio download करने के लिए किया जाता है। यह आपको youtube पर उपलब्ध वीडियो को अपने कंप्यूटर, स्मार्टफोन या अन्य उपकरण पर स्थानांतरित करने की अनुमति देता है। यूट्यूब वीडियो डाउनलोडर में विभिन्न ऑनलाइन और ऑफलाइन विकल्प हो सकते हैं।

यहां आपको कुछ ऑनलाइन यूट्यूब वीडियो डाउनलोडर के लिए निर्देश मिलेंगे:-

सबसे पहले, अपने वेब ब्राउज़र में यूट्यूब वीडियो का लिंक खोलें जिसे आप डाउनलोड करना चाहते हैं।

अब, एक ऑनलाइन यूट्यूब वीडियो डाउनलोडर साइट पर जाएं जैसे कि 'y2mate.com', 'savefrom.net', 'keepvid.com', 'youtube2video.com' आदि।

साइट पर पहुंचने के बाद, आपको youtube vedio का लिंक पेस्ट करने के लिए एक टेक्स्ट बॉक्स मिलेगा। लिंक को पेस्ट करें और "डाउनलोड" या समर्थित बटन पर क्लिक करें।

कुछ ही समय में, साइट वीडियो के लिए उपलब्ध विभिन्न डाउनलोड विकल्प प्रदान करेगी। आपको वीडियो के लिए विभिन्न फॉर्मेट (MP4, 3GP, WEBM आदि) और गुणवत्ता विकल्पों में से चुनना होगा।


surender kumar

मैं एक blogger हूँ में आप सब के लिए हमेशा बहुत अच्छी-अच्छी  जानकारी लाता हूँ यदि इसमें कोई कमी हो या कोई सुझाव हो तो मुझे comment करके बताये।





Share the post

अब यूट्यूब और उससे कमाए लाखो रूपये

×

Subscribe to कृष्ण जी ने समझाया उदव को प्रेम का पाठ

Get updates delivered right to your inbox!

Thank you for your subscription

×