Get Even More Visitors To Your Blog, Upgrade To A Business Listing >>

Bareilly airport | BEK airport ki jankari

 Bareilly airport | BEK JAANKARI 

आज इस लेख में हम (Bareilly airport )सर्विस के बारे में बात कर रहे हैं हम बात कर रहे हैं बरेली एयरपोर्ट के बारे में बरेली में पहले से एक हवाई स्टेशन है जिसे त्रिशूल (Bareilly airport)  का कहते हैं यह इज्जत नगर बरेली में है पीर घोड़ा के पास यह एयरपोर्ट बनाया है यह अहमदनगर मुंडिया से पीलीभीत रोड पर बनाया गया है

बरेली में यह हवाई अड्डा भारतीय राज्य यूपी के बरेली में इसका icao कोड है viby और iata कोड है

Bareilly airport | BEK JAANKARI 


    बरेली हवाई अड्डे का उद्घाटन कब हुआ(Bareilly airport) 

    यह बात काफी समय से सुनने में आ रही थी कि 2014 से पहले लेकिन काफी समय के बाद इसको 2019, 10 मार्च को चालू किया गया सबसे जो  फ्लाइट उडी थी वह दिल्ली तक थी लेकिन समय के साथ-साथ देश के हर कोने में उड़ने लगे जैसे दिल्ली बेंगलुरु मुंबई लखनऊ उड़ाने होने लगी है सबसे ज्यादा ट्राफिक 'कुमाऊं गेटवे उत्तराखंड' का ट्राफिक है

    Read more

    बरेली एयरपोर्ट किसने बनवायाBareilly airport 


    बरेली एयरपोर्ट के प्रबंधक राजीव है बरेली से उड़ने वाली फ्लाइट से डॉक्टर, बिजनेसमैन जो  आते जाते रहते हैं जिससे बहुत सी समस्या दूर हो गई एयरलाइंस ने काफी अपनी रूचि ली इंडिगो, एयरलाइंस ही अभी फिलहाल आगे हैं 

    कोई और कंपनी नहीं आएगी हो सकता है थोड़े दिन बाद इंटरनेशनल हो जाए अब उड़ाने प्रतिदिन हो रही है इसका किराया जैसे दिल्ली से बरेली तक 3000 तक का है


    रेडिसन होटल बरेली एयरपोर्ट पर ठहरने के लिए आपका कितना खर्च आता है(Bareilly airport)


    रेडिसन होटल में रुकने के लिए हर दिन के हिसाब से रेट अलग-अलग हो सकते हैं रेडिसन होटल पीलीभीत रोड पर एयरपोर्ट से बाईपास  मैन हाईवे से थोड़ा पहले है  यह 2010 के से करीब से तैयार हुआ है जब एयरपोर्ट का उद्घाटन हुआ उससे पहले रेडिसन होटल भी तैयार हो गया इसकी दूरी 6.2 मील दूर है


    बरेली एयरपोर्ट लाउंज एक्सेस क्या है सुविधा(Bareilly airport)


    इसकी सुविधा हर जगह तो नहीं होती है लेकिन यह हर एयरपोर्ट पर मिलेगी क्योंकि फ्लाइट में बैठने से पहले दो-तीन घंटे तक कुछ प्रतिक्रियाओं से गुजरना पड़ता है यह नेशनल का इंटरनेशनल दोनों पर ही सुविधा मिल जाती है

    हमें कुछ समय हमें बिताना पड़ता है जहां कुछ चार्ज देने होते हैं लेकिन इंदिरा गांधी इंटरनेशनल एयरपोर्ट दिल्ली में फ्री सर्विस रहती है 


    बरेली में एयरपोर्ट्स में इसकी के लिए कुछ समय बिता सकते हैं फ्लाइट की टाइमिंग देख सकते हैं टेलीविजन बगैरा देख सकते हैं इसमें जाने के लिए हमें हर घंटे 2 घंटे के ₹1500 देने होते हैं यह रेट ऊपर नीचे हो सकते हैं


    क्रेडिट कार्ड से free lounge access करें बरेली एयरपोर्ट

     सबसे पहले आपको यह पता करना होगा कि आपके पास कौन सा कार्ड उपलब्ध है क्योंकि हर airport अलग-अलग कंपनी के लाउंज होते हैं और जैसे एचडीएफसी बैंक डिनर है या डिनर क्लब कार्ड यह इसके

    इनके एप पर चेक करना होता है कि कौन से कार्ड कौन सी कंपनी की लाउंज उपलब्ध हैं 


    कौन से कार्ड से एंट्री लेने पर कार्ड से एंट्री लेने पर आपको ₹2 कटते हैं वोटिंग पास के बगैर एयरपोर्ट में एंट्री नहीं ले सकते जिस का टिकट होगा वही एंट्री ले सकता है यह थी बरेली एयरपोर्ट से जुड़ी जानकारी धन्यवाद



    Faq

    Q1.बरेली में कौन सा एयरपोर्ट है 

    त्रिशूल एयरपोर्ट 

    Q2.बरेली में हवाई अड्डे का उद्घाटन कब हुआ था 

    10 मार्च 2019 को



    This post first appeared on Hindigoods, please read the originial post: here

    Share the post

    Bareilly airport | BEK airport ki jankari

    ×

    Subscribe to Hindigoods

    Get updates delivered right to your inbox!

    Thank you for your subscription

    ×