Get Even More Visitors To Your Blog, Upgrade To A Business Listing >>

E Shram Card से मिलते हैं कई लाभ, करोड़ों लोग करा चुके हैं रजिस्ट्रेशन, ये है प्रोसेस

केंद्र सरकार देश के कामगारों के लिए कई तरह की वेलफेयर स्कीम चलाती है. सरकार गरीब तबके को आर्थिक रूप से सक्षम बनाने की कोशिश में जुटी है और इसके लिए वह ई-श्रम कार्ड (E-Shram Card) योजना चला रही है. इस योजना के तहत असंगठित क्षेत्र से जुड़े श्रमिक अपना रजिस्ट्रेशन करवा सकते हैं. इसके भारत सरकार (Government of India) ने ई-श्रम पोर्टल बनाया है. दिसंबर 2022 में इस पोर्टल पर रजिस्टर करने वाले कुल श्रमिकों की संख्या 28 करोड़ के पार चली गई थी.

जरूरी है आधार

ई- श्रम पोर्टल पर रजिस्ट्रेशन कराने के बाद श्रमिकों को सरकार की योजनाओं का लाभ मिलता है. पोर्टल पर रजिस्ट्रेशन कराने के लिए श्रमिकों के पास आधार कार्ड (Aadhaar card) होना जरूरी है. इसके अलावा एक्टिव मोबाइल नंबर से आधार लिंक होना चाहिए. इसके अलावा बैंक अकाउंट भी जरूरी है. अगर जिनके पास आधार लिंक मोबाइल नंबर नहीं है, तो वह निकटतम सीएससी (CSC) केंद्र से संपर्क कर सकते हैं. बॉयोमैट्रिक माध्यम से रजिस्ट्रेशन करवा सकते हैं. आपका मोबाइल नंबर भी यहीं पर आधार में अपडेट हो जाएगा.

सरकार दे रही है इंश्योरेंस

फिलहाल ई-श्रम पोर्टल पर रजिस्टर्ड श्रमिकों को सरकार दो लाख रुपये का एक्सीडेंटल इंश्योरेंस दे रही है. ई-श्रम पोर्टल से जुड़ने वाले श्रमिकों को प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना (PMSBY) के तहत 2 लाख रुपये तक का बीमा लाभ मिलता है. इसमें बीमा के लिए प्रीमियम देने की जरूरत नहीं पड़ती है. अगर किसी श्रमिक की दुर्घटना में मृत्यु हो जाती है या कोई पूर्ण रूप से दिव्यांग हो जाते हैं, तो दो लाख रुपये की बीमा राशि मिलती है. अगर कोई कामगार आंशिक रूप से दिव्यांग हो जाता है, तो उसे एक लाख रुपये का बीमा मिलता है. 

कौन नहीं करा सकता रजिस्ट्रेशन

केंद्रीय श्रम एवं रोजगार मंत्रालय ने इसके जरिए असंगठित क्षेत्र के 38 करोड़ श्रमिकों को जोड़ने का लक्ष्य रखा है. अगर कोई सरकार की पेंशन स्कीम का लाभ ले रहा है, तो वो व्यक्ति ई-श्रम कार्ड योजना से नहीं जुड़ सकता. वहीं पीएम किसान योजना के लाभार्थी भी ई-श्रम स्कीम के के तहत पैसा नहीं ले सकते हैं. कोई भी कामगार जो असंगठित है और 16-59 वर्ष के आयु वर्ग का है, तो वो इस स्कीम तहत खुद को रजिस्टर कर सकता है. 

ई-श्रम कार्ड के लिए ऐसे करें ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन

सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं.
फिर रजिस्ट्रेशन के लिए लिंक पेज के एकदम साइड में मौजूद होगा.

फिर ‘ई-श्रम पर रजिस्ट्रेशन’ पर क्लिक करें.
इसके बाद आपको आधार लिंक्ड मोबाइल नंबर डालना होगा और कैप्चा दर्ज करना होगा.
फिर Send OTP पर क्लिक करें.

इसके बाद OTP दर्ज करें और फिर ई-श्रम के लिए रजिस्ट्रेशन फॉर्म खुल जाएगा.
फिर आपको अपनी व्यक्तिगत, शैक्षिक और बैंक डिटेल दर्ज करनी होंगी.
फिर आपका जिस्ट्रेशन पूरा हो जाएगा.

The post E Shram Card से मिलते हैं कई लाभ, करोड़ों लोग करा चुके हैं रजिस्ट्रेशन, ये है प्रोसेस appeared first on DailyNewsWall.



This post first appeared on All Your News Destination, please read the originial post: here

Share the post

E Shram Card से मिलते हैं कई लाभ, करोड़ों लोग करा चुके हैं रजिस्ट्रेशन, ये है प्रोसेस

×

Subscribe to All Your News Destination

Get updates delivered right to your inbox!

Thank you for your subscription

×