Get Even More Visitors To Your Blog, Upgrade To A Business Listing >>

पैसे कमाने वाला Apps से मोबाइल से पैसे कैसे कमाए?

पैसे कमाने वाला Apps से मोबाइल से पैसे कैसे कमाए?




ये सवाल की Android Apps Se Mobile Se Paise Kaise Kamaye, अक्सर बहुत से लोगों द्वारा पूछा जाता है। ऐसा शायद इसलिए की एक बेहतरीन जीवनयापन करने के लिए पैसों की सबसे ज्यादा जरुरत होती है। फिर चाहे वो पैसे आप कोई पैसे कमाने वाला एप्प से क्यूँ न कमा रहे हों।

ये सवाल की क्या सच में Online पैसे कमाया जा सकता है, शायद आप में से बहुतों को यकीन न हो। लेकिन आपकी जानकारी के लिए बता दूँ की आज के समय में ऐसे बहुत से लोग हैं जो की बड़ी ही आसानी से अपना कुछ समय देकर Online पैसे कमा रहे हैं वो भी बिना किसी Investment के ही।

इसलिए आज के इस article में हम कुछ ऐसे पैसे कमाने का एप्प के सम्बन्ध में जानेंगे जिनके द्वारा की आप Online पैसे कमा सकते हैं वो भी बस अपने SmartPhone के इस्तमाल से ही। सच मानिये ये बिलकुल ही सही है।

तो क्या आप उत्सुक हैं ऐसे Google Play Store के Apps के बारे में जिनका इस्तमाल कर आसानी से आप अपना Pocket Money निकाल सकते हैं वो भी अपने free समय में।




यदि हैं तब तो आपको और इंतजार करवाना सही नहीं है। तो फिर चलिए मेरे साथ एक ऐसे सफ़र में जहाँ की मैं आप लोगों के साथ कुछ ऐसे Andorid Apps से परिचित करवाऊंगा जिनका इस्तमाल आप अपने लिए कुछ extra money कमाने के लिए आसानी से कर सकते हैं। तो बिना देरी किये चलिए शुरू करते हैं और जानते हैं एंड्राइड मोबाइल से पैसे कैसे कमाए.





Mobile Se Paise Kaise Kamaye (2023)

आप सोच रहे होंगे की क्या सच में Android Apps से पैसे कमाया जा सकता है। यदि ऐसा होता तो क्या सभी लोग इनसे पैसे नहीं कमा रहे होंते।




इसका जवाब है हाँ, इसमें जो सबसे बड़ी समस्या है वो ये की लोगों को इनके विषय में जानकारी ही नहीं है। इसलिए उन्हें ये नहीं पता ही की वो भी अपने घर बैठे ही आसानी से पैसा कमा सकते हैं बस अपने Smartphone और इन्टरनेट का इस्तमाल कर। यहाँ से आप YouTube से पैसे कैसे कमाए पढ़ सकते है।



Online Money Making Apps के फायेदे

वैसे तो इन Online paise kamane wala apps के बहुत से फायेदे हैं। चलिए उनके विषय में जानते हैं।



बहुत ज्यादा संभावनाएं का होना

आप इसमें अपने Minimum effort, कोई भी expense के ही आसानी से पैसे कमा सकते हैं। आप अपने Free/ spare time को बर्बाद न कर fun करते हुए online earning कर सकते हैं।




Flexibility का होना

इसमें आपको किसी एक fixed time में काम करना नहीं होता है जो की आपको एक बड़ा advantage प्रदान करता है। आप जब चाहें और जहाँ चाहें वहां से अपना काम कर सकते हैं। इसमें समय और स्थान की flexibility आपको प्राप्त होती है।

निवेश का न होना

Online पैसे कमाने के लिए आपको इसमें कोई भी प्रारंभिक investment करने की कोई भी जरुरत नहीं होती है। आप बिना investment के ही काम आरम्भ कर सकते हैं।

बहुत ही कम प्रयास करना

इसमें कोई hard and fast rule नहीं होती है जिससे की आप पैसे कमा सकें। बल्कि ऐसे बहुत से alternatives मेह्जुद हैं जिससे की आप अच्छे पैसे कमा सकते हैं बिना ज्यादा effort के ही।

सुरक्षित और सरल होती है

ये बहुत हद तक Safe होती है। वहीँ इसमें money transaction भी simple, automatic होती है। आपके कार्य के आपको तुरंत ही rewards प्राप्त होते हैं वहीँ सभी चीज़ें आपके control में होती है।

Jio Phone से पैसे कैसे कमाए?

