Get Even More Visitors To Your Blog, Upgrade To A Business Listing >>

एक पति की दर्द भरी शायरी - हंसी का खजाना

टीचर (संजू से)- तुम बड़े होकर क्या बनोगे?
संजू- मेम मै बड़ा होकर सी ए बनुंगा
सभी महानगरों मे मेरा बिजनेस चलेगा,
हमेशा हवाई यात्रा करूँगा
हमेशा 5 स्टार होटल मे ठहरूँगा,
हमेशा 10 नौकर मेरे आसपास रहेंगे,
मेरे पास सबसे महंगी कार होगी,
टीचर- बस संजू बस, बच्चों आप सब को
इतना लम्बा जवाब देने की आवश्यकता नही है,
सिर्फ एक लाइन मे जवाब देना
अच्छा पिंकी तुम बताओ तुम बड़ी होकर क्या बनोगी?
पिंकी- संजू की पत्नी।😮😮
😛😛😛

हंसी का खजाना : एक दुखी पति की दर्द भरी शायरी

एक दिन एक लड़का एक लड़की के साथ बैठा था,
दूसरे दिन दूसरी लड़की के साथ दिखा,
तीसरे दिन किसी तीसरी लड़की के साथ था,
चौथे दिन चौथी लड़की साथ थी,
मोरल- लड़कियाँ बदल जाती हैं,
पर लड़के नहीं बदलते।😛😛
😯😯😯

Hansi Ka Khazana

एक लड़के की नई-नई शादी हुई,
एक दिन उसकी सास उससे मिलने उसके घर आई,
लड़के ने सास की खूब सेवा की,
शाम को जब लड़का खाना खाने बैठा तो
बीवी से बोला- आज खाना सासू माँ ने बनाया है क्या?
लड़की- हाँ आपको कैसे पता चला?
लड़का (गुस्से में)- पहले खाने में काले बाल निकलते थे,
आज सफेद निकल रहे हैं।😣😣
😎😎😎

👉 👉 जोक्स: अगर आप मेरी शादी में शामिल होना चाहते हैं तो ज़रूर पढ़ें
बीवी नई साड़ी लेकर आयी,
बीवी- जानू कहीं मत जाना मैं
अभी नई साड़ी पहन कर आती हूँ,
पति- ठीक है जल्दी आना,
कुछ देर बाद
पत्नी- देखो मैं कैसी लग रही हूँ,
पति- वाह बहुत सुंदर, किस करने का मन कर रहा है,
पत्नी- हाँ, जब दुकानदार से पूछी थी तो
वो भी यही बोला था।😇😇
😃😃😃

Ek Pati Ki Dard Bhari Shayari : Hansi Ka Khazana

एक पति की दर्द भरी शायरी
अर्ज किया है
वो जहर देकर मारते तो
दुनिया की नजर में आ जाते,
वो जहर देकर मारते तो
दुनिया की नजर में आ जाते
अंदाजे कत्ल तो देखो
हमसे शादी ही कर ली।😋😋
😊😊😊

👉 👉 Lips Facts: होंठों से जानें किसी महिला का चरित्र
एक आदमी की पत्नी नाराज होकर अपने मायके चली गयी,
वो आदमी रोज उसको फोन करता,
एक दिन सास बोली- हमारी बेटी तुमसे नाराज है
वो नहीं आएगी वापस, फिर रोज-रोज फोन क्यों करते हो?
आदमी बोला- सुनकर अच्छा लगता है।😶😶
😗😗😗

Mast Chutkule

पत्नी बीमार पति को डाक्टर के पास ले गयी
डाक्टर ने कहा इनको अच्छा खाना दो
हमेशा खुश रखो घर की कोई भी प्राब्लम
इनसे डिसकस ना करो
फालतू की फरमाइशें करके इनकी चिंताये मत बढ़ाओ
तो ये छह महीने में ठीक हो जायेंगे
रास्ते में पति ने पत्नी से पूछा क्या कहा डाक्टर ने?
पत्नी बोली डाक्टर ने जवाब दे दिया है।😫😫
😭😭😭

👉 👉 दिल के जज़्बात लव शायरी
पत्नी ने डॉक्टर से कहा- डॉक्टर साहब,
मेरे पति नींद में बड़बड़ाते हैं
डॉक्टर- इसका कोई इलाज नहीं हैं
पत्नी- कम से कम ऐसी कोई दवा तो उनको दीजिए
जिससे उनका बड़बड़ाना साफ सुन सकूँ।😩😩
😱😱😱

Hansi Ke Chutkule

👉👉 एक कुंवारी कन्या की दुख भरी कहानी 😛
👉👉 वीडियो: देसी छोटू इंग्लिश मेम
👉👉 लड़कियों से जुड़ी रोचक जानकारियां

पत्नी काम करते वक्त अपने पति से
पत्नी- ओफ्फो क्या करते हो दूर हट जाओ
पति- एक किस दो न
पत्नी- हे भगवान कितने बेशर्म हो
दिखाई नहीं देता तुम्हें बगल में ही हमारा बेटा पप्पू खेल
रहा है वो देखेगा तो क्या सोचेगा
पति- अरे क्या सोचेगा जल्दी से एक किस दो मैं चला
जाऊँगा
थोड़ी देर में पप्पू बोलते हुए अपने दादा की तरफ भाग
रहा था कि रुकों अभी मैं दादा जी को बोल के आता
हूँ कि तुम मेरी मम्मी से गन्दी-गन्दी बातें कर रहे हो।😷😷
😌😌😌


This post first appeared on Blog, please read the originial post: here

Share the post

एक पति की दर्द भरी शायरी - हंसी का खजाना

×

Subscribe to Blog

Get updates delivered right to your inbox!

Thank you for your subscription

×