Get Even More Visitors To Your Blog, Upgrade To A Business Listing >>

शॉर्ट वीडियो से पैसे कमाने के सबसे आसान तरीके | shorte video se paise kaise kamaye in hindi

नमस्ते दोस्तों, आप सभी का फिर से एक और नए आर्टिकल में स्वागत है । इस आर्टिकल में हम बात करने वाले हैं कि हम किस प्रकार शॉर्ट वीडियो से पैसे कैसे कमाए |

शॉर्ट वीडियो बनाकर आप कम समय में ज्यादा पैसा कमा सकते हैं और इसको बनाने में भी ज्यादा मेहनत नहीं करनी पड़ती है । अगर आप भी शॉर्ट वीडियो बनाकर पैसा कमाना चाहते हैं, तो इस आर्टिकल को शुरू से लगा कर अंत तक जरूर पढ़ें इस आर्टिकल में हम आपको बताने वाले हैं कि शॉर्ट वीडियो से पैसे कैसे कमाए ( Short Video Se Paise Kaise Kamaye Hindi )

आज से पाँच, छै वर्ष पहले अधिकतर इंटरनेट यूजर किसी भी जानकारी का पता करने के लिए यूट्यूब का इस्तेमाल करते थे । यूट्यूब पर किसी भी जानकारी को पाने के लिए काफी समय लगता था, वहां पर अधिकतर वीडियो 5 से 8 मिनट के बीच की होती थी । जिसको देखने में लोगों को काफी समय लगता था लेकिन पिछले एक-दो वर्षों से शॉर्ट वीडियो की ग्रोथ में काफी इजाफा हुआ है ।

जिसके चलते यूट्यूब ने अपना खुद का एक शॉर्ट वीडियो प्लेटफार्म यूट्यूब शॉर्ट के नाम से चलाया है । जिस पर यूजर 30 सेकंड से लेकर 1 मिनट तक की वीडियो बना सकते हैं, यही नहीं बल्कि शॉर्ट वीडियो क्रिएटर इससे अच्छा खासा पैसा भी कमा सकते हैं । अगर आपको भी वीडियो बनाने का शौक है तो आप यूट्यूब शॉर्ट से जुड़कर अपनी पसंदीदा वीडियो को अपलोड कर कर पैसा कमा सकते हैं जिसको बनाने में आपको कम समय खर्च करना पड़ेगा और इससे आप अच्छी खासी कमाई भी कर सकते हैं।

शॉर्ट वीडियो क्या है?

शॉर्ट वीडियो का मतलब एक ऐसी वीडियो से है जो 1 मिनट से छोटी हो और उससे यूजर को कुछ ना कुछ वैल्यू मिले । हमारे भारत देश में शॉर्ट वीडियो का ट्रेंड चाइना के फेमस शॉर्ट वीडियो ऐप टिक टॉक से शुरू हुआ था, लेकिन भारत सरकार ने अपने नागरिकों की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए इसे बैन कर दिया है ।

टिक टॉक जैसी फेमस एप्लीकेशन के बैन हो जाने के कारण इसका फायदा दूसरे अन्य प्लेटफार्म को मिला । अब इसकी जगह इंस्टाग्राम रील्स और यूट्यूब शॉट ने ले ली है, क्योंकि ये प्लेटफॉर्म बहुत ही ज्यादा बड़े हैं जिससे इनकी डिमांड भी बहुत ज्यादा रहती है।

शॉर्ट वीडियो से पैसे कैसे कमाए? Short Video Se Paisa Kaise Kamaye Hindi




अगर आप भी शॉर्ट वीडियो बनाकर कमाई करना चाहते हैं तो आप यूट्यूब शॉर्ट और इंस्टाग्राम रील्स के अलावा भी अन्य शॉर्ट वीडियो प्लेटफार्म से जुड़ सकते हैं और इससे आप अच्छी खासी कमाई भी कर सकते हैं । आप एक ही वीडियो को बनाकर कई अन्य प्लेटफार्म पर अपलोड करके अधिक पैसा कमा सकते हैं ।

आप online shorte video से पैसे कमा सकते हैं जोकि बहुत ही आसान है आपको बश कुछ videos को upload करना होता है और कुछ short video app पर आप को केवल videos को देखना होता है और आप short video से पैसे कमा सकते हैं |

shorte videos से पैसे कमाने का tarika का सभी app पर एक समान नहीं होता है इसलिए हम निचे अलग अलग shorte video app से शॉर्ट वीडियो से पैसे कैसे कमाए बताया हैं |

यूट्यूब शॉर्ट से पैसा कैसे कमाए?

