Get Even More Visitors To Your Blog, Upgrade To A Business Listing >>

New LIC Scheme: हर महीने 1800 रुपये जमा करें और पाएं पूरे 8 लाख रुपये, जानें पॉलिसी

New LIC Scheme: एलआईसी (LIC) लोगों को अच्छा रिर्टन देने के उद्देश्य नई-नई स्कीमें लेकर आती रहती हैं। एलआईसी पॉलिसी एक से बढ़कर एक निवेश पर रिर्टन देती है। एलआईसी महिलाओं के लिए भी इंश्योरेंस पॉलिसी लेकर आती रहती है।

एलआईसी में महिलाएं बढ़ चढ़ कर हिस्सा लें ये बात सोचते हुए बीमा पॉलिसी लॉन्च करी है। इस पॉलिसी का नाम है एलआईसी आधारशिला पॉलिसी (LIC Aadhaar Shila Policy). वह सभी महिलाएं जिनका उम्र 8 से 55 वर्ष के बीच है, वे इस योजना का फायदा उठा सकते हैं और ये आपके लिए बेहद लाभकारी है।

आगे पढ़े:- LIC Scheme: सिर्फ हर दिन 200 रुपये का निवेश, आपको देगा पूरे 28 लाख का फंड

New LIC Scheme: निवेश का तरीका

एलआईसी की इस स्कीम के दौैरान आप तिमाही, छमाही और सालाना जैसे चाहों वैसे निवेश कर सकते हैं। इस स्कीम के लिए आप या तो कम से कम 10 साल और ज्यादा से ज्यादा 20 साल के लिए निवेश कर सकते हैं।

New LIC Scheme: फायदा मिलेगा ऐसे

आपने 30 साल की उम्र में योजना शुरू की और आपने हर दिन 58 रुपये की बचत कर ली तो आप एक साल में आपने इस एलआईसी आधार शिला योजना में 21,918 रुपये जमा किए। 20 वर्षों के दौरान 4,29,392 रुपये का निवेश करेंगे और जब पॉलिसी मैच्य़ोर होगी तब आपको 7,94,000 (लगभग 8 लाख) रुपये का रिटर्न मिलेगा।

New LIC Scheme: महिलाएं

LIC का आधारशिला प्लान सिक्योरिटी और सेविंग्स दोनों उपलब्ध कराता है। इसका फायदा केवल वही महिलाएं उठा सकती हैं जिनका आधार कार्ड बना हुआ है। LIC का यह प्लान पॉलिसीधारक और उसकी मृत्यु के बाद परिवार को फाइनेंशियल मदद देता है।

LIC Aaadharshila Scheme

मिनिमम सम एश्योर्ड- 75,000 रुपये
मैक्सिमम सम एश्योर्ड- 3,00,000 रुपये
पॉलिसी टर्म- 10 से लेकर 20 साल तक
प्रीमियम जमा करने की अवधि-10 से 20 साल तक
मैच्योरिटी की अधिकतम उम्र-70 साल

तमाम खबरों के लिए हमें Facebook पर लाइक करें Twitter , Kooapp और YouTube पर फॉलो करें। Vidhan News पर विस्तार से पढ़ें ताजा-तरीन खबर।

The post New LIC Scheme: हर महीने 1800 रुपये जमा करें और पाएं पूरे 8 लाख रुपये, जानें पॉलिसी appeared first on Vidhan News.



This post first appeared on Vidhan, please read the originial post: here

Share the post

New LIC Scheme: हर महीने 1800 रुपये जमा करें और पाएं पूरे 8 लाख रुपये, जानें पॉलिसी

×

Subscribe to Vidhan

Get updates delivered right to your inbox!

Thank you for your subscription

×