Get Even More Visitors To Your Blog, Upgrade To A Business Listing >>

नई शिक्षा नीति को केन्द्रीय कैबिनेट की मंजूरी ,मुख्य बाते |NEW EDUCATION POLICY PDF IMPORTANT POINTS

NEW EDUCATION POLICY : भारत सरकार द्वारा प्रस्तावित केन्द्रीय सरकार की कैबिनेट की स्वीकृति के बाद 36 साल बाद देश में नई शिक्षा नीति लागू हो गई । इसके द्वारा अब शिक्षा पद्धति में काफी बड़ा बदलाव देखने को मिलेगा आप सभी को बता दें कि कैबिनेट ने नई शिक्षा नीति (New Education Policy 2023) को हरी झंडी दे दी है. 34 साल बाद शिक्षा नीति में बदलाव किया गया है कौन कौन से महत्वपूर्ण जानकारिया है जो हमे जाननी चाहिए

इस पोस्ट में हम कुछ महत्वपूर्ण जानकारियों को समझेंगे और अगर आप नई शिक्षा नीति की PDF FILE डाउनलोड करना चाहते है तो वो हिंदी और अग्रेगी दोनों भाषायो में डाउनलोड भी कर सकते है

नई शिक्षा नीति के अनरूप कक्षाओं का वर्गीकरण :


5 Years Fundamental


1.  Nursery    @4 Years
2.  Jr KG        @5 Years
3.  Sr KG        @6 Years
4.  Std 1st     @7 Years
5.  Std 2nd    @8 Years


3 Years Preparatory


6.  Std 3rd     @9 Years
7.  Std 4th     @10 Years
8.  Std 5th     @11 Years


3 Years Middle


9.  Std 6th     @12 Years
10. Std 7th     @13 Years
11. Std 8th     @14 Years


4 Years Secondary


12. Std 9th     @15 Years
13. Std SSC    @16 Years
14. Std FYJC  @17Years
15. STD SYJC @18 Years

नई शिक्षा नीति 2023 (New Education Policy 2023) की खास बातें :

इसके साथ ही इस नयी शिक्षा नीति में कई ऐसे बदलाव किये गये है अब 10 वी कक्षा की बोर्ड परीक्षा ना कराकर सीधे 12वी क्लास में बोर्ड परीक्षा करायी जाएगी साथ ही अन्य कई नए नियम है जो कि अब इस शिक्षा नीति में लागू की जाएगी आपको मुख्य बाते नीचे बताई गयी है –

  • केवल 12वीं क्‍लास में होगा बोर्डनई शिक्षा नीति के तहत अब 10वीं बोर्ड खत्‍म कर दिया जायेगा और सिर्फ 12वी क्लास में बोर्ड होगा
  • MPhil होगा बंद, कॉलेज की डिग्री अब 4 साल की कर दी जाएगी
  • अब 5वीं तक के छात्रों को मातृ भाषा, स्थानीय भाषा और राष्ट्र भाषा में ही पढ़ाया जाएगा. बाकी विषय चाहे वो अंग्रेजी ही क्यों न हो, एक सब्जेक्ट के तौर पर पढ़ाया जाएगा।
  • पहले 10वी बोर्ड की परीक्षा देना अनिवार्य होता था, जो अब नहीं होगा.
  • 9वींं से 12वींं क्लास तक सेमेस्टर में परीक्षा होगी. स्कूली शिक्षा को 5+3+3+4 फॉर्मूले के तहत पढ़ाया जाएगा।
  • वहीं कॉलेज की डिग्री 3 और 4 साल की होगी. यानि कि ग्रेजुएशन के पहले साल पर सर्टिफिकेट, दूसरे साल पर डिप्‍लोमा, तीसरे साल में डिग्री मिलेगी.।
  • 3 साल की डिग्री उन छात्रों के लिए है जिन्हें हायर एजुकेशन नहीं लेना है. वहीं हायर एजुकेशन करने वाले छात्रों को 4 साल की डिग्री करनी होगी. 4 साल की डिग्री करने वाले स्‍टूडेंट्स एक साल में  MA कर सकेंगे.
  • MA के छात्र अब सीधे PHD कर सकेंगे.
  • स्‍टूडेंट्स बीच में कर सकेंगे दूसरे कोर्स– हायर एजुकेशन में 2035 तक ग्रॉस एनरोलमेंट रेशियो 50 फीसदी हो जाएगा. वहीं नई शिक्षा नीति के तहत कोई छात्र एक कोर्स के बीच में अगर कोई दूसरा कोर्स करना चाहे तो पहले कोर्स से सीमित समय के लिए ब्रेक लेकर वो दूसरा कोर्स कर सकता है.
  • हायर एजुकेशन में भी कई सुधार किए गए हैं.- सुधारों में ग्रेडेड अकेडमिक, ऐडमिनिस्ट्रेटिव और फाइनेंशियल ऑटोनॉमी आदि शामिल हैं. इसके अलावा क्षेत्रीय भाषाओं में ई-कोर्स शुरू किए जाएंगे. वर्चुअल लैब्स विकसित किए जाएंगे. एक नैशनल एजुकेशनल साइंटफिक फोरम (NETF) शुरू किया जाएगा. बता दें कि देश में 45 हजार कॉलेज हैं.
  • सरकारी, निजी, डीम्‍ड सभी संस्‍थानों के लिए होंगे समान नियम।

NEW EDUCATION POLICY PDF

अगर आप सम्पूर्ण नई (NEW) शिक्षा (EDUCATION) नीति (POLICY) को पढना चाहते है तो उसे नीचे दिए गए लिंक से डाउनलोड कर सकते है –

DOWNLOAD ENGLISH PDF FILE OF NEW EDUCATION POLICY 2020CLICK HERE TO DOWNLAOD
नई शिक्षा नीति की PDF FILE हिंदी में डाउनलोड करने के लिएयहाँ पर क्लिक करे

READ MORE ON TECHWITHAP.COM



This post first appeared on My Personal Information, please read the originial post: here

Share the post

नई शिक्षा नीति को केन्द्रीय कैबिनेट की मंजूरी ,मुख्य बाते |NEW EDUCATION POLICY PDF IMPORTANT POINTS

×

Subscribe to My Personal Information

Get updates delivered right to your inbox!

Thank you for your subscription

×