YouTube shorts यूट्यूब के द्वारा बनाया गया शॉर्ट वीडियो प्लेटफार्म है । जिस पर कोई भी कॉन्टेंट क्रिएटर 30 सेकंड से लेकर 1 मिनट तक की वीडियो को अपलोड कर सकता है । अगर आपकी वीडियो यूजर्स को पसंद आती है, तो यूट्यूब की ओर से आपको यूट्यूब शॉट्स वीडियो फंड से पैसे दिए जाते हैं । यूट्यूब पर शॉर्ट वीडियो बनाने के लिए आपको यूट्यूब एप्लीकेशन के बीच में ही वीडियो बनाने का ऑप्शन होता है । जहां से आप शॉर्ट वीडियो को बनाकर यूट्यूब पर अपलोड कर सकते हैं ।

आज के समय में यूट्यूब शॉर्ट से पैसे कमाने के कई अन्य तरीके भी हैं, जो बहुत ही आसान और सरल हैं । जिससे भी आप अच्छा खासा पैसा कमा सकते हैं ।

यूट्यूब शॉर्ट से पैसे कमाने के कई अन्य तरीके निम्नलिखित हैं–

  • एफिलिएट मार्केटिंग से
  • स्पॉन्सरशिप से
  • प्रोडक्ट प्रमोशन से दूसरे यूजर के अकाउंट का प्रमोशन करके
  • किसी एप्लीकेशन का रिव्यू करके किसी प्रोडक्ट का रिव्यू करके
  • रेफर एंड अर्न एप्लीकेशन से

Go To YouTube



इंस्टाग्राम रील्स से पैसे कैसे कमाए?

पहले इंस्टाग्राम को सिर्फ एक छोटा सा ही प्लेटफार्म माना जाता था और इस पर सिर्फ फोटो और वीडियो  ही अपलोड होते थी । इंस्टाग्राम ने शॉर्ट वीडियो के बढ़ते हुए ट्रेंड को देखते हुए अपने यूजर को शॉर्ट वीडियो बनाने का फीचर इंस्टाग्राम रील्स के नाम से दिया है । इस फीचर से कोई भी यूजर 30 सेकंड से 1 मिनट की शॉर्ट वीडियो बनाकर इंस्टाग्राम पर अपलोड कर सकता है । अगर आपका कॉन्टेंट अच्छा है और दूसरे यूजर्स को पसंद आता है तो आप इससे अच्छी खासी कमाई भी कर सकते हैं इंस्टाग्राम के जरिए आप कई अन्य तरीकों से भी पैसा कमा सकते हैं ।

  • प्रोडक्ट प्रमोशन से
  • स्पॉन्सरशिप से• एफिलिएट मार्केटिंग से
  • अपने यूट्यूब चैनल को ग्रो करके
  • सोशल मीडिया को ग्रो करके
  • दूसरे यूजर के अकाउंट का प्रमोशन करके

Go To Instagram

इन बहुत सारे तरीकों से आप इंस्टाग्राम से आसानी से पैसा कमा सकते हैं जिसके लिए आपको अधिक समय खर्च करने की जरूरत नहीं है ।

Snapchat शॉर्ट वीडियो से पैसे कैसे कमाए ?

