Get Even More Visitors To Your Blog, Upgrade To A Business Listing >>

Kyun Geere Adani Ke Share Share Market News 2023

Kyun Geere Adani Ke Share

देखिए यहां वाद-विवाद का सिलसिला जारी है जिस तरह से हिडन वर्ग की रिपोर्ट आई है उसके बाद लगातार यह दूसरा दिन है जहां अदानी ग्रुप के शेरों में बिकवाली नजर आ रही है इसमें अदानी ग्रुप जो हिडन वर्ग का आरोप लगा है उसके तहत ग्रुप के शेयर बढ़ाने चढ़ाने के लिए परिवार का पैसा विदेशी रूट से यहां पर निवेश किया गया है साथ ही दूसरा आरोप है शेयरों को चढ़ाने के लिए ऑपरेटर का इस्तेमाल इन्होंने किया है यही नहीं पैसा गलत ढंग से बाहर भेजा गया है

और कारोबार को बड़ा चढ़ा कर दिखाया गया है यह तीन बड़े मुद्दे या आरोप आप कह सकते हैं हिडन बर्ग की रिपोर्ट जो जो इन्होंने निकाली है उसके जरिए इन्होंने कम्युनिकेट किया है इसके जवाब में अदानी ग्रुप ने क्या कहा है मैं आपको विस्तार से बताता हूं

अदानी ग्रुप के सभी शेर अपने उच्चतम अस्तर से लगभग आधे हो चुके हैं जिसमें अडानी इंटरप्राइजेज ने 4190 रुपए का हाई बनाकर अब 2761 रुपए पर आज बंद हुआ आज के दिन 627 रुपए गिरकर बंद हुआ और बात करें दूसरे शेयर वीडियो की जिसका नाम है अदानी ट्रांसमिशन अपने उच्चतम स्तर पर लगभग आधा हो चुका है उच्चतम स्तर 4236 रुपए से गिर कर 2014 रहा आज के दिन बड़ी गिरावट रही ₹503 गिरकर बंद हुआ ऐसे ही अडानी के सभी शेयर में काफी गिरावट रही

अडानी का हिडन वर्ग की रिपोर्ट पर जवाब???अदानी का जो रिस्पांस है यह जो रिपोर्ट है वह आधारहीन और साथ ही गलत नियत से बनाई गई है जो एफपीओ आज से शुरू हुआ है एंकर बुक के लिए इनका एफपीओ खुला था 20000 करोड़ के लिए अडानी इंटरप्राइजेज का इस एफपीओ में अड़ंगा लगाने का यहां पर क्लियर कट मोटिव है से जिससे हिडन बर्ग की रिपोर्ट ने भारतीय बाजार को बुरी तरह प्रभावित किया अमेरिका और भारतीय कानून के मुताबिक इस कार्रवाई पर विचार होना चाहिए ऐसा कहना है अदानी ग्रुप का Register on Zerodha to Start Investing in Share Market

Also Read On Our Blog : शेयर बाजार की आज की गिरावट



This post first appeared on My Personal Information, please read the originial post: here

Share the post

Kyun Geere Adani Ke Share Share Market News 2023

×

Subscribe to My Personal Information

Get updates delivered right to your inbox!

Thank you for your subscription

×