Get Even More Visitors To Your Blog, Upgrade To A Business Listing >>

Sukanya Yojana: सुकन्या निवेशक खाता फ्रीज होने से बचाएं, डेडलाइन खत्म होने से पहले जमा करें ये डॉक्यूमेंट

बेटियों के बेहतर भविष्य के लिए शुरू की गई सुकन्या समृद्धि योजना (Sukanya Yojana) के निवेशकों को खाते में लेनदेन जारी रखने के लिए आधार दस्तावेज जमा कर खाते को उससे लिंक कराना अनिवार्य है. वित्त मंत्रालय ने वित्तीय निगरानी और खाताधारकों की सुरक्षा के लिए सुकन्या के निवेशकों को अपने खाते से आधार और पैन लिंक करना जरूरी कर दिया है. इसके लिए डेडलाइन भी घोषित की गई है, डेडलाइन से पहले लिंक नहीं कराने पर सुकन्या खाता फ्रीज हो सकता है.

सुकन्या समृद्धि योजना पर ब्याज दर
केंद्र सरकार ने स्मॉल सेविंग स्कीम्स और सभी डाकघर बचत योजनाओं पर जून क्वार्टर के लिए ब्याज दरों को रिवाइज कर दिया है. संशोधन के बाद सुकन्या सुकन्या समृद्धि योजना पर ब्याज दर बढ़कर 8 फीसदी हो गई है, जो पहले 7.6 फीसदी थी. वित्त मंत्रालय ने 31 मार्च 2023 को सर्कुलर जारी कर सभी सुकन्या निवेशकों समेत सभी छोटी बचत योजनाओं के निवेशकों को योजना का खाता आधार से लिंक करना जरूरी (Aadhaar link with Sukanya) कर दिया है.

सुकन्या खाते से आधार लिंक करने की समयसीमा
वित्त मंत्रालय के सर्कुलर के अनुसार यदि सुकन्या समृद्धि योजना (Sukanya Aadhaar Linking Process) के निवेशक ने 31 मार्च 2023 से पहले खाता खोला है और लेखा कार्यालय में अपना आधार नंबर जमा नहीं किया है, तो वह 1 अप्रैल 2023 से छह महीने के भीतर आधार को संबंधित कार्यालय में जमा कर दें. इसके अलावा पोस्ट ऑफिस या बैंक जहां सुकन्या समृद्धि योजना का खाता खोला गया है वहां भी आधार जमाकर खाते को लिंक कराया जा सकता है. आधार जमा करने की अंतिम तिथि 30 सितंबर 2023 है. सुकन्या खाताधारक आधार के साथ पैन भी जमा कर सकते हैं.

ऐसे निवेशकों के लिए 30 जून से पहले लिंक करना होगा
जो सुकन्या योजना के निवेशक 30 सितंबर से पहले खाते की रकम निकालने जा रहे हैं या उनका खाता मेच्योर हो रहा है, ऐसे खाताधारकों को 30 जून से पहले आधार को अपने सुकन्या खाते से लिंक कराना होगा. क्योंकि, वित्त मंत्रालय ने आधार-पैन को लिंक करने की डेडलाइन और बैंक खाता को आधार से लिंक करने की डेडलाइन 30 जून 2023 घोषित की है. ऐसे में यदि बैंक खाता तय डेडलाइन से पहले आधार से लिंक नहीं हुआ तो सुकन्या का मेच्योरिटी अमाउंट निवेशक के बैंक खाते में ट्रांसफर होना या खाते से पैसा निकालना मुश्किल हो सकता है. इस समस्या से बचने के लिए 30 जून से पहले ही खाते को आधार से लिंक करना ठीक रहेगा.

सुकन्या खाता आधार से लिंक नहीं हुआ तो क्या होगा?
वित्त मंत्रालय के अनुसार अगर सुकन्या समृद्धि योजना के खाते से दी गई समयसीमा के भीतर आधार नंबर लिंक नहीं कराया जाता है तो खाता फ्रीज हो जाएगा. ऐसे में निवेशक को कई परेशानियों का सामना करना पड़ सकता है. सुकन्या खाताधारक के खाते में देय ब्याज की रकम जमा नहीं की जाएगी. वहीं, सुकन्या खातधारक भी किस्त जमा नहीं कर पाएगा. जबकि, सुकन्या समृद्धि योजना के मेच्योर होने पर रकम खाताधारक के बताए बैंक अकाउंट में ट्रांसफर नहीं की जाएगी.

The post Sukanya Yojana: सुकन्या निवेशक खाता फ्रीज होने से बचाएं, डेडलाइन खत्म होने से पहले जमा करें ये डॉक्यूमेंट appeared first on DailyNewsWall.



This post first appeared on All Your News Destination, please read the originial post: here

Share the post

Sukanya Yojana: सुकन्या निवेशक खाता फ्रीज होने से बचाएं, डेडलाइन खत्म होने से पहले जमा करें ये डॉक्यूमेंट

×

Subscribe to All Your News Destination

Get updates delivered right to your inbox!

Thank you for your subscription

×