Snapchat भी एक अच्छा सोशल मीडिया प्लेटफार्म है जहां पर यूजर अपनी फोटो, वीडियो से संबंधित कई अलग-अलग प्रकार के कॉन्टेंट अपलोड कर सकते हैं Snapchat में स्नेप का मतलब फोटो खींचना है

Snapchat पर भी आप फेसबुक इंस्ट्राग्राम की तरह है दूसरे यूजर से जुड़कर बातचीत कर सकते हैं । यह ऐप बहुत ही अच्छा है इसलिए इसको गूगल प्ले स्टोर पर 4.3 स्टार की रेटिंग है और पूरी दुनिया में इसके 100 करोड़ से अधिक यूजर हैं।  इससे आप अंदाजा लगा सकते हैं कि यह एप्लीकेशन कितना लोकप्रिय है ।

अगर आप भी शॉर्ट वीडियो बनाकर पैसा कमाना चाहते हैं, तो आप अपना कॉन्टेंट क्रिएट करके Snapchat पर शॉर्ट वीडियो अपलोड करके पैसा कमा सकते हैं । Snapchat से पैसा आप तभी कमा पाएंगे जब आपका कॉन्टेंट दूसरे यूजर्स को पसंद आए और आपके 10,000 से अधिक एक्टिव फॉलोवर हो । अगर आप किसी भी तरह Snapchat पर अपने फॉलोवर को बढ़ा लेते हैं, तो आपके सामने कमाई करने के कई अन्य तरीके भी खुल जाते हैं जैसे कि –

  • प्रोडक्ट प्रमोशन से
  • एफिलिएट मार्केटिंग
  • स्पॉन्सर पोस्ट
  • यूट्यूब चैनल को ग्रो करके

Go To Snapchat App

MX Takatak एप से पैसे कैसे कमाए? (MX Takatak app se paise kaise kamaye)

अगर आप भी स्मार्टफोन यूजर है और शॉर्ट वीडियो से पैसा कमाना चाहते हैं, तो MX Takatak आपके लिए बेस्ट ऑप्शन है । अगर आप MX Player एप्लीकेशन का यूज करते हैं तो आपने उसमें MX Takatak का ऑप्शन जरूर देखा होगा । MX Player के बढ़ते यूजर के कारण इसने धीरे-धीरे खुद को अपडेट करके फ्री ओटीटी प्लेटफॉर्म बन गया है । जहां पर आपको बहुत सारी फिल्में और वेब सीरीज इत्यादि देखने को मिलती हैं ।

शॉर्ट वीडियो के बढ़ते ट्रेंड के कारण एम एक्स प्ले यार प्लेयर ने अपने खुद का शॉर्ट वीडियो प्लेटफार्म एमएस टकाटक के नाम से लांच किया । जहां पर कोई भी यूज़र अपना अकाउंट क्रिएट करके शॉर्ट वीडियो अपलोड कर सकता है ।

अगर आप भी शॉर्ट वीडियो बनाकर पैसे कमाना चाहते हैं, तो आप अपना कंटेंट क्रिएट करके एमएस टकाटक पर शॉर्ट वीडियो अपलोड कर सकते हैं । अगर दूसरे यूजर्स को आपकी वीडियो पसंद आती हैं तो आप इससे अच्छी खासी कमाई कर सकते हैं । जब आपके एमएस टकाटक पर 10,000 से ज्यादा एक्टिव फॉलोवर हो जाते हैं तो आप कई अन्य तरीकों से भी और जाना कमाई कर सकते हैं ।

  • स्पॉन्सरशिप से• एफिलिएट मार्केटिंग से
  • प्रोडक्ट प्रमोशन से
  • अपने यूट्यूब चैनल को ग्रो करके
  • दूसरे यूजर के अकाउंट का प्रमोशन करके
  • सोशल मीडिया को ग्रो करके

इन सभी तरीकों से आप कम समय में भी बहुत ज्यादा कमाई कर सकते हैं ।

Go To MX Takatak

चिंगारी एप से पैसे कैसे कमाए?

