Get Even More Visitors To Your Blog, Upgrade To A Business Listing >>

Kam CIBIL Score Pe Loan Kese le: कम सिबिल स्कोर पे लोन लेने के तरीक़े

Kam CIBIL Score Pe Loan Kese le: हमारे प्रिय दोस्तों, आज का विषय उन लोगों के लिए काफी महत्वपूर्ण है जिनका सिबिल स्कोर काफी कम है. जिसके कारण वे पर्सनल लोन प्राप्त नहीं कर सकते है‌। तो आज हम आपकी इस दुविधा को दूर करने के लिए इस लेख के माध्यम से प्रस्तुत हुए है. आज हम आपको इससे संबंधित पूर्ण विस्तृत जानकारी इसी लेख में प्रदान करेंगे ताकि आप कम सिविल स्कोर पर भी पर्सनल लोन प्राप्त कर सकें तथा उस लोन का आप अपनी आवश्यकता अनुसार उपयोग कर सकें। फ्री सिबिल स्कोर चेक पर्सनल लोन एक असुरक्षित लोन है जिसका प्रयोग आप अपनी किसी अपात स्थिति या फिर कोई अन्य उद्देश्य के लिए इस धन का प्रयोग अपने अनुसार कर सकते हैं। यह लोन स्वीकृति आय स्तर, सिबिल स्कोर आदि जैसे फैक्टर्स पर आधारित है। अगर आप इससे संबंधित और जानकारी हासिल करना चाहते हैं तो हमारे साथ इस लेख के अंत तक बने रहे और हमारे इस लेख को ध्यान पूर्वक पूरा पढ़ें।

CIBIL Score

अब हम यहां पर हम यह समझने का प्रयास करेंगे कि सिविल का अर्थ क्या होता है. इससे यह अभिप्राय है क्रेडिट इन्फॉर्मेशन ब्यूरो लिमिटेड से है। यह व्यक्ति के क्रेडिट स्कोर की गणना करने के लिए भारतीय रिजर्व बैंक के द्वारा अधिकृत एक प्रकार की एजेंसी है। इस प्रकार से सिबिल स्कोर किसी व्यक्ति की साख को दर्शाने का कार्य करता है। किसी भी व्यक्ति का सिबिल स्कोर मुख्य रूप से 4 फैक्टर्स पर निर्भर करता है. जिसमें प्रथम है भुगतान इतिहास सेकंड है क्रेडिट एक्स्पोज़र तीसरा कारक है और क्रेडिट का आखिरी प्रकार लोन की अवधि है।

उच्च क्रेडिट स्कोर वाले व्यक्ति को कम क्रेडिट सिबिल स्कोर वाले व्यक्ति की तुलना में आसानी से ऋण प्राप्त हो जाता हैं जैसा कि हम सभी इस बारे में जानते भी हैं। एक वैध सिबिल स्कोर 300 से 900 के बीच में होता है। 750 या अधिक सिविल स्कोर को काफी अच्छा माना जाता है परंतु 550 या उससे कम सिबिल स्कोर होने पर पर्सनल लोन प्राप्त करने के लिए आवेदन कर्ता को कई प्रकार के चुनौतियों का सामना करना पड़ता है।

वित्तीय संस्थान ऐसे व्यक्तियों के लिए व्यक्तिगत ऋण पर ब्याज दर संभावित रूप से बढ़ा देते हैं या फिर उन्हें लोन प्रोवाइड नहीं कराते हैं। परंतु आप लोग निराश ना हो। खराब क्रेडिट स्कोर के साथ भी पर्सनल लोन प्राप्त करना चुनौतीपूर्ण हो सकता है लेकिन असंभव बिल्कुल भी नहीं है आप क्रेडिट स्कोर कम होने के बावजूद भी पर्सनल लोन प्राप्त कर सकते हैं।

