Get Even More Visitors To Your Blog, Upgrade To A Business Listing >>

Smartphone Under 15000: बजट फ्रेंडली फोन्स के कीमत-फीचर समेत बेस्ट ऑप्शन्स यहां जानें

Smartphone Under 15000: वैसे तो भारतीय मौबाइल बाजार में कई बड़ी कंपनियों के फोन उपलब्ध है, सैमसंग, वनप्लस और वीवो जैसी कंपनियों ने अपने फोन इन दिनों भारी छूट के साथ निकाल रखें है, आज के लेख में ह् आपको आपके बजट यानी कि 15000 रूपये में इन कंपनियों के दमदार फोन के बारे मे बताएंगे, चलिए जानते हैं..

Best Offer 2023: Vi, Jio, Airtel का गजब ऑफर, फ्री मिल रहा है बहुत कुछ, ग्राहकों की हुई बल्ले-बल्ले

इन फोन की स्पेसिफिकेशन्स के अलावा चलिए आपको इनकी कीमत के बारे में बता देते हैं। आज हम आपके लिए 15000 रुपये से कम में आने वाले कुछ बेस्ट 5जी फोन्स लेकर आए हैं।

Samsung Galaxy F14 5G

सैमसंग गैलेक्सी एफ14 5जी की लाइन में एक बेहतर ऑप्शन है। इस फोन में 6.6 इंच का PLS LCD डिस्प्ले दिया गया है जिसकी पिक्सल 1080 x 2408 रिजॉल्यूशन के साथ शामिल है, साथ ही इसमें 90Hz रिफ्रेश रेट के साथ स्क्रीन को दिया गया है। 6GB RAM और 128GB स्टोरेज के साथ ये फोन बेहतरीन फीचर्स वाला है और कंपनी ने इस फोन को ग्राहकों के लिए 15,990 रुपये की कीमत में उपलब्ध कराया है।

इस फोन में शानदार कैमरा सेटअप दिया हुआ है और इसका प्राइमरी कैमरा 50 मेगापिक्सल का शामिल है, वहीं दूसरा कैमरा 2 मेगापिक्सल के साथ शामिल है। इस फोन के अंदर 6000mAh की बैटरी भी दी गई है, जो 25W चार्जिंग सपोर्ट के साथ आती है।

Lava Blaze 2 5G

लावा की बात करें तो कई फोन बेहतर किफायती है, और मोबाइल्स का लावा ब्लेज 2 एक शानदार फीचर वाला फोन है जो 5जी सपोर्ट के साथ आता है। इस फोन की कीमत की बात करें तो ये 10 हजार रुपये से कम है। इस फोन की स्टोरेज 6जीबी +5जीबी रैम कुल 11 जीबी रैम का सपोर्ट दिया गया है और इस फोन की कीमत की बात करें तो ये फोन कंपनी ने 8,999 रूपये में अवलेबल किया हुआ है।

Realme SmartPhone Offer: Flipkart पर मची धूम, रियलमी का शानदार फोन सिर्फ 549 रुपये में, मौका ना छूटे

(तमाम खबरों के लिए हमें Facebook पर लाइक करेंTwitter , Kooapp और YouTube  पर फॉलो करें। Vidhan News पर विस्तार से पढ़ें ताजा-तरीन खबरें।)

The post Smartphone Under 15000: बजट फ्रेंडली फोन्स के कीमत-फीचर समेत बेस्ट ऑप्शन्स यहां जानें appeared first on Vidhan News.



This post first appeared on Vidhan, please read the originial post: here

Share the post

Smartphone Under 15000: बजट फ्रेंडली फोन्स के कीमत-फीचर समेत बेस्ट ऑप्शन्स यहां जानें

×

Subscribe to Vidhan

Get updates delivered right to your inbox!

Thank you for your subscription

×