Get Even More Visitors To Your Blog, Upgrade To A Business Listing >>

Car Insurance: अपनी ड्रीम कार के लिए कैसे चुनें इंश्योरेंस पॉलिसी, किन बातों का रखें ध्यान, जानिए

भारत जैसे विकासशील देश में कई परिवारों का एक सपना होता है अपने लिए एक कार खरीदना. जो परिवार / लोग एक कार खरीद लेते हैं अब उनके लिए एक कार इंश्योरेंस पॉलिसी भी लेना भी उतना ही जरूरी माना जाता है. इसी का फायदा इंश्योरेंस कंपनी उठाती है. इंश्योरेंस कंपनियां भारत में आज कई तरह की विशेष सुविधा देने वाली कार बीमा योजना कार मालिकों के सामने पेश करती है. जिससे कार मालिकों में कौन सी कार बीमा पॉलिसी चुने और कौन सी न चुने असमंजस की स्थिति बन जाती है. पर आप चिंतित मत होइए हम आपको कुछ ऐसे तरीके बताने वाले हैं. जिससे आप सही कार इंश्योरेंस पॉलिसी चुन सकते हैं.

दो तरह के कार इंश्योरेंस

भारत में दो तरह के कार इंश्योरेंस पॉलिसी की सुविधा दी जाती है. इसमें पहला आता है थर्ड पार्टी इंश्योरेंस और दूसरा आता है कम्प्रेहैन्सिव इंश्योरेंस. पहली पॉलिसी थर्ड पार्टी इंश्योरेंस आसान भाषा में समझे तो किसी तरह के एक्सीडेंट होने पर आपके द्वारा किए गए दूसरे की प्रॉपर्टी को नुकसान और चोट को कवर किया जाता है. दूसरी कम्प्रेहैन्सिव इंश्योरेंस जिसमें जिसमें थर्ड पार्टी बीमा के साथ आपके भी नुकसान को कवर कर भी लिया जाता है. अगर आप कम पैसे प्रीमियम पर खर्च करना चाहते हैं तो आपको थर्ड पार्टी इंश्योरेंस लेना सही होगा. वहीं अगर आप प्रीमियम पर अधिक पैसे देकर थर्ड पार्टी और खुद को सुरक्षित रखने के लिए और देनदारियों को कम रखने के लिए कम्प्रेहैन्सिव इंश्योरेंस अच्छा विकल्प होगा.

कौन से राइडर लें

कार इंश्योरेंस पॉलिसी के प्रकार समझने के बाद आपको इस बात पर ध्यान देना चाहिए कि मार्केट में कई तरह की कार इंश्योरेंस कंपनियां हैं जो कई तरह के अलग-अलग कार इंश्योरेंस बेच रही है. आप तो उन सभी कंपनियों की कार इंश्योरेंस पॉलिसी की तुलना कीजिए. आपको उन कार इंश्योरेंस पॉलिसी की तुलना इस तरह करनी है आपको बीमा राशि, प्रीमियम राशि, पॉलिसी में सुविधा जो दी जा रही है और जो नहीं दी जा रही है, दुर्घटना होने पर दावा की प्रक्रिया, इंश्योरेंस की कटौती की राशि, इसके अलावा इंश्योरेंस का और अधिक फायदा उठाने के लिए क्या ऐड ऑन कर सकते हैं. यहां पर ऐड ऑन का मतलब है वे सुविधा जो हमारे सामान्य कार पॉलिसी में नहीं है उसको हम कैसे अतिरिक्त भुगतान करके खरीद सकते हैं. इसकी जानकारी और तुलना कर लें.

अंत में बात आती है कि कार इंश्योरेंस क्लेम या निपटान की. कार इंश्योरेंस लेने के समय इस बात पर पूरा ध्यान दे कि वह इंश्योरेंस कंपनी अब तक कितने सफल कार इंश्योरेंस पॉलिसी का निपटान कर चुकी है. कंपनी के क्लेम सेटलमेंट अनुपात को देखें. उनकी निपटान प्रक्रिया कितनी सरल और तेज है. कार मालिक एक बात ध्यान दे कि कार इंश्योरेंस खरीदते समय कंपनी को किसी भी तरह की गलत जानकारी ना दें. दरअसल कई बार प्रीमियम के अमाउंट कम कराने के चक्कर में कार मालिक अपनी उम्र और अपनी ड्राइविंग गलत बता देते हैं. जिसका खामियाजा बीमा रद्द होने के रूप में भुगतना पड़ता है. जरूरी बात कार मालिकों के लिए कि किसी भी पॉलिसी को खरीदने से पहले उससे संबंधित सभी टर्म और कंडीशन को बहुत ही ध्यान पूर्वक पढ़ना चाहिए.

The post Car Insurance: अपनी ड्रीम कार के लिए कैसे चुनें इंश्योरेंस पॉलिसी, किन बातों का रखें ध्यान, जानिए appeared first on DailyNewsWall.



This post first appeared on All Your News Destination, please read the originial post: here

Share the post

Car Insurance: अपनी ड्रीम कार के लिए कैसे चुनें इंश्योरेंस पॉलिसी, किन बातों का रखें ध्यान, जानिए

×

Subscribe to All Your News Destination

Get updates delivered right to your inbox!

Thank you for your subscription

×