Get Even More Visitors To Your Blog, Upgrade To A Business Listing >>

11 लाख से ज्यादा किसानों के लोन का ब्याज माफ होगा, डिफॉल्टर किसानों के लिए कृषक ब्याज माफी योजना शुरू

देश के किसानों को आर्थिक रूप से मजबूत बनाने के लिए केंद्र सरकार और राज्य की सरकारें पीएम किसान सम्मान, किसान फसल बीमा जैसी कई कल्याणकारी योजनाएं चला रही है. अब राज्य सरकार ने किसानों के कर्ज के बकाया ब्याज माफ करने के लिए मुख्यमंत्री कृषक ब्याज माफी योजना 2023 (MP Farmers Loan Interest Waiver Scheme 2023) की शुरुआत कर दी है. इस योजना का लाभ मध्य प्रदेश के 11 लाख से ज्यादा किसानों को मिलने वाला है. योजना का लाभ पहुंचाने के लिए 14 मई 2023 से आवेदन प्रक्रिया शुरू हो चुकी है.

मध्य प्रदेश सरकार ने कर्ज का ब्याज भुगतान नहीं कर पाने वाले किसानों को राहत देते हुए ब्याज माफ करने की घोषणा की है. बैंकों की ओर से डिफॉल्टर घोषित हुए (Madhya Pradesh Defaulter farmers) किसानों के कर्ज का ब्याज सरकार खुद भरेगी. मध्य प्रदेश में 11,19000 किसानों के कर्ज का ब्याज माफ किया जाएगा. इसके लिए मध्य प्रदेश सरकार संबंधित बैंकों को बकाया ब्याज राशि 2,123 करोड़ रुपये का भुगतान करेगी.

मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने बैंकों की ओर से डिफॉल्टर घोषित किए गए किसानों को राहत देने के लिए मुख्यमंत्री कृषक ब्याज माफी योजना-2023′ का शुभारंभ किया है. बैंकों और समितियों की ओर से डिफॉल्टर घोषित होने से किसानों को खाद और बीज आदि नहीं मिल पा रहा है, जिससे बड़ी संख्या में किसान परेशान हैं.

मध्यप्रदेश के सागर में जनसभा के दौरान सीएम शिवराज सिंह चौहान ने योजना का प्रतीकात्मक आवेदन फार्म भरा. उन्होंने कहा कि जो किसान फसल लोन डिफॉल्टर हो गए हैं और खाद-बीज नहीं उठा पा रहे हैं उनके कर्ज का ब्याज माफ किया जाएगा. हमने किसानों को वचन दिया था और अब हम उनके सिर से कर्ज के ब्याज के बोझ को उतार रहे हैं. इसलिए ‘मुख्यमंत्री कृषक ब्याज माफी योजना-2023’ का शुभारंभ किया गया है.

2 लाख रुपये तक की रकम माफ होगी
मध्य प्रदेश सरकार की मुख्यमंत्री कृषक ब्याज माफी योजना-2023 के जरिए जिला सहकारी केंद्रीय बैंकों से संबद्ध प्राथमिक कृषि शाखा सहकारी समितियों से जुड़े किसान जिन पर 31 मार्च 2023 तक मूलधन एवं ब्याज सहित कुल 2 लाख रुपये देना बाकी हैं और जो डिफाल्टर घोषित किए गए हैं, उन्हें लाभ पहुंचाया जाएगा. ऐसे किसानों को संबंधित समितियों, बैंकों पर योजना के लाभ के लिए आवेदन करना होगा.

मुख्यमंत्री कृषक ब्याज माफी योजना-2023 के मुख्य बिंदु

  1. मुख्यमंत्री कृषक ब्याज माफी योजना-2023 के लिए आवेदन 14 मई से शुरू हो चुके हैं.
  2. किसान योजना के तहत आवेदन को संबंधित समिति या बैंक में फॉर्म भरकर आवेदन कर सकते हैं.
  3. किसानों के आवेदनों की जांच के बाद 26 मई से किसानों को डिफॉल्ट फ्री होने का प्रमाणपत्र जारी किया जाएगा.
  4. मुख्यमंत्री कृषक ब्याज माफी योजना-2023 का लाभ लेने के लिए आवेदन की अंतिम तिथि 30 नवंबर 2023 है.

The post 11 लाख से ज्यादा किसानों के लोन का ब्याज माफ होगा, डिफॉल्टर किसानों के लिए कृषक ब्याज माफी योजना शुरू appeared first on DailyNewsWall.



This post first appeared on All Your News Destination, please read the originial post: here

Share the post

11 लाख से ज्यादा किसानों के लोन का ब्याज माफ होगा, डिफॉल्टर किसानों के लिए कृषक ब्याज माफी योजना शुरू

×

Subscribe to All Your News Destination

Get updates delivered right to your inbox!

Thank you for your subscription

×