Get Even More Visitors To Your Blog, Upgrade To A Business Listing >>

Nepal Plane Crash: हादसे से पहले एयरहोस्टेस ने शूट किया था ये वीडियो, पिता ने फ्लाइट पर जाने से किया था मना

Nepal Plane Crash: नेपाल विमान दुर्घटना से कुछ मिनट पहले एक एयर होस्टेस ने फ्लाइट के अंदर टिकटॉक वीडियो बनाया था। यति एयरलाइंस की एयर होस्टेस का ये वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। एयर होस्टेस की पहचान 24 साल की ओशिन अले मागर के रूप में हुई है। बता दें कि ओशिन अले उन चार केबिन क्रू सदस्यों में से एक थे, जिनकी विमान हादसे (Nepal Plane Crash) में रविवार को मौत हो गई थी।

ओशिन अले नेपाल की लोकप्रिय टिकटॉक स्टार थी। सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो में ओशिन एक बॉलीवुड गाने पर हल्के मूड में डांस करती दिख रही हैं। हादसे के बाद ट्विटर यूजर्स ने उनके निधन पर शोक व्यक्त किया है। एक यूजर ने लिखा, “ईश्वर उनकी आत्मा को शांति दे। यह बेहद दुर्भाग्यपूर्ण है।”

एयर होस्टेस के पिता बोले- उसे काम पर जाने से मना किया था

बताया जा रहा है कि एयर होस्टेस का परिवार घर में माघे संक्रांति पर्व मनाने की तैयारी कर रहा था तभी उन्हें विमान दुर्घटना (Nepal Plane Crash) की खबर मिली। ओशिन के पिता मोहन अले मागर ने एक न्यूज एजेंसी से बात करते हुए कहा कि मकर संक्रांति होने के कारण उन्होंने बेटी को काम पर जाने से मना किया था, लेकिन ओशिन ने कहा था कि वो दो फ्लाइट की ड्यूटी पूरी कर जल्द घर लौट आएगी।

दो साल से येति एयरलाइंस के साथ जुड़ी थी ओशिन

ओशिन यति एयरलाइंस के साथ दो साल से काम कर रही थी। मूल रूप से चितवन के माडी की रहने वाली ओशिन नौकरी शुरू करने के बाद से काठमांडू में रह रही थी। उसने छह महीने पहले अपने माता-पिता को काठमांडु आकर रहने को कहा था।

ओशिन की दो बहनें और एक भाई है। वह चार भाई-बहनों में सबसे बड़ी बेटी है। उसका भाई अभी चार साल का है। वह अपने भाई और बहनों को शिक्षा के लिए काठमांडू ले गई थी। ओशिन की दो साल पहले पोखरा में शादी हुई थी और उनके पति फिलहाल यूके में हैं।

The post Nepal Plane Crash: हादसे से पहले एयरहोस्टेस ने शूट किया था ये वीडियो, पिता ने फ्लाइट पर जाने से किया था मना appeared first on DailyNewsWall.



This post first appeared on All Your News Destination, please read the originial post: here

Share the post

Nepal Plane Crash: हादसे से पहले एयरहोस्टेस ने शूट किया था ये वीडियो, पिता ने फ्लाइट पर जाने से किया था मना

×

Subscribe to All Your News Destination

Get updates delivered right to your inbox!

Thank you for your subscription

×