Get Even More Visitors To Your Blog, Upgrade To A Business Listing >>

DA Hike News: 4% महंगाई भत्ते को मंजूरी! केंद्रीय कर्मचारियों के खाते में जल्द क्रेडिट होंगे एक लाख रूपए

लंबे इंतजार के बाद केंद्रीय कर्मचारियों को एक बहुत बड़ी खुशखबरी मिली है. अब से केंद्र सरकार द्वारा महंगाई भत्ते में बढ़ोतरी की जाएगी. सरकार महंगाई भत्ते (DA Hike News) को हरी झंडी दिखाने जा रही है. मोदी कैबिनेट में महंगाई भत्ते में 4% तक की बढ़ोतरी को मंजूरी दी जानी है. यह नई बढ़ोतरी सरकारी कर्मचारियों को मार्च की सैलरी में दी जाएगी.

केंद्रीय कर्मचारी के लिए बहुत बड़ी खुशखबरी

केंद्र सरकार ने केंद्रीय कर्मचारियों के लिए Dearness Allowance में 4% तक की बढ़ोतरी के लिए हरी झंडी दे दी है. March सैलरी में इसका भुगतान भी कर दिया जाएगा. शुक्रवार शाम कैबिनेट में एक बैठक की गई थी. केंद्र सरकार द्वारा महंगाई भत्ते को 38% से बढ़ाकर 42% तक कर दिया गया है. CPI-IW के आंकड़ों के हिसाब से 2022 दिसंबर में महंगाई भत्ता में 4.23% तक का इजाफा हुआ था. इसे राउंड फिगर 4 % में केंद्रीय कर्मचारियों को दिया जाता है.

महंगाई भत्ता 4% हुआ मंजूर

शुक्रवार यानी कि 17 मार्च को मोदी सरकार ने कैबिनेट की स्पेशल मीटिंग बुलाई थी. इस मीटिंग में महंगाई भत्ते को मंजूरी दी गई है. जनवरी 2023 से महंगाई भत्ते में बढ़ोतरी लागू मानी जाएगी. क्योंकि पिछले 6 महीने यानी जुलाई से लेकर दिसंबर के बीच उपभोक्ता मूल्य सूचकांक के लिए महंगाई का आंकड़ा 4.4 फ़ीसदी बढ़ा था. इसीलिए इसमें 4 फ़ीसदी तक इजाफा हुआ है. जनवरी से पहले केवल 38 फ़ीसदी महंगाई भत्ते का भुगतान होता था. लेकिन अब इस भुगतान को बढ़ाकर 42 फ़ीसदी कर दिया गया है. अगला Dearness Allowance Hike जुलाई में होगा.

7th Pay Commission के तहत बढ़ा DA

केंद्र कर्मचारियों को मिलने वाला महंगाई भत्ता सातवें वेतन योजना की सिफारिशों के तहत दिया जाता है. श्रम मंत्रालय का हिस्सा ब्यूरो उपभोक्ता मूल्य सूचकांक के आधार पर ही कैलकुलेशन करता है कि महंगाई किस अनुपात में बढ़ रही है और इसी अनुपात में कर्मचारियों को महंगाई भत्ता दिया जाता है. इस महंगाई भत्ते को हर 6 महीने में रिवाइज किया जाता है. अभी 4% की बढ़ोतरी वाला नया महंगाई भत्ता जनवरी 2023 से लागू होगा. इससे पहले पिछले साल जुलाई में भी 4% महंगाई भत्ता बढ़ाया गया था.

2 महीने का DA एरियर का होगा भुगतान

जनवरी 2023 से कर्मचारियों के लिए महंगाई भत्ते को 4% तक बढ़ा दिया गया था. मतलब कर्मचारियों की सैलरी मे DA का पैसा जल्दी से दिया जाएगा इस स्थिति में सरकार 2 महीने का एरियर भी कर्मचारियों को देगी. अलग अलग से बैंड पर डीए एरियर अलग हो सकता है. लेकिन अगर हम केवल लेवल 3 के पर बैंड बन की बेसिक सैलरी 18000 कैलकुलेशन करते हैं तो महीने में कुल ₹720 ज्यादा दिए जाएंगे. ऐसी स्थिति में कर्मचारियों को मार्च के महीने में जनवरी और फरवरी का एरियर ₹1440 भी दिया जाएगा.

45% तक पहुंच सकता है DA

January 2023 के लिए CPI-IW index के number 28 February को जारी किए गए थे. इस इंडेक्स में 0.5 की तेजी आई है और इंडेक्स का नंबर 132.8 पर पहुंच गया है. जुलाई 2023 में महंगाई भत्ते को फिर से Revise किया जाएगा. यानी जनवरी से जून 2023 के लिए महंगाई भत्ते में होने वाला इजाफे भी अब साफ होना शुरू हो गया है. केंद्रीय कर्मचारी और पेंशनर्स के लिए आने वाली जुलाई में स्कोर लगभग 1% तक बढ़ सकता है. जनवरी 2023 के लिए महंगाई भत्ता 42.37% रह गया था. इसके अनुसार उनका महंगाई भत्ता 42% होता है. आने वाली जुलाई में अब नंबर्स में 1% तक की तेजी आई है. मतलब अब यह भत्ता 43.08 प्रतिशत पर पहुंच गया है. अभी 5 महीने के इंडेक्स नंबर आने बाकी हैं. इसके बाद ही दिए और डीआर कितना बढ़ा है यह तय किया जाएगा.

The post DA Hike News: 4% महंगाई भत्ते को मंजूरी! केंद्रीय कर्मचारियों के खाते में जल्द क्रेडिट होंगे एक लाख रूपए appeared first on DailyNewsWall.



This post first appeared on All Your News Destination, please read the originial post: here

Share the post

DA Hike News: 4% महंगाई भत्ते को मंजूरी! केंद्रीय कर्मचारियों के खाते में जल्द क्रेडिट होंगे एक लाख रूपए

×

Subscribe to All Your News Destination

Get updates delivered right to your inbox!

Thank you for your subscription

×