Get Even More Visitors To Your Blog, Upgrade To A Business Listing >>

How to fill OMR Sheet | ओएमआर शीट कैसे भरे

क्या आप जानते हैं ओएमआर शीट कैसे भरे (How to fill OMR Sheet). OMR Sheet का इस्तेमाल ऑफलाइन (Offline) प्रतियोगिता परीक्षा (competitive exam) होता हैं। इस पोस्ट में हम आपको ओएमआर शीट भरने का सही तरीके (Correct way to fill OMR sheet) के बारे में पूरी जानकारी बता रहे हैं। तो चलिए जानते हैं, How to fill OMR Sheet in Hindi.

अगर आप ऑफलाइन प्रतियोगिता परीक्षा जैसे – Neet, Navodaya, Allen Neet, Tet, police, UPSSSC PET आदि के पेपर देने जा रहे हो तो आपको पता होना चाहिए कि OMR Sheet (ओएमआर शीट) कैसे भरे जाते हैं ताकि आपको पूरा अंक मिले।

OMR शीट भरते वक्त परीक्षार्थी कई बार कुछ ऐसी गलतियाँ कर देते हैं जिससे उनको उस प्रश्न का नम्बर (अंक) भी नहीं मिलता हैं और कभी – कभी किसी गक्ति कर देते है जिससे उनकी OMR Sheet भी चेक नहीं होती हैं यानी आपकी Answer Sheet Reject हो जाती हैं। इस पोस्ट में हम आपको बताएगें OMR शीट कैसे भरें और OMR Sheet भरते समय किन बातों का ध्यान रखें।

How to fill OMR Sheet | ओएमआर शीट कैसे भरे

OMR Sheet कुछ इस तरह से दिखाई देती हैं उसमे आपको NAME, SET Number, ROLL Number, Date, Center Code और Student Signature आदि चीजे होती हैं।

जिन्हें आपको सही से और ध्यानपूर्वक भरना होता हैं। तो सकता हैं कुछ OMR Sheet में Subject Code, District Code, Name of the Examination (परीक्षा का नाम ) भी भरना होता है।

NAME (नाम भरे)

Name में आपको अपना नाम capital letter में लिखना हैं हर एक बॉक्स में अपने नाम का एक letter लिखना हैं। जिस बॉक्स में जो letter लिखा हैं उसके नीचे दिए गए गोले में उस अक्षर को काले बॉल प्वाइंट पेन से भरना हैं जैसे नीचे फोटो में बताया गया हैं।

Note - आपको अपना नाम बाएँ तरफ से लिखना हैं।

Roll Number (रोल नंबर)

रोल नंबर (Roll Number) वाले ऑप्शन में आपको अपना Roll Number भरना हैं हर एक बॉक्स में रोल नंबर का एक अंक लिखना हैं। जिस बॉक्स में जो अंक लिखा हैं उसके नीचे दिए गए गोले में उस अंक को काले बॉल प्वाइंट पेन से भरना हैं जैसे नीचे फोटो में बताया गया हैं।

Note - आप अपने रोल नंबर (Roll Number) के अन्तिम अंक से ORM Sheet में दिए गए अंतिम बॉक्स यानी दाहनी तरफ से OMR Sheet भरना शुरू कीजिए।

Date (तारीख भरे)

Date वाले ऑप्शन में आपको अपना परीक्षा की तारीख भरना हैं हर एक बॉक्स में एक अंक लिखना हैं। जिस बॉक्स में जो अंक लिखा हैं उसके नीचे दिए गए गोले में उस अंक को काले बॉल प्वाइंट पेन से भरना हैं जैसे नीचे फोटो में बताया गया हैं।

Center Code (सेन्टