Get Even More Visitors To Your Blog, Upgrade To A Business Listing >>

Morning Tips: पूरा दिन हो जाएगा बेकार, अगर सुबह के वक्त की यह गलती

Morning Tips: एक अच्छे दिन की शुरुआत अच्छे सोच विचार और अच्छे व्यवहार से होती है। सुबह नींद से उठने के बाद हमारा दिमाग कुछ समय तक शून्य रहता है और जैसे-जैसे समय आगे बढ़ता है, हमारा दिमाग में उस दिन की प्लानिंग पर चलने लगती है। शास्त्रों में सुबह की शुरुआत के लिए कुछ नियम बताए गए हैं।सुबह के वक्त कुछ ऐसे कार्य को करने से मना किया जाता है, जिनसे आपका पूरा दिन खराब हो जाता है। ऐसे में आइए जानते हैं शास्त्रों के अनुसार सुबह के वक्त किन कार्यों को भूलकर भी नहीं करना चाहिए।

यह भी पढ़े: https://vidhannews.in/astrology/mata-lakshmi-is-pleased-by-doing-what-measures-in-malmas-2023-08-08-2023-61019.html?amp=1

अपने परिवार या किसी भी व्यक्ति से झगड़ा
सुबह-सुबह किसी भी व्यक्ति को किसी से भी झगड़ा, बहस या विवाद नहीं करना चाहिए। मान्यताओं के अनुसार, ऐसा करने से कर्मों के देवता शनि देव नाराज हो जाते हैं। ऐसे कार्यों के दंड स्वरूप हमारे पूरे दिन के कार्य में हमें असफलता का सामना करना पड़ता है। साथ ही कार्य के वक्त अपने साथियों से भी विवाद हो सकता है।

सुबह-सुबह आंसू बहाना
सुबह-सुबह किसी भी बात पर नाराज होकर घर में किसी का रोना अशुभ माना जाता है। सुबह के वक्त रोने से पूरा दिन खराब हो जाता है और व्यक्ति तनाव में रहता है ऐसा करने से व्यक्ति का किसी भी कार्य में फोकस नहीं कर पाता। इसलिए सुबह के वक्त भूल कर भी आंसू न बहाएं‌।

Morning Tips

बच्चों को डांटना
यह आजकल आम बात हो गई है कि लोग बच्चों को स्कूल के लिए तैयार करते वक्त डांटते हैं। लेकिन ऐसा करने से व्यक्ति खुद के साथ-साथ अपने बच्चे पर भी अनजाने में तनाव डालते हैं। इसके कारण बच्चा स्कूल में ठीक से नहीं पढ़ पाता। इसलिए बच्चों को स्कूल भेजते वक्त उन्हें प्यार से विदा करें, ताकि वे अपनी पढ़ाई में खुशी-खुशी ध्यान लगा सके।

यह भी पढ़े: https://vidhannews.in/astrology/take-special-care-of-these-rules-while-tying-kalava-in-hand-kalawa-ke-niyam-09-08-2023-61268.html?amp=1

बड़ों का अपमान
बहुत से ऐसे असभ्य परिवारों में व्यक्ति सुबह-सुबह ही घर के बुजुर्गों का अपमान कर देते हैं। लेकिन ऐसा करना शास्त्रों में बहुत ही अशुभ बताया गया है। घर में बुजुर्गों के अपमान से धन की देवी मां लक्ष्मी भी रुष्ट हो जाती है। इसलिए घर में बुजुर्गों का कभी भी अपमान नहीं करना चाहिए, बल्कि किसी भी शुभ कार्य के लिए सबसे पहले उनका आशीर्वाद लेना चाहिए। ऐसा करने से व्यक्ति को कार्य में सफलता के साथ-साथ आत्मविश्वास में भी वृद्धि होती है।

डिस्क्लेमर: इस ख़बर में निहित किसी भी जानकारी, सूचना अथवा गणना के विश्वसनीयता की गारंटी नहीं है। यह विभिन्न माध्यमों, ज्योतिष, पंचांग, मान्यताओं के आधार पर संग्रहित कर तैयार की गई है।

(यह ख़बर विधान न्यूज के साथ इंटर्नशिप कर रहे गौरव श्रीवास्तव द्वारा तैयार की गई है।)

तमाम खबरों के लिए हमें Facebook पर लाइक करें Twitter , Kooapp और YouTube पर फॉलो करें। Vidhan News पर विस्तार से पढ़ें ताजा-तरीन खबर।

The post Morning Tips: पूरा दिन हो जाएगा बेकार, अगर सुबह के वक्त की यह गलती appeared first on Vidhan News.



This post first appeared on Vidhan, please read the originial post: here

Share the post

Morning Tips: पूरा दिन हो जाएगा बेकार, अगर सुबह के वक्त की यह गलती

×

Subscribe to Vidhan

Get updates delivered right to your inbox!

Thank you for your subscription

×