Internet पर ऐसे बहुत से पैसे कमाने वाले Apps हैं जो की available हैं Android और IOS platform, जहाँ से की आप आसानी से real money कम कमा सकते हैं, साथ ही rewards भी जैसे की gift cards, free recharges, PayTM cash, इत्यादि। ऐसे बहुत से genuine तरीके हैं जिनका आप इस्तमाल कर सकते हैं पैसे कमाने के लिए।

क्या आप जानना चाहते हैं की कैसे?

तब इसके लिए आपको यह Article “Andorid Apps से मोबाइल से पैसे कैसे कमाए” पूरी तरीके से पढना होगा। तो फिर चलिए आगे बढ़ते हैं।

Apps से Online आप कितना पैसे कमा सकते हैं?

ये बहुत ही आम सवाल है जो की अक्सर लोग पूछते हैं:” इन Android Mobile Apps से online आप कितना कमा सकते हैं?”। इसका आसान सा जवाब है की ये निर्भर करता है की आपमें कोई काम करने की कितनी ability हैं और आप उसे कितने समय में करते हैं।

आपकी daily earning इस बात पर निर्भर करती है की आप उन earning apps में अपना कितना समय व्यतीत करते हैं। एक average देखा जाये तब आप इसमें daily Rs.100 से Rs.200 तक आसानी से सभी money making apps में काम कर कमा सकते हैं।

वहीँ कुछ आपको real cash प्रदान करते हैं PayPalPayTM के जरिये वहीँ कुछ आपको reward प्रदान करते हैं जैसे की Gift cards, mobile recharges इत्यादी।

इसमें आपको कुछ खरीदने की जरुरत नहीं होती है इन earning apps से पैसे कमाने के लिए, ख़ास इसी कारण ही इन्हें free money apps कहा जाता है। वहीँ ये एक बहुत ही बढ़िया source हैं आपके secondary income के तोर पर।

यह Android Apps कहाँ से पैसे लाती हैं और क्यों देती हैं?

अब बहुत लोग सोच रहे होंगे की ये Android Apps कहाँ से इतना पैसे लाती है जिससे की ये users को इतना पैसा दे पाए। इसका जवाब है की कोई भी बिना profit के काम नहीं करता है। ये सत्य है। लेकिन ये भी सत्य है की अगर आप भी अपने profit के साथ किसी दुसरे का भला कर पाए तो इसमें हर्ज ही क्या है। जो की ये Android Apps करती हैं।



पैसे कमाने वाला ऐप्स से मोबाइल से पैसे कैसे कमाए (2023)

चलिए ऐसे कुछ मोबाइल ऐप्स के विषय में जानते हैं जहाँ से की आप आसानी से मोबाइल से पैसे कमा सकते हैं।

1# PayTm

यदि आप Paytm पर नए हैं और आप इससे पैसे कमाना चाहते हैं तब आपको पहले नीचे दिए गए लिंक से एक अकाउंट खोलना होगा। पेटीएम के साथ सुपर फास्ट यूपीआई मनी ट्रांसफर करने में मेरे साथ जुड़ें!

बस नंबर पर ₹1 भेजें और ₹100 तक कैशबैक पाएं। जल्दी! यह ऑफ़र 7 दिनों में समाप्त हो रहा है

इस लिंक का प्रयोग करें:

PayTM Free Money





2# Meesho

Meesho से घर में Online Income करने के लिए एक बहुत ही बढ़िया Android Mobile Application है जिसका नाम है “Meesho”। यह mobile app users को बोलने के पैसे प्रदान करती है।

इस application का असल नाम है “Meesho” और नाम से ही आप इसके पीछे की concept समझ सकते हैं। इसमें भी 2 Lakhs Registered users से भी ज्यादा हैं और इनकी संख्या बढती ही जा रही है।

मेशो कई अच्छे कारणों की वजह से खबरों में था जैसे 2016 में इसे वाई कॉम्बीनेटर सीड प्रोग्राम के लिए चुना गया था और यह गूगल लॉन्चपैड – इंडिया के लिए सॉल्व प्रोग्राम के पहले बैच का भी हिस्सा था। फेसबुक ने इस स्टार्ट अप कंपनी में भी निवेश किया है।

बस एक उत्पाद का चयन करें जिसे आपके व्हाट्सएप और फेसबुक संपर्क पसंद करेंगे और उनके साथ छवियों को साझा करेंगे। साड़ी, कुर्तियां, कपड़े, जूते से लेकर सहायक उपकरण जैसे उत्पादों से लेकर, मीशाओ उत्पादों की एक विशाल विविधता प्रदान करता है।

यह प्लेटफ़ॉर्म आपको बहुत अधिक लाभ देता है, जैसे कि आसान रिटर्न पॉलिसी, उनके सभी उत्पादों के लिए कॉड और इसके शानदार इनबिल्ट इमेज सर्च विकल्प।

वहीं आप इसमें अपने दोस्तों को refer कर भी पैसे कमा सकते हैं।

इस लिंक का प्रयोग करें:

Meesho Free Money






3# Upstox App

Upstox से पैसे कमाने के लिए पहले आपको इसमें Investment करना पड़ता है। पर बिना पैसे इन्वेस्टमेंट के आप इस App में Upstox Refer And Earn Program में हिस्सा लेकर भी लाखों रुपए घर बैठे मोबाइल से कमा सकते हैं।

एक Refer पर आपको लगभग 1000 रूपये मिलते हैं. मतलब आप अपने दोस्त को Upstox एप्प शेयर करते है और वह आपके लिंक से अकाउंट खुलवाता है तो आपको 1000 रुपए Cash मिलता है जिसे आप अपने बैंक अकाउंट में ले सकते है।

यदि आपको रोज 1000 रुपए कमाना है तो आप अभी Upstox एप्प को डाउनलोड करें और अपना अकाउंट खुलवाए। Demat Account खुलवाने के बाद इस App को दोस्तों में शेयर करें।

यहाँ Image में आपको बहुत से अकाउंट के सामने Pending लिखा मिलेगा यानि इन लोगों ने पूरा अकाउंट नहीं खोला है बस Singup किया है। जैसे ही इनका कम्पलीट अकाउंट Open होगा पैसे और कमाई दोनों बढती जाएगी।

अच्छी बात यह है की Upstox Refer And Earn Program की कमाई को सीधे बैंक अकाउंट में ट्रान्सफर कर सकते है। यदि आपको Upstox के बारें में पूरी जानकारी चाहिए तो इस लेख को जरुर पढ़े।

इस लिंक का प्रयोग करें:

Upstox Free Money


4# Groww App

Groww App एक बहुत ही बेहतरीन Investing App है। यह एप्लीकेशन केवल उन्हीं लोगों के लिए नहीं है जिन्हें Investment की अच्छी Knowledge है।

इससे एक अनपढ़ भी पैसे कमा सकता है। आप Groww App से Mutual Fund, Digital Gold और Stocks में निवेश करके पैसे कमा सकते हैं और साथ में ही इस App को अपने दोस्तों के साथ Refer करके भी पैसे कमा सकते हैं। Groww App में आपको एक Refer का 100 रूपये मिलते हैं। बस आपको अकाउंट खोलना होता है। जो बिलकुल फ्री में खुलता है।

ग्रो एप बिल्कुल मुफ्त है, जिसे आप बहुत ही आसानी से गूगल प्ले स्टोर की मदद से डाउनलोड कर सकते हैं और यहां पर आपको अकाउंट मेंटेन करने के लिए कोई भी चार्ज नहीं देना पड़ता है। जिसकी वजह से कई लॉन्ग टर्म इन्वेस्टर्स ग्रो एप का उपयोग करते हैं।

ग्रो एप में Stocks, Mutual funds, Trading, जैसे कामों से बहुत से लोग लाखों रुपए कमा रहे हैं और भारत में स्टॉक्स और म्यूचुअल फंड में निवेश करने के लिए सबसे बढ़िया ऐप ग्रो ऐप है।

इस लिंक का प्रयोग करें:

Groww Free Money




5# Rojdhan App

रोजधन एक बहुत ही अच्छा पैसा कमाने वाला App है। इस App में आपको Signup करने के 25 रूपये मिलते हैं और अगर आप किसी के Referral Code का इस्तेमाल करके इस App तो डाउनलोड करते हैं तो भी 25 रूपये आपको मिलते हैं।

यक़ीन मानिए, इस app के ज़रिए आप आसानी से बहुत ही अच्छा पैसा कमा सकते हैं। Rojdhan App में आप Video देखकर, News पढ़कर, Game खेलकर Coin जमा कर सकते हैं। इस App में 250 Coin की कीमत 1 रूपये की होती है। और जब आपके रोजधन Wallet में 200 रूपये जमा हो जाते हैं तो आप इन्हें अपने Paytm Account में Transfer कर सकते हैं।




6# PhonePe

PhonePe एक बहुत ही बड़ा और safe online money making payment store है भारत में



This post first appeared on My, please read the originial post: here

Share the post

पैसे कमाने वाला Apps से मोबाइल से पैसे कैसे कमाए?

×

Subscribe to My

Get updates delivered right to your inbox!

Thank you for your subscription

×