Get Even More Visitors To Your Blog, Upgrade To A Business Listing >>

Blog Kaise Shuru Kare |ब्लॉग बनाना सीखें कमाएं 10-20 हजार हर महीने

Blog kaise shuru kare आज हम जानने वाले हैं कि आप एक आनलाइन Blog कैसे बना सकते हैं और घर बैठे पैसे कमाना शुरू कर सकते हैं Blogging करके आप आसानी से 15 से 20 हजार रूपए कमा सकते हैं , Blogging करने के लिए आपको किसी विशेष जानकारी की आवश्यकता नही हैं।

Blog एक प्रकार का online address होता है जिस पर आपको ऐसी जानकारिया Share करनी होती है जो किसी अन्य व्यक्ति के लिए सहायक हो अगर आपको Blog क्या है और कैसे आप एक ब्लॉग बनाकर पैसे कमाना शुरू कर सकते हैं तो हमारी पोस्ट Blog Kya Hai, BLOGGING KYA HAI, BLOG के फायदे पढ़कर Blog के बारे में जानकारी प्राप्त कर सकते हैं

अगर आपके पास भी किसी क्षेत्र की जानकारी है या जिस भी क्षेत्र में आपका Intrest हो आप उस Topic पर लोगों को जानकारी देकर Internet से कुछ पैसे कमा सकते हैं, इस पोस्ट को पढ़कर आप आसानी अपना एक Blog शुरू कर सकते हैं।

Blog Kaise Shuru kare Blog बनाना सीखें

Blog बनाने के लिए हम Free और Paid दोनों प्लेटफॉर्म का उपयोग कर सकते हैं

Free विकल्प के रुप में पहला प्लेटफॉर्म Blogger.com है जो कि Google के द्वारा ही उपलब्ध कराया गया है। Blogger पर आप आसानी से और Free में अपना Blog shuru kar sakte hai, Blogger पर आपको .blogspot.com domain मुफ्त में मिल जाता है जिसे आप .com,.in या अपने किसी भी Domain के साथ Connect कर सकते हैं।

इसके साथ ही wordpress.com पर भी हम free. WordPress domain के साथ अपना Blog बना सकते हैं लेकिन custimzation के लिए इसमें free में कुछ ही plugins का use किया जा सकता है

Paid Hosting के माध्यम से आप एक बेहतर और customized Blog तैयार कर सकते हैं Paid Hosting के माध्यम से wordpress बहुत सारे plugins का यूज करके आप professional और high quality BLOG तैयार कर सकते हैं Hosting plateforms पर बने Blog में SEO का प्रयोग बेहतर तरीक़े से करके आप Search Engine से traffic आसानी से प्राप्त कर सकते हैं

Blog Kaise banaye?

Blogger पर Free BLOG कैसे बनाए?

अगर आप ब्लॉगर की सहायता से अपना एक फ्री ब्लॉक बनाना चाहते हैं तो इसके लिए सबसे पहले आपको अपने कंप्यूटर में किसी भी Web ब्राउज़र पर जाकर टाइप करना है www.blogger.com या www.blogspot.com

अगर आपके पास पहले से गूगल का जीमेल अकाउंट है तो आप लॉगिन पर क्लिक करके अपने अकाउंट को लॉग इन कर सकते हैं blog बनाना start कर सकते हैं और अगर आपके पास अपना ईमेल अकाउंट नहीं है तो आप एक नया Email account ,Gmail.com पर जाकर बना लेना है ।

STEP 1: Homepage पर आपको Create Your Blog पर Click कर देना है और अपने Email ID और Password से Login कर लेना है ।

Step 2: Title में आपको अपने blog का Title लिख देना है और Next पर क्लिक करना है

STEP 3: अगले पेज पर आपको अपने BLOG का ADDRESS देना होगा जो कि यूनिक होना चाहिए जैसे blog.google.com या myshravasti.blogspot.com, याद रखें blog address द्वारा ही Internet पर आपका blog दिखाई देगा। “अगर आपका यूनिक नाम किसी के द्वारा पहले से एड्रेस ग्रुप में नहीं लिया गया होगा तो आपको तलाक एड्रेस इज अवेलेबल लिख कर आएगा और अगर सॉरी दिस धुलागढ़ ड्रेस इज नॉट अवेलेबल लिखा रहा है तो ब्लॉक एड्रेस का नाम बदलना होगा ब्लॉक एड्रेस उपलब्ध होने के बाद आपको नेक्स्ट पर क्लिक करना है

STEP 4: अगले STEP में आपको आपका DISPLAY NAME देना है जो कि आपके प्रोफाइल का नाम होगा अपना डिस्प्ले नाम लिखने के बाद फिनिश पर क्लिक कर देना है

बस आपका ब्लॉगर का फ्री ब्लॉग बनकर तैयार हो चुका है एड्रेस फील्ड में आपने जो भी नाम दिया होगा वही आपके ब्लॉक का यूआरएल लिंक होगा जिसके द्वारा आप अपने ब्लॉग को इंटरनेट पर खोलेंगे जैसे www.vlehelp1.blogspot.com यहां पर blogspot.com एक प्रकार ka subdomain होता है जो कि blogger द्वारा Free में blog बनाने की लिए Google द्वारा दिया जाता है।

अब आपको अपने Blog पर जानकारी को लिखकर अपने blog पर पोस्ट करना शुरू कर देना है।

इस प्रकार आप अपना Blog आज ही शुरू कर सकते हैं वर्डप्रेस पर Free BLOG kaise banaye इसके लिए हमारी पोस्ट wordpress पर Blog Kaise banaye पढ़े।

आपको यह जानकारी कैसी लगी नीचे comment Box में जरुर बताएं इस Blog पर हम Blog बनाकर पैसे कैसे कमाएं इसके बारे में जानकारी प्रदान करते हैं अगर आप भी अपना ब्लॉग बनाना चाहते हैं और कोई जानकारी प्राप्त करना चाहते हैं तो comment Box में जरुर बताएं।

Also read: Youtbe Shorts videos से पैसे कमाए 2023 | monetization policy youtube shorts 



This post first appeared on My Personal Information, please read the originial post: here

Share the post

Blog Kaise Shuru Kare |ब्लॉग बनाना सीखें कमाएं 10-20 हजार हर महीने

×

Subscribe to My Personal Information

Get updates delivered right to your inbox!

Thank you for your subscription

×