चिंगारी ऐप भी एक बहुत अच्छा शॉर्ट वीडियो प्लेटफार्म है जहां पर आप कई कैटेगरी(एजुकेशन, कॉमेडी, मोटिवेशन कार्टून इत्यादि ) की वीडियो अपलोड करके अच्छा खासा पैसा कमा सकते हैं । इसकी शुरुआत 2018 में हुई थी, उस समय फेमस शॉर्ट वीडियो एप्लीकेशन टिक टॉक ज्यादा प्रसिद्ध नहीं था।  लेकिन भारत में टिक टॉक एप्लीकेशन के बैन हो जाने के कारण चिंगारी ऐप के यूजर्स में काफी इजाफा हुआ ।

चिंगारी ऐप के ब्रांड एंबेसडर बॉलीवुड के सुपरस्टार सलमान खान है । गूगल प्ले स्टोर पर चिंगारी ऐप को 4.0 की रेटिंग मिली है और इसके 10 मिलियन से भी अधिक डाउनलोड यूजर है ।

अगर आप भी शॉर्ट वीडियो बनाकर पैसा कमाना चाहते हैं तो आप अपना कांटेक्ट क्रिएट करके चिंगारी ऐप पर अपलोड कर सकते हैं । अगर दूसरे यूजर्स को आपका कांटेक्ट अच्छा लगता है, तो आप इससे कमाई भी कर सकते है । इस एप्लीकेशन में अगर आपके 20,000 से अधिक फॉलोवर हो जाते हैं तो आप कई और भी तरीकों से पैसा कमा सकते हैं ।

  • स्पॉन्सरशिप से
  • प्रोडक्ट रिव्यू से
  • एफिलिएट मार्केटिंग से
  • दूसरे यूजर के अकाउंट का प्रमोशन करके
  • गेम खेलकर

अगर आप एक कंटेंट क्रिएटर नहीं है । तब भी आप इस एप्लीकेशन से पैसे कमा सकते हैं क्योंकि इस एप्लीकेशन में वीडियो को देखने के कुछ पॉइंट्स मिलते हैं जिनको आप पैसों में कन्वर्ट करके अपने बैंक अकाउंट में आसानी से भेज सकते हैं । इन सभी तरीकों से आप सभी घर बैठे आसानी से शॉर्ट वीडियो से पैसे कमा सकते हैं । 

Go To Chingari App

Josh एप पर शॉर्ट वीडियो से पैसे कैसे कमाए (Josh App par short video se paise kamaye )

दोस्त josh app भी अन्य short वीडियो एप की तरह एक ऐप है जहां पर आप को अधिकतर मोटिवेशन और फनी वीडियोस देखने को मिलती है अगर आप एक कांटेक्ट क्रिएटर हैं तो आप इस app पर  फनी वीडियोस और मोटिवेशन short वीडियोस को अपलोड करके अच्छा खासा पैसा कमा सकते हैं | 

यह app भारत में काफी समय से चल रहा है और भारत में इस एप्स के बहुत ज्यादा users भी है खासतौर से भारत के युवा लोग इसे को बहुत ज्यादा पसंद करते हैं | अभी वर्तमान में इस ऐप पर 1000000 से भी अधिक ज्यादा इसके एक्टिव यूजर्स हैं अगर आप इस ऐप पर 50000 या उससे ज्यादा का एक्टिव followers gain  कर लेते हैं तो एप इस app पर शोर्ट वीडियोज से पैसे कमाने के साथ साथ कई अन्य तरीको से पैसे कमा सकते हैं |

Josh app पर अगर आप ज्यादा followers  कर लेते हिज तो आप निम्न तरीको से पैसे कमा सकते हैं |

  • किसी company का विज्ञापन करके 
  • Sponsored short videos से 
  • एफिलिएट marketing
  • किसी product का रिव्यु करके 
  • किसी के social media account को grow करके 
  • अपने josh traffic को अपनी website पर लेजाकर 
  • अपने josh traffic को अपनी youtube channel पर लेजाकर
  • Youtube channel grow करके 

Go To Josh App

Tikki एप पर शॉर्ट वीडियो से पैसे कैसे कमाए (Tikki App par short video se paise kaise kamaye)

tikki ऐप भारत का बहुत ही फेमस short video App है  जब टिक्की भारत में आया है टिकटोक को तो भूल ही गए हैं टिकटोक की जगह है वह सभी tikki  ऐप को यूज करते हैं पर इसकी rating  4.3 की है तथा इसके 50 मिलियन से ज्यादा डाउनलोड भी हो चुके हैं |

