Get Even More Visitors To Your Blog, Upgrade To A Business Listing >>

Explainer : रांची में ‘हमर एच-2’ चलाते दिखे MS Dhoni, आखिर ये क्यों है खास

रांची : टीम इंडिया के पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी इन दिनों अपने होम टाउन और झारखंड की राजधानी रांची में परिवार के साथ वक्त गुजार रहे हैं. इस प्रवास के दौरान वे रांची की सड़कों पर अपने कार कलेक्शन में शामिल लग्जरी कारों पर घूमते भी नजर आ रहे हैं. 2023 के जुलाई महीने से अब तक धोनी करीब तीन लग्जरी कारों पर घूमते हुए दिखाई दिए हैं. सबसे पहले वे 1970 रॉल्स रॉयस पर घूमते दिखाई दिए थे. उसके बाद उन्होंने विंटेज कार की सवारी की और अब वे अमेरिकी वाहन निर्माता कंपनी जनरल मोटर्स के स्वामित्व वाली हमर एच-2 पर सफर करते दिखाई दिए हैं. हमर एच2 धोनी की सबसे पसंदिदा गाड़ियों में एक है. अक्सर धोनी इसी से रांची में घूमने निकल जाते हैं. हमर एच-2 की कीमत एक्स-शोरूम में करीब 75 लाख रुपये है और यह दुनिया की सबसे पावरफुल लग्जरी कारों में से एक है. आइए, जानते हैं कि अमेरिकी वाहन निर्माता कंपनी जनरल मोटर की हमर एच2 की खासियत के बारे में…

विंटेज रोल्स रॉयस घूमते हुए देखे गए धोनी

भारतीय टीम के पूर्व कप्तान और चेन्नई सुपर किंग्स के ‘थाला’ महेंद्र सिंह धोनी को हाल ही में रांची की सड़कों पर विंटेज रोल्स रॉयस (1980) चलाते हुए देखा गया. हालांकि, माही के मतवाले जानते हैं कि धोनी को गाड़ियों से कितना प्यार हैं. उनके पास कम से कम 15 हाई-एंड कारें और 70 बाइक हैं. इसी बीच धोनी रांची में विंटेज रोल्स रॉयस चलाते नजर आए हैं. उनका यह वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है.

धोनी के पास कार कलेक्शन

एमएस धोनी के पास 75 लाख रुपये की हमर H2 से लेकर हाल ही में 61 लाख रुपये की KIA EV6 खरीदी तक का कार कलेक्शन हैं. Porsche 911 एमएस धोनी के पास सबसे महंगी कारों के कलेक्शन में से एक है. इसके अलावा उनके पास कई प्रभावशाली कारें मौजूद हैं. वहीं धोनी को बाइको का भी बहुत शौक हैं. आपको बता दें कि धोनी सोशल मीडिया का कम ही इस्तेमाल करते हैं, इसलिए ज्यादातर फैंस को पता नहीं होता है कि मैदान से बाहर उनकी जिन्दगी में क्या हो रहा है. हाल ही में धोनी की बाइक कलेक्शन का वीडियो वायरल हुआ था. उस वीडियो में बाइक कलेक्शन को देखकर लग रहा था कि यह बाइक शोरूम हैं.

बाइक कलेक्शन देख भौंचक रह गए थे वेंकटेश प्रसाद

खास बात यह है कि साल 2007 में भारत को टी-20 विश्वकप, 2011 में क्रिकेट के वनडे विश्वकप और 2013 में चैंपियंस ट्रॉफी दिलाने वाले महेंद्र सिंह धोनी का शौक केवल रांची की सड़कों पर बाइक चलाने भर का ही नहीं है, बल्कि उन्हें बाइकों के कलेक्शन का भी शौक है. उनके पास इतने सारे बाइक्स हैं कि उन्हें देखकर भारत के दिग्गजों के होश उड़ जाते हैं. 17 जुलाई, 2023 को भारत के पूर्व क्रिकेटर वेंकटेश प्रसाद रांची स्थित टीम इंडिया के पूर्व महान कप्तान धोनी के घर पर गए थे. इस यात्रा के दौरान उन्होंने धोनी के घर पर बाइक्स का कलेक्शन देखा, तो उनके होश उड़ गए. बाइक्स को देखकर उन्होंने आश्चर्य व्यक्त किया.