कम सिबिल स्कोर के साथ लोन

अब हम यहां पर एक बहुत ही महत्वपूर्ण बिंदु पर प्रकाश डालने का प्रयत्न करेंगे जैसे कि हमने ऊपर चर्चा की कि खराब सिबिल स्कोर होने पर अक्सर वित्तीय संस्थान लोन प्रोवाइड नहीं कराते परंतु इसके अलावा भी हम आपके साथ कुछ ऐसे तरीके साझा करेंगे जिसकी मदद से आप आसानी पूर्वक लोन प्राप्त करने में समर्थ हो सकेंगे तो चलिए आइए समझते हैं-

जैसा कि इस बात से हम सभी जागरूक है कि कोरोना काल के अंदर कई लोगों को आर्थिक संकट का सामना करना पड़ा ऐसे में कई लोगों ने इस संकट से निपटने के लिए लोन प्राप्त करने के लिए वित्तीय संस्थानों की ओर अपना रुख किया। अगर आप भी लोन प्राप्त करने की योजना बना रहे लेकिन आपका सिबिल स्कोर/ क्रेडिट स्कोर खराब होने के कारण आप लोन प्राप्त नहीं कर पा रहे तो घबराइए मत हम इसी लेख में आपकी इस शंका को दूर किए देते हैं –

वर्तमान आय के आधार पर

ज्यादातर लोन प्रदान कराने वाले वित्तीय संस्थान आपके सिविल स्कोर के साथ साथ आपके वर्तमान वेतन या इनकम अन्य बातों पर भी विचार विमर्श करते हैं. यदि आपका क्रेडिट स्कोर कम है तो आप अपने वेतन या सालाना बोनस या अन्य इनकम स्रोत में बढ़ोतरी के प्रमाण के साथ बैंक में यह स्टेटमेंट दे सकते हैं। जिससे यह सिद्ध हो जाएगा कि आप समय पर लोन चुकाने के लिए आर्थिक रूप से सक्षम है।

ज्वाइंट लोन

हम यहां पर दूसरे तरीके पर बात करेंगे जो कि है जॉइंट लोन अगर आपका सिविल स्कोर खराब है जिसे कारण आप लोन प्राप्त कर पाने में असमर्थ हैं तो आप ज्वाइंट लोन के माध्यम से लोन प्राप्त कर सकते हैं।

गोल्ड लोन

गोल्ड लोन एक ऐसा तरीका है जो आपको बिना सिविल स्कोर को चेक किया लोन की प्राप्ति करा सकता है यह प्रकार का सिक्योर्ड लोन है। इसमें आप अपने सोने के जेवर को जमानत के तौर पर रख सकते हैं तथा इसकी सबसे महत्वपूर्ण बात यह है कि इसमें आपको किसी प्रकार की कोई कागजी कार्रवाई ना के बराबर करनी होती है। इसमें आपको सोने की वर्तमान कीमत का 75 फ़ीसदी तक लोन प्राप्त हो सकता है।

CIBIL स्कोर कैसे चेक करें

आप लोग देखेंगे कि कई बार ऐसा होता है कि बैंक की कुछ गलतियों से भी सिबिल स्कोर खराब हो जाता है. इसके लिए आवश्यक है कि आप हर 6 महीने में अपना सिबिल स्कोर चेक कराते रहे। आप जब इसी प्रकार की धोखाधड़ी का शिकार होते हैं तभी आपका सिबिल स्कोर खराब या कम होता है. इसे ठीक कराने के लिए आप अपने बैंक से संपर्क करें।

The post Kam CIBIL Score Pe Loan Kese le: कम सिबिल स्कोर पे लोन लेने के तरीक़े appeared first on DailyNewsWall.



This post first appeared on All Your News Destination, please read the originial post: here

Share the post

Kam CIBIL Score Pe Loan Kese le: कम सिबिल स्कोर पे लोन लेने के तरीक़े

×

Subscribe to All Your News Destination

Get updates delivered right to your inbox!

Thank you for your subscription

×