Get Even More Visitors To Your Blog, Upgrade To A Business Listing >>

Post Office: बैंक की तरह ही डाकघर में मिलती हैं कई सुविधाएं, जानिए कितना देना होता है शुल्क

अगर आप भारतीय डाकघर में बचत खाता या निवेश के लिए किसी स्कीम में पैसा लगाते है. तो उससे जुड़ी कुछ जरूर जानकारी आपको पता होनी चाहिए. पोस्ट ऑफिस स्कीम्स सुरक्षित निवेश और गारंटीड रिटर्न का जरिया है. इसमें हर आयु/आय वर्ग के लोग बचत और निवेश के लिए उपलब्ध योजनाओं में निवेश कर सकते हैं.

आप पोस्ट ऑफिस के साथ सेविंग्स अकाउंट भी खुलवा सकते हैं. इस पर आपको बिल्कुल बैंक अकाउंट जैसी सुविधाएं ही मिलती हैं. इस अकाउंट को कोई भी शख्स खुलवा सकता है. इसमें पैसे डिपॉजिट करने की कोई लिमिट नहीं है और इस अकाउंट में मिलने वाले ब्याज पर आपको 10,000 रुपये तक पर टैक्स छूट भी दी जाती है . इसी के साथ आपको अकाउंट पर आपको 4 फीसदी सालाना इंटरेस्ट भी मिलता है. किसी भी बैंक अकाउंट की तुलना में पोस्ट ऑफिस सेविंग्स अकाउंट की सुविधाओं पर आपको कहीं कम चार्ज देना होता है.

सेवा पर लगने वाला शुल्क
किसी भी बैंक अकाउंट की तरह आपको पोस्ट ऑफिस सेविंग्स अकाउंट (Post Office Saving Account) पर आपको कई तरह की सुविधाएं मिलती है. लेकिन बैंक की तरह पोस्ट ऑफिस भी आपसे इन सुविधाओं के लिए चार्ज लगाता है. अक्सर पोस्ट ऑफिस में खाते का उपयोग लोग तरह-तरह की योजनाओं में निवेश करने के लिए करते है. इसमें सुनिश्चित गारंटीड रिटर्न मिलता है.

हम आपको पोस्ट ऑफिस के सेविंग अकाउंट और स्कीम्स से जुड़ी अन्य सेवाएं और शुल्क के बारे में जानकारी देने जा रहे है.

  1. आपके पोस्ट ऑफिस सेविंग्स अकाउंट में मिनिमम 500 रुपये होने चाहिए. अगर अमाउंट इससे कम जाता है और वित्तवर्ष खत्म होते-होते ये इस लिमिट से नीचे ही रहता है तो 50 रुपये मेंटेनेंस फीस काट लिया जाएगा. अगर आपके अकाउंट में बिल्कुल भी पैसे नहीं हैं तो ये अपने आप कैंसल हो जाएगा.
  2. डुप्लीकेट पासबुक जारी करवाने के लिए आपको 50 रुपये देने होते हैं.
  3. अकाउंट स्टेटमेंट या डिपॉजिट रसीद जारी कराने के लिए 20-20 रुपये देने होते हैं.
  4. सर्टिफिकेट खोने, खराब होने की दिशा में पासबुक जारी करवाने पर हर रजिस्ट्रेशन पर 10 रुपये देने होते हैं.
  5. अकाउंट ट्रांसफर कराने पर और अकाउंट प्लेज कराने पर 100-100 रुपये लगते हैं.
  6. नॉमिनी का नाम बदलवाने या कैंसल कराने के 50 रुपये लगते हैं.
  7. चेक के दुरुपयोग पर आपको 100 रुपये चार्ज देना होता है.
  8. एक साल में आप चेक बुक के 10 लीफ बिना किसी चार्ज के इस्तेमाल कर सकते हैं, और उसके बाद हर लीफ पर 2 रुपये का चार्ज लगता है.

पोस्ट ऑफिस अकाउंट पर क्या सुविधाएं मिलती हैं?
आप अपने अकाउंट से जुड़ी सुविधाओं का फायदा उठा सकें, उनका पूरी तरह से इस्तेमाल कर सकें, इसके लिए आपको इसपर कई तरह की अतिरिक्त सुविधाएं भी मिलती हैं.

  • चेकबुक
  • एटीएम कार्ड
  • ईबैंकिंग/मोबाइल बैंकिंग
  • आधार लिंकिंग
  • अटल पेंशन योजना
  • प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना
  • प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना

The post Post Office: बैंक की तरह ही डाकघर में मिलती हैं कई सुविधाएं, जानिए कितना देना होता है शुल्क appeared first on DailyNewsWall.



This post first appeared on All Your News Destination, please read the originial post: here

Share the post

Post Office: बैंक की तरह ही डाकघर में मिलती हैं कई सुविधाएं, जानिए कितना देना होता है शुल्क

×

Subscribe to All Your News Destination

Get updates delivered right to your inbox!

Thank you for your subscription

×