धोनी के पास 50 से अधिक हैं मोटरसाइकिलें

रांची में माही के नाम से विख्यात महेंद्र सिंह धोनी के पास 50 से अधिक बाइक्स हैं, जिनमें हार्ले-डेविडसन फैट बॉय, कावासाकी निंजा H2, डुकाटी 1098, यामाहा RD350 और सुजुकी हायाबुसा शामिल हैं. महेंद्र सिंह धोनी ने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट एंट्री लेने से पहले अपनी पहली Yamaha RX-135 खरीदी थी. आज धोनी के पास Harley Davidson Fat Boy, Ducati 1098, Confederate X132 Hellcat, Ninja ZX 14R और Hayabusa जैसी बाइक्स हैं और उन्हें कई बार उन्हें चलाते हुए देखा गया है. धोनी के पास कई मंहगी बाइक हैं, मगर एक बाइक ज्यादा खास है. इस बाइक का नाम Confederate X132 Hellcat है, जिसकी कीमत लगभग 30 लाख रुपये है. 2.2 लीटर का इसका ताकतवर वी-ट्विन मोटर 132 बीएचपी और 200 एनएम का टॉर्क जेनरेट करता है.

धोनी के पास कितने कार

महेंद्र सिंह धोनी के पास कारों के कलेक्शन की बात करें, तो फेरारी 599 GTO भी धोनी के कारों के जबरदस्त कलेक्शन में एक है. इसकी कीमत लगभग 1.39 करोड़ रुपये है. इसमें पावरफुल V12 इंजन है, जो 661bhp और 620Nm टाॅर्क जेनरेट कर सकता है. Porsche 911 एमएस धोनी के पास सबसे महंगी कारों के कलेक्शन में से एक है. इस सुपरकार की कीमत लगभग 2.50 करोड़ रुपये है. यह कार सिर्फ 4.5 सेकेंड में 0-100 किमी प्रति घंटे की रफ्तार पकड़ लेती है. धोनी इस कार को 2020 में अपने सिग्नेचर कलेक्शन में शामिल किया.

भारत में रॉल्स रॉयस की कीमत

भारत में रॉल्स-रॉयस कार की कीमत सबसे सस्ते मॉडल के लिए 5 करोड़ रुपये से शुरू होती है, जो रैथ है. इसके सबसे महंगे मॉडल फैंटम की कीमत 9.50 करोड़ रुपये से शुरू होती है. भारत में रॉल्स रॉयस के 4 कार मॉडल्स हैं, जिसमें एसयूवी श्रेणी में 1 कार, सिडैन श्रेणी में 1 कार, कन्वर्टिबल श्रेणी में 1 कार, कूपे श्रेणी में 1 कार शामिल हैं. रॉल्स रॉयस के मॉडलों की कीमतों की बात करें, तो भारत के एक्स शोरूम्स में रॉल्स-रॉयस फैंटम की कीमत 9.50 करोड़ रुपये है. इसके अलावा, रॉल्स-रॉयस कलिनन की कीमत 6.95 करोड़ रुपये, रॉल्स-रॉयस रैथ की कीमत 5.00 करोड़ रुपये और रॉल्स-रॉयस डॉन की कीमत 5.92 करोड़ रुपये है.

रॉल्स-रॉयस की सबसे महंगी और सस्ती कार

भारत में रोल्स-रॉयस की सबसे सस्ती कारों में रॉल्स-रॉयस रैथ शामिल है, जिसकी कीमत करीब 5.00 करोड़ एक्स शोरूम में है. इसके अलावा रॉल्स-रॉयस की सबसे महंगी कार रोल्स-रॉयस फैंटम है, जिसकी एक्स शोरूम कीमत करीब 9.50 करोड़ रुपये है. वहीं, रॉल्स-रॉयस की अपडेट मॉडल रॉल्स-रॉयस कलिनन है, जिसे पांच दिसंबर, 2018 को लॉन्च किया गया है. रॉल्स-रॉयस कलिनन की एक्स शोरूम कीमत करीब 6.95 करोड़ रुपये है. बता दें कि रॉल्स-रॉयस की सबसे लोकप्रिय कार रॉल्स-रॉयस फैंटम है, जिसकी एक्स शोरूम में कीमत 9.50 करोड़ रुपये है.

