Get Even More Visitors To Your Blog, Upgrade To A Business Listing >>

How to Make Money with Youtbe Shorts videos 2023 | New youtube shorts monetization policy

How to Make Money with Youtbe Shorts

Youtube Shorts Vidoes बनाकर और 60 सेकंड्स तक के छोटे Videos बनाकर करके Youtbe videos कि तरह ही monetize करके पैसे कमा सकते है इस पोस्ट में हम जानेंगे कि Youtube शॉर्ट्स बनाकर Paise kaise kamaye जा सकते है

यदि आपको भी Tik Tok (banned) app की तरह छोटे-छोटे Video बनाना पसंद करते है, तो आपके पास अब 2023 में YouTube से पैसे कमाने का एक बढ़िया मौका है जिसके साथ आप एक अच्छी इनकम कर सकते है,

आप सभी बहुत सारे shorts वीडियोस instagram,youtubeshorts पर देखते ही रहते होंगे और insta पे reels डालने का शौक है तो आप अब अपने शौक को पूरा करने और साथ में अच्छी income करने का समय आ गया है

क्योंकि YouTube ने हाल ही में अपने Shorts Video Creators के लिए 100 Million Dollars का Shorts Fund लांच किया है। जिसके बारे में आपको पूरी जानकारी इस Article में दी जाएगी।

YouTube, Shorts Video बनाने वाले लोगों के Video को बहुत ही ज्यादा Promote कर रहा है, जिसके कारण आप जैसे Creators के लिए YouTube Shorts की मदद से YouTube पर पैसे कमाने की और अपनी Audience बढ़ाने की संभावनाएं बहुत ही ज्यादा हैं।

Youtube Shorts क्या है

Tiktok के बैन होने के बाद से Instagram ने reels feature लांच किया था जो लोगो को काफी पसंद आया और काफी लोकप्रिय App बन गया

Youtube ने भी इसी Trend को फालो करते हुए अपने सब्सक्राइबर और content creators के लिए youtube shorts को लांच किया था जो अभी तक बीटा वर्शन में थी

YouTube के द्वारा लांच किया गया, यह नया फीचर आपको छोटे और लंबे (अधिकतम 60 Seconds) Video बनाने की सुविधा देता है। जिसे आप अपने YouTube Channel पर Upload कर सकते हैं।

Youtube Short आमतौर पर 60 सेकंड अथवा इससे कम समय के लिए चलने वाली Clips है। जिसमें आप Music bhi add kar skte hai और यह पूरी तरह से टिक टॉक से Similar है।

अगर इसे बिल्कुल आसान शब्दों में समझें, तो यह YouTube के द्वारा दिया गया एक ऐसा फीचर है, जिसकी मदद से आप 60 सेकंड अथवा उससे कम समय वाले Video बना सकते हैं।

This post, How to Make Money with Youtbe Shorts  will help to understand the Youtube Shorts.

Youtube Shorts Fund क्या है?

जैसा कि लोगों के द्वारा Shorts Video में काफी ज्यादा रुचि को देखते हुए YouTube ने भी अपने users के लिए Shorts Video बनाने का नया फीचर्स लांच किया था।

इसलिए अधिक से अधिक लोगों द्वारा Shorts Video बनाने को प्रेरित करने के लिए YouTube Shorts fund के नाम से YouTube ने 100 million dollars का Shorts Fund भी लांच किया है।

YouTube अपने Video Creators को Shorts Fund में चयनित करने के लिए उनके Channel पर Audience Engagement और Subscription को देखते हुए सभी Shorts Creators को आवश्यकतानुसार Short bonus देगा।

लेकिन YouTube Shorts से पैसे कमाने के लिए, आपको YouTube के terms and conditions को follow करना पड़ेगा, जो एक सामान्य Channel को adsence से monetize करने के लिए आवश्यक होता है।

अपने YouTube Shorts Channel को Monetize कैसे करें?

अगर आपने सिर्फ Shorts Video बनाने के लिए कोई YouTube Channel बनाया है। तो फिर उसे मोनेटाइज करने के लिए आपको YouTube की monetization policy, community guidelines, copyright policy आदि को follow करना पड़ेगा।

और जिस प्रकार से सामान्य Channel को Monetize करवाने के लिए आवश्यक जरूरतें पूरी करनी पड़ती है, आपको उन्हें भी पूरा करना पड़ेगा;

  1. सबसे पहले तो आपके Shorts Channel पर कम से कम 4000 घंटे का watch time पूरा होना चाहिए।
  2. आपके Shorts Channel पर Upload किया गया Video कहीं से copy/paste नहीं किया गया होना चाहिए। हमारा तात्पर्य है कि वह Video मूल रूप से आपका होना चाहिए।
  3. आपके साथ video में किसी भी third party के Logo अथवा watermark नहीं होना चाहिए। अन्यथा आप shorts fund के लिए अमान्य माने जाएंगे।
  4. आपके Shorts Channel पर कम से कम 1000 Subscribers पूरे होने चाहिए।
  5. आपके shorts channel पर किसी प्रकार का कॉपीराइट स्ट्राइक नहीं होना चाहिए।
  6. Shorts Creator मतलब आपकी Age कम से कम 13 वर्ष या उससे अधिक होनी चाहिए।
  7. आपके YouTube Channel पर पिछले 180 दिनों के दौरान कम से कम एक Short Video अवश्य published हुआ होना चाहिए।

Adsence account के लिए apply कैसे करे *my next post *Bookmark US*.

Read More: Free Blog Website Banakar Paise Kaise Kamaye, Blog बनाकर पैसे कैसे कमाएं? पूरी जानकारी Blogging Tips 2023



This post first appeared on My Personal Information, please read the originial post: here

Share the post

How to Make Money with Youtbe Shorts videos 2023 | New youtube shorts monetization policy

×

Subscribe to My Personal Information

Get updates delivered right to your inbox!

Thank you for your subscription

×