Tikki पर आपको बहुत ही ज्यादा फनी कॉमेडी वीडियोस देखने को मिलेंगे पर वीडियो उसको देखने के साथ-साथ फनी वीडियो अपलोड करके भी बहुत सारा पैसा कमा सकते हैं पिछले कुछ दिनों में tikki की बहुत ही तेजी से grow हुआ है जिससे इस पर काम करने वाले क्रिएटर्स की earning में भी कई गुना ज्यादा वृद्धि हुई है |

इस ऐप की सबसे अच्छी बात यह है कि आप tikki app पर एक कांटेक्ट क्रिएटर के माध्यम से पैसा कमा सकते हैं आपको सिर्फ इस ऐप के माध्यम से अपना टैलेंट लोगों को दिखाना है इससे पर अगर आप शॉर्ट वीडियोस बनाते हैं तो आपको और भी ज्यादा मजा आने वाला है क्योंकि इस ऐप में समय-समय पर नए-नए इफेक्ट्स जुड़ती रहते हैं|

पिछले कुछ दिनों में मौज यूजर्स की संख्या में भी बहुत ज्यादा बढ़ोतरी हुई है | लोग इस ऐप को बहुत ज्यादा यूज करने लगे हैं | प्ले स्टोर पर इस ऐप की रेटिंग 4.3 है और play store पर  इसके डाउनलोड्स 100 मिलियन को भी पार कर चुके हैं | इसकी डाउनलोड संख्या को देखते हुए हम कह सकते हैं कि यह अभी से आगे बढ़ रहा है और यह शॉर्ट वीडियोस का किंग बन जाएगा | इसीलिए हमें इस एप से पैसे कमाने के बारे में सोचना चाहिए | tikki app पर आप फनी वीडियोस को बना सकते हैं साथ और में लाइव स्ट्रीमिंग के दौरान कमेंट करने का भी ऑप्शन मिलता है | 

 Moj App पर शॉर्ट वीडियोस से पैसे कमाने के अलावा भी आप जिन जिन तरीको से पैसा कमा सकते हैं वह निम्नवत हैं |

  • किसी company का विज्ञापन करके 
  • Sponsored short videos से 
  • एफिलिएट marketing
  • किसी product का रिव्यु करके 
  • किसी के social media account को grow करके 
  • अपने tikki traffic को अपनी website पर लेजाकर 
  • अपने tikki traffic को अपनी youtube channel पर लेजाकर 
  • Youtube channel grow करके 

Go To Tikki


सम्बंधित लेख 
  1. Meesho App se Paise Kaise Kamaye | मीशो से पैसे कैसे कमाए
  2. Flipkart Se Paise Kaise Kamaye? | फ्लिपकार्ड से पैसे कैसे कमाए? 5 सबसे आसान तरीके
  3. इंस्टाग्राम से पैसे कैसे कमाए  |

zili एप पर शॉर्ट वीडियो से पैसे कैसे कमाए (zili app par short video se paise kaise kamaye)

Zili एप पर पहले आप केवल फनी वीडियोस को ही देख सकते थे लेकिन जैसे जैसे भारत में इसके यूजर्स की संख्या बढ़ी वैसे वैसे इस पर तरह तरह की केटेगरी की l वीडियो देखने को मिलने लगी और वर्तमान समय में हम जितनी भी शॉट वीडियोस को देखते हैं वह लगभग सभी वीडियो समय इस पर देखने को मिल जाती है इस ऐप की प्ले store पर रेटिंग 4.5 है और play store पर इसके डाउनलोड 100 मिलियन को भी पार कर चुके हैं |

शॉर्ट वीडियो के लिए आप के लिए यह एप बहुत ही ज्यादा फायदेमंद होने वाला है क्योंकि इस पर आप



This post first appeared on Haucash, please read the originial post: here

Share the post

शॉर्ट वीडियो से पैसे कमाने के सबसे आसान तरीके | shorte video se paise kaise kamaye in hindi

×

Subscribe to Haucash

Get updates delivered right to your inbox!

Thank you for your subscription

×