हमर एच2 स्पेसिफिकेशन

हमर एच-2 के स्पेसिफिकेशन की बात करें, तो अमेरिकी वाहन निर्माता कंपनी की इस लग्जरी एसयूवी (स्पोर्ट्स यूटिलिटी व्हीकल्स) में इंजन 3700 सीसी का है. यह पांच किलोमीटर प्रति लीटर की माइलेज के साथ अधिकतम पावर 393 bhp और अधिकतम 563 Nm टॉर्क जेनरेट करती है. यह पेट्रोल-डीजल से चलने वाली गाड़ी है. इसका ट्रांसमिशन ऑटोमेटिक है. इसकी लंबाई करीब 2062 एमएम, चौड़ाई 2012 एमएम और ऊंचाई 3119 एमएम है. इसका कर्ब वेट 3000 किलो है.

हमर एच-2 वैरिएंट और कलर

अब अगर हम धोनी की पसंदीदा कारों में से एक हमर एच-2 के वेरिएंट की बात करें, तो यह 3700सीसी पेट्रोल इंजन ऑटोमैटिक वेरिएंट है. हमर एच-2 के कलर की बात करें, तो इसमें 7 कलर ऑप्शन दिए गए हैं, जिनमें रेड, ब्लैक, व्हाइट, ग्रे, सिल्वर, येलो और डेजर्ट सैंड शामिल हैं.

Explainer : रॉल्स रॉयस से कचरा उठवाकर राजस्थान के इस राजा ने अंग्रेजों से लिया अपमान का बदला, जानें कैसे

हमर एच2 फीचर्स

हमर एच2 में एक ओपन फ्रंट डिफ्रेंशियल दिया गया है. इसके रियर डिफ्रेंशियल पर इलेक्ट्रॉनिक लॉकर का फीचर भी दिया गया है. ट्रांसफर लिवर केस के ‘4 लो पोजिशन’ पर होने के बाद ही काम में आता है. इस गाड़ी में वजन कम रखने और प्रोडक्शन कॉस्ट को भी कम रखने के लिए जनरल मोटर्स ने इसके सेकंड जनरेशन मॉडल में मैकेनिकल ​लॉकिन्ग डिफ्रेंशियल के बजाय बोश कंपनी का ट्रैक्शन कंट्रोल सिस्टम दिया है. इस सिस्टम में व्हील स्पीड सेंसर लगे हैं, जो ये बताते हैं कि आखिर किस व्हील का ट्रैक्शन कम आ रहा है और फिर उस व्हील पर ब्रेक अप्लाय हो जाते हैं.

MS Dhoni: रांची के इस स्कूल में पढ़ती है धोनी की बेटी जीवा, फीस जानकर हो जाएंगे हैरान

2020 में दोबारा वापस लौटी हमर

हमर पिकअप और एसयूवी का एक ब्रांड है. इसे पहली बार 1992 में बिक्री की गई थी, जब एएम जनरल ने एम998 हम्वी का सिविलियन वर्जन बेचना शुरू किया था. हालांकि, इसे 2010 में बंद कर दिया गया. हमर 2020 में जीएमसी के ब्रांड के रूप में दोबारा वापस लौटी. वर्ष 1998 में जनरल मोटर्स (जीएम) ने एएम जनरल से ब्रांड नाम खरीदा और तीन वाहनों की बिक्री की. इसमें हमर एच1, सैनिकों के लिए हम्वी, नए हमर एच2 और हमर एच3 मॉडल शामिल हैं.

Source link

The post Explainer : रांची में ‘हमर एच-2’ चलाते दिखे MS Dhoni, आखिर ये क्यों है खास appeared first on Hindi Trends News.

Share the post

Explainer : रांची में ‘हमर एच-2’ चलाते दिखे MS Dhoni, आखिर ये क्यों है खास

×

Subscribe to नारी हठ अनोखी कहानी

Get updates delivered right to your inbox!

Thank you for your subscription

×