Get Even More Visitors To Your Blog, Upgrade To A Business Listing >>

Ducati Diavel V4 Launched : डुकाटी डायवेल V4 भारत में लॉन्च, रणवीर सिंह को बनाया ब्रांड एंबेसडर

Ducati Diavel V4 Launched : लग्जरियस मोटरसाइकिल ब्रांड डुकाटी ने भारत में अपनी क्रूज़र बाइक डायवेल V4 को किया लॉन्च । इस बाइक में कंपनी  ने 5 इंच का डिजिटल TFT डिस्प्ले और कॉर्नरिंग ABS जैसे फीचर्स दिए है ।

Ducati Diavel V4 Launched

डुकाटी डायवेल V4 इंजन , पॉवर और टॉर्क

Ducati Diavel V4 Launched

डुकाटी कंपनी की सबसे अच्छी बात है इस बाइक में जो इंजन है । जो की ब्रांड के लाइनअप में पैनीगेल , स्ट्रीटफाइटर और मल्टीस्ट्राडा मिलता है । इस बाइक में कंपनी ने 1158 cc का 4 सिलेंडर लिक्विड कोल्ड इंजन दिया है।  जो की 168 HP की पॉवर और 126 का NM टॉर्क जनरेट करता है।

डुकाटी डायवेल V4 ट्रांसमिशन

डुकाटी डायवेल V4 में कंपनी ने 6 – स्पीड का मैनुअल ट्रांसमिशन ट्यून किया है । यह ट्रांसमिशन बाय डायरेक्शनल क्विक शिफ्टिंग के साथ में आता है । इस के साथ इस बाइक में 3 पॉवर मोड के साथ में 4 राइड मोड भी दिए है , जिस में स्पोर्ट , टूरिंग , अर्बन और वेट मोड मिलता है । इस बाइक के  इंजन में हर 60,000 हजार वॉल्व क्लीयरेंस की जरूरत पड़ती हैं।

डुकाटी डायवेल का एक्सशोरूम प्राइस

Ducati Diavel V4 Launched

डुकाटी कंपनी की लक्जरी बाइक डुकाटी डायवेल V4 की भारत में एक्सशोरूम कीमत 25.91 लाख रूपए रखी है।
इस बाइक की डिलीवरी  मुंबई , पुणे , हैदराबाद , चेन्नई , बेंगलुरु , नई दिल्ली , चंडीगढ़ , कोच्चि , अहमदाबाद और कोलकाता के सभी डुकाटी शोरूम पर जल्द ही की जाएंगी । इटालियन कंपनी डुकाटी ने अपनी कंपनी का ब्रांड एंबेसडर बॉलीवुड के एक्टर रणवीर सिंह को बनाया है।

तमाम खबरों के लिए हमें Facebook पर लाइक करें, Twitter और Kooapp पर फॉलो करें। Vidhan News पर विस्तार से पढ़ें ताजा-तरीन खबरें।

The post Ducati Diavel V4 Launched : डुकाटी डायवेल V4 भारत में लॉन्च, रणवीर सिंह को बनाया ब्रांड एंबेसडर appeared first on Vidhan News.



This post first appeared on Vidhan, please read the originial post: here

Share the post

Ducati Diavel V4 Launched : डुकाटी डायवेल V4 भारत में लॉन्च, रणवीर सिंह को बनाया ब्रांड एंबेसडर

×

Subscribe to Vidhan

Get updates delivered right to your inbox!

Thank you for your subscription

×