Get Even More Visitors To Your Blog, Upgrade To A Business Listing >>

सिर्फ 5 मिनट में बनवाए फ्री E-PAN CARD | Free Me Pan Card Kaise Banaye

Free me Pan card Kaise Banaye:- पैन कार्ड एक यूनिक पहचान पत्र होता है जो कि फाइनेंशियल ट्रांजैक्शन के लिए जरूरी माना जाता है, पैन कार्ड का पूरा नाम परमानेंट अकाउंट नंबर होता है पैन कार्ड में 10 डिजिट का अल्फान्यूमैरिक नंबर होता है जो इनकम टैक्स डिपार्टमेंट द्वारा जारी किया जाता है, बैंक में खाता खोलने के लिए टैक्सेबल सैलरी पाने के लिए ,संपत्ति खरीदने अथवा बेचने के लिए पैन कार्ड की जरूरत पड़ती है, पैन कार्ड का प्रमुख उपयोग टैक्स भरने के लिए होता है बिना पैन कार्ड के आपको टैक्स में ज्यादा भुगतान भरना पड़ता है

Free Me Pan Card Kaise Banaye

अगर आपके पास Pan Card नहीं है और आपको पैन कार्ड की आवश्यकता पड़ गई है तो इसके लिए आपको परेशान होने की आवश्यकता नहीं है इस पोस्ट में हम जानेंगे की आप 5 मिनट में अपना e-pan card free Me कैसे बनवा सकते हैं

e-pan card बनवाने के लिए आपके पास आधार कार्ड होना चाहिए जो कि मोबाइल नंबर से लिंक हो जिसकी मदद से आप अपना pan card बिल्कुल फ्री में बना सकते हैं इस पोस्ट में सरल और आसान भाषा में Free me pan card kaise banaye इसके बारे में जानकारी दी गई है वैसे तो पैन कार्ड बनने में लगभग 7 से 10 दिन का समय लगता है और Physical pan card आपको डाक विभाग द्वारा प्राप्त होता है

लेकिन अगर आपको अचानक पैन कार्ड की जरूरत पड़ जाती है और आपने pan card नहीं बनवाया है तो आप Income tax department की offical website से कुछ ही मिनटों में अपना e-pan card प्राप्त कर सकते हैं इसके लिए आपको ऑनलाइन प्रक्रिया के द्वारा e-pan card के लिए आवेदन करना होगा

post nameFree Me Pan Card Kaise Banaye?
portalincome tax department
Subject of postHow to Apply Instant E-Pan Card
feeFREE
required documentsAadhar Card (Linked with mobile no)
Official WebsiteClick Here

free pan card बनवाने के लिए आवश्यक दस्तावेज

free pan card पैन कार्ड बनवाने के लिए आपके पास सिर्फ आधार कार्ड और मोबाइल नंबर (जो आधार से लिंक होना चाहिए) की आवश्यकता होती है जिसके द्वारा आप अपना e-pan card free me बनवा सकते है

ALSO READ:

  • नया आधार कार्ड कैसे बनवाये |
  • How to Update Aadhar Card Online? Aadhar Online Update कैसे करे?
  • 10 साल पुराना आधार है तो करवा लें ये काम ! फायदे और नुकसान

free pan card ऑनलाइन आवेदन कैसे करें

अगर आप अपना पैन कार्ड बनवाना चाहते हैं तो नीचे बताए गए steps को Follow करके आप फ्री में अपना e-pan card प्राप्त कर सकते हैं

  • Free Me Pan Card Kaise Banaye  इसके लिए सबसे पहले आपको income tax department की offical website  के होम – पेज पर VISIT करना है
  • होम – पेज पर आने के बाद आपको Quick Links  के section मे आपको Instant E-PAN   का ऑप्शन दिखाई देगा जिस पर आपको क्लिक करना होगा,
  • क्लिक करने के बाद आपके सामने एक नया पेज खुलेगा जो कुछ इस प्रकार का होगा
  • यहां पर आपको Get New e-PAN  का option पर क्लिक करना है ,
  • क्लिक करने के बाद आपके सामने इसका एक नया पेज open होगा जो कुछ इस प्रकार होगा
  • यंहा आपको अपना  12 अंको वाला आधार कार्ड नंबर  ENTER करके CONTINUE  के विकल्प पर क्लिक करना होगा,
  • इसके बाद   आधार कार्ड से लिंक मोबाइल नंबर  पर OTP (ONE TIME PASSWORD)  प्राप्त होगा जिसे दर्ज करके  CONTINUE  के विकल्प पर क्लिक करना होगा,
  • क्लिक करने के बाद आपके सामने इसका एक नया पेज OPEN होगा जिसमे आपके आधार कार्ड में दी गयी जानकारी SHOW होगी
  • इसके बाद आपको submit  के विकल्प पर क्लिक करना होगा
  • SUBMIT करने के बाद आपको एक RECEIPT मिलेगी जिसे आपको SAVE करके रख लेना है

इस तरह आप उपरोक्त सभी स्टेप्स को फॉलो करके आसानी से FREE ME PAN CARD के लिए अप्लाई कर सकते है

How To Check & Download Your Pan Card?

PAN CARD आवेदन करने के बाद आपको अपने  पैन कार्ड  का STATUS CHECK  करने औऱ अपने  PAN CARD  को  डाउनलोड  करने के लिए नीचे बताये गये स्टेप्स  को फॉलो करना होगा –

  • सबसे पहले आपको INCOME TAX DEPARTMENT की OFFICAL WEBSITE पर जाना है
  • होम – पेज पर आने के बाद आपको QuIck Links  का सेक्शन मिलेगा जिसमे आपको Instant E-PAN  के OPTION पर क्लिक करना है ,
  • क्लिक करने के बाद आपके सामने इसका एक नया पेज OPEN होगा
  • अब इस पेज पर आपको Check Status/ Download PAN  के OPTION पर क्लिक करना है ,
  • क्लिक करने के बाद आपके सामने कुछ इस प्रकार का पेज OPEN होगा
  • अब आपको यहां पर आपको अपना  आधार कार्ड नंबर  दर्ज करना है ,
  • इसके बाद आपको  OTP के माध्यम से VERIFY  करना होगा और  सबमिट  के विकल्प पर क्लिक करना है
  • इसके बाद आपको  PAN CARD का स्टेट्स  दिखाई देगा , आपको Download Your Pan Card का ऑप्शन क्लिक करना है ,
  • क्लिक करने के बाद आपके सामने  आपका  PAN CARD SHOW होगा जिसे आपको डाउनलोड कर लेना है
  • इस प्रकार आप आसानी से अपना E-PAN CARD   डाउनलोड कर लेंगे ।

पैन कार्ड के लाभ (Benefits of PAN Card)

पैन कार्ड की आवश्यकता विभिन्न कार्यो के लिए पड़ती है जो कि किसी वित्तीय उद्देश्य के लिए की जाती हो ,pan card के लाभ निम्नलिखित है

  • टैक्स भरने के लिए: किसी व्यक्ति और कंपनियों को टैक्स भरने के लिए अपना पैन नंबर देना आवश्यक होता है। अगर पैन कार्ड नहीं है, तो व्यक्तियों और संस्थाओं को अपनी आय का 30% का टैक्स देना होगा चाहे वो किसी भी टैक्स स्लैब में आते हों, इसलिए टैक्स भरने के लिए पैन नंबर की आवश्यकता होती है।
  • बिज़नेस रजिस्ट्रेशन – कंपनियां, पार्टनरशिप फर्म, हिंदू अविभाजित परिवार या अन्य संस्थाएं को अपने व्यवसायों का रजिस्ट्रेशन कराने के लिए पैन नंबर होना अनिवार्य है।
  • फाइनेंशियल लेनदेन: कोई भी व्यक्ति/कंपनी फाइनेंशियल लेनदेन तभी कर सकती है जब उसके पास pan card हो। किसी भी अचल संपत्ति की बिक्री या खरीद, जिसका मूल्य 5 लाख रु. या उससे अधिक हो, किसी दुपहिया वाहन को छोड़कर किसी भी वाहन की बिक्री या खरीद, किसी भी बैंक में 50,000 रुपये से अधिक की राशि जमा करना, 50,000 रुपये मूल्य या उससे अधिक के  बांड खरीदना, 
  • भारत के बाहर धनराशि निकालना, विदेश यात्रा के लिए किया गया खर्च, अगर ऐसे खर्च 25,000 रु. से अधिक हैं, म्यूचुअल फंड स्कीम खरीदना, बीमा पॉलिसियाँ खरीदना या 50,000 और उससे अधिक मूल्य के शेयर आदि।
  • बैंक खाता खोलने के लिए:  बैंक में खाता खोलने के लिए के केवाईसी (नो योर कस्टमर) नियम के तहत पैन कार्ड अनिवार्य दस्तावेज बन गया है।

FAQ’S RELATED TO FREE ME PAN CARD KAISE BANAYE

Q: PAN CARD की आवश्यकता क्यों पड़ती है ?

ANS:पैन कार्ड की आवश्यकता विभिन्न कार्यो के लिए पड़ती है जो कि किसी वित्तीय उद्देश्य के लिए की जाती हो

Q: FREE ME PAN CARD KAISE BANAYE ?

ANS: अगर आप FREE में पैन कार्ड बनवाना चाहते है तो इसके लिए आप INCOME TAX DEPARTMENT की OFFICIAL WEBSITE के माध्यम से INSTANT E-PAN CARD के लिए आवेदन कर सकते है

Q: क्या FREE INSTANT PAN CARD घर पर प्राप्त किया जा सकता है ?

ANS: INSTANT E-PAN CARD आपको SOFT COPY में मिलती है जिसे आप FREE में बना सकते है लेकिन PHYSICAL PAN CARD के लिए आपको 107 रुपये का भुगतान करना पड़ता है जिसके बाद आपको आपका PAN CARD पोस्ट द्वारा प्राप्त हो जाता है



This post first appeared on My Personal Information, please read the originial post: here

Share the post

सिर्फ 5 मिनट में बनवाए फ्री E-PAN CARD | Free Me Pan Card Kaise Banaye

×

Subscribe to My Personal Information

Get updates delivered right to your inbox!

Thank you for your subscription

×