Get Even More Visitors To Your Blog, Upgrade To A Business Listing >>

Mirzapur News: छिन सकती है स्माइल पिंकी की मुस्कान

अहरौरा। ऑस्कर किरदार स्माइल पिंकी की मुस्कान छिन सकती है। मामला सिर की छत का है। प्रभागीय वनाधिकारी ने क्षेत्रीय वनाधिकारी चुनार की रिपोर्ट पर नोटिस जारी कर कहा है कि स्माइल पिंकी का घर जंगल की जमीन पर अवैध कब्जा करके बनवाया गया है। तीन वर्ष पूर्व जारी नोटिस पर पक्ष न रखने का हवाला देते हुए कहा है कि क्यों न बेदखली का आदेश पारित किया जाए।

प्रभागीय वनाधिकारी अरविंद राज मिश्रा ने 21 सितंबर को 28 कब्जा धारकों को नोटिस भेजकर 26 सितंबर तक जवाब मांगा था। अब समय सीमा समाप्त हो गई है। वन विभाग की इस कार्रवाई से छोटी खोरिया इलाके के लोगों में हड़कंप है। स्माइल पिंकी के परिजन भी वन विभाग की कार्रवाई की जद में है। हालांकि जिस घर पर सवाल खड़ा किया जा रहा है, उसका निर्माण जिला प्रशासन ने ही कराया है। मंगलवार को अवैध कब्जे के आरोपियों ने जिलाधिकारी के यहां गुहार लगाई थी। उनको आश्वासन मिला है। स्माइल पिंकी के पिता राजेंद्र सोनकर ने बताया कि इसी भूमि पर स्माइल पिंकी को प्रशासन की ओर से मिला आवास बना है। सरकारी हैंडपंप भी लगवाया गया है। ढाई दशक से स्माइल पिंकी का परिवार तथा अन्य लोग यहां बसे हैं। अब सभी को उजड़ने का भय सता रहा है।

Source link

The post Mirzapur News: छिन सकती है स्माइल पिंकी की मुस्कान appeared first on Hindi Trends News.

Share the post

Mirzapur News: छिन सकती है स्माइल पिंकी की मुस्कान

×

Subscribe to नारी हठ अनोखी कहानी

Get updates delivered right to your inbox!

Thank you for your subscription

×