Get Even More Visitors To Your Blog, Upgrade To A Business Listing >>

Defence PSU Stocks: 3 दिग्‍गज शेयर, 2024 में कराएंगे तगड़ी कमाई; 1 साल में 145% तक मिला रिटर्न

Defence PSU Stocks: ब्रोकरेज फर्म एंटिक डिफेंस सेक्‍टर पर पॉजिटिव है. भारत इलेक्‍ट्रॉनिक्‍स (BEL), हिंदुस्‍तान एयरोनॉटिक्‍स (HAL) और भारत डायनेमिक्‍स (BDL) में खरीदारी की सलाह दी है. बीते 1 साल में इन स्‍टॉक्‍स में निवेशकों को 145 फीसदी का दमदार रिटर्न मिला है.

Defence PSU Stocks में क्‍यों होगी कमाई?

एंटिक का कहना है कि 2023 डिफेंस स्‍टॉक्‍स के लिए दमदार रहा है. सरकार का जिस तरह सैन्‍य बलों के आधुनिकीकरण और आत्‍म निर्भर भारत पर फोकस है, उसे देखते हुए 2024 में भी डिफेंस सेक्‍टर की परफॉर्मेंस दमदार रह सकती है. डिफेंस सेक्‍टर की कंपनियों के पास न केवल बड़े पैमाने पर घरेलू ऑर्डर हैं, बल्कि उनकी एक्‍सपोर्ट ऑर्डर बुक भी दमदार है. वित्‍त वर्ष 2024 में डिफेंस प्रोडक्‍शन और एक्‍सपोर्ट ऑल टाइम हाई पर पहुंचने का अनुमान है. इसके अलावा FY25 में भी सेक्‍टर की परफॉर्मेंस दमदार रही है.

ब्रोकरेज का कहना है कि डिफेंस एडवाइजरी कमिटी (DAC) ने साल 2023 में 3.5 लाख करोड़ रुपये के प्रोजेक्‍ट्स के लिए AoN (Acceptance of Necessity) की मंजूरी दी है. इसमें सालाना आधार पर 35 फीसदी का इजाफा है. ज्‍यादातर प्रोजेक्‍ट्स के ऑर्डर HAL, BDL, और BEL जैसी Defence PSUs से सोर्स किए जाएंगे. FY24 में डिफेंस प्रोडक्‍शन ऑल टाइम हाई पर पहुंच सकता है. FY23 में डिफेंस प्रोडक्‍शन 1 लाख करोड़ रुपये से ज्‍यादा है. FY24 में सरकार घरेलू प्रोडक्‍शन को बूस्‍ट देकर 1.5 लाख करोड़ रुपये तक पहुंच सकता है. डिफेंस एक्‍सपोर्ट भी जबरदस्‍त तेजी से उछला है. FY24 में डिफेंस एक्‍सपोर्ट में 26 फीसदी की ग्रोथ आ सकती है. भारत अभी 85 देशों को एक्‍सपोर्ट कर रहा है. इसके अलावा डिफेंस कॉरिडोर के जरिए सरकार एक मजबूत डिफेंस इकोसिस्‍टम डेवलप कर रही है.

एंटिक का कहना है कि रक्षा मंत्रालय के नए ऑर्डर के दम पर डिफेंस PSUs को फायदा होगा. मंत्रालय ने बड़े साइज के कई बड़े ऑर्डर जारी किया है. इसका फायदा BEL, HAL और BDL जैसे DPSUs को मिला है. डिफेंस कंपनियों की ऑर्डर बुक दमदार है. आने वाले सालों में इस ऑर्डर के दम पर अच्‍छा खासा रेवेन्‍यू आएगा. BEL का FY24 के लिए ऑर्डर इनफ्लो 20,000 करोड़ के अनुमान ज्‍यादा हो गया. इस साल अभी तक कंपनी की ऑर्डर बुक 27600 करोड़ रुपये हो चुकी है. HAL को 8000 करोड़ के ऑर्डर मिल चुके हैं. ब्रोकरेज का मानना है कि आगे भी कंपनियों के ऑर्डर बुक दमदार बनी रहेगी. मेक इन इंडिया से घरेलू डिमांड के साथ-साथ एक्‍सपोर्ट को भी बूस्‍ट मिलेगा.

(CMP: 12 जनवरी 2024)

(डिस्‍क्‍लेमर: यहां शेयर में निवेश की सलाह ब्रोकरेज हाउस ने दी है. ये dailygyaan के विचार नहीं हैं. निवेश से पहले अपने एडवाइजर से परामर्श कर लें.)



This post first appeared on Dailygyaan, please read the originial post: here

Share the post

Defence PSU Stocks: 3 दिग्‍गज शेयर, 2024 में कराएंगे तगड़ी कमाई; 1 साल में 145% तक मिला रिटर्न

×

Subscribe to Dailygyaan

Get updates delivered right to your inbox!

Thank you for your subscription

×