Get Even More Visitors To Your Blog, Upgrade To A Business Listing >>

दिल टूटने पर क्यों होता है किसी को इतना दुख और दर्द? साइंटिस्ट ने खोजा इसका जवाब

Breakup: प्यार का शुरुआत होना बहुत ही खूबसूरत एहसास होता है. जब कोई प्यार में होता है तो खूब हंसता है या अपने प्रेमी को याद करके मुस्कुराता है और कसमे वादे खाता है.

हालांकि जैसे ही दिल टूटता है भयंकर दर्द होता है,दिमाग काम करना बंद कर देता है और शरीर पर भी का नकारात्मक असर होता है इसके साथ ही लोगों को दिल और दिमाग संबंधी बीमारियां हो जाती है. इसके लिए हारमोंस जिम्मेदार होते हैं जिन्हें हार्टब्रेक हारमोंस कहा जाता है.

साइंटिफिक वजह बताने से पहले आपको सामान्य वजह बता दें. शरीर में स्ट्रेस से संबंधित हार्मोन ज्यादा निकलते हैं और जैसे-जैसे कॉर्टिसोल एड्रीनलीन और अन्य हार्मोन की मात्रा घटने लगती है हमारे शरीर में बेचैनी होती है और हम चिंता में रहने रखते हैं.

दिल टूटने पर क्यों होता है दर्द(Breakup)

इंग्लैंड के एक प्रसिद्ध डॉक्टर देबोराह ली रहती है कि दिल टूटने का काफी बुरा असर दिमाग पर होता है. पूरे शरीर को झकझ जोड़ देता है क्योंकि जब आप प्यार में होते हैं तो आपके शरीर में हारमोंस की मात्रा बढ़ जाती है. इसे गले लगने वाला हार्मोन जिसे कडल हार्मोन कहा जाता है वह ज्यादा निकलता है.

फील गुड हार्मोन ज्यादा निकलता है लेकिन जैसे ही आपका ब्रेकअप होता है या प्रेमी धोखा देता है तो इस हार्मोन की मात्रा तेजी से कम होने लगती है और तनाव बढ़ाने वाले हार्मोन की मात्रा तेजी से बढ़ने लगती है. फिर आपको गुस्सा आता है और आप चिड़चिड़ा रहने लगते हैं.

Also Read:Health News: ज्यादा करते हैं टोमेटो कैचअप का सेवन तो हो जाएं सावधान, हो सकती है यह बीमारियां 

दिल टूटने पर लोग मानते हैं इसे सोशल रिजेक्शन

कॉर्टिसोल की मात्रा बढ़ने से ब्लड प्रेशर बढ़ जाता है और वजन बढ़ने लगता है इसके साथ ही शरीर में दर्द होने लगता है. इसके वजह से मुंहासे और दाने भी निकलने लगते हैं. किसी के ब्रेकअप को आप उसकी पर्सनल प्रॉब्लम नहीं कह सकते हैं. मनोवैज्ञानिक तौर पर इस मानसिक तिरस्कार कहा जाता है.

The post दिल टूटने पर क्यों होता है किसी को इतना दुख और दर्द? साइंटिस्ट ने खोजा इसका जवाब appeared first on Vidhan News Hindi.



This post first appeared on Vidhan, please read the originial post: here

Share the post

दिल टूटने पर क्यों होता है किसी को इतना दुख और दर्द? साइंटिस्ट ने खोजा इसका जवाब

×

Subscribe to Vidhan

Get updates delivered right to your inbox!

Thank you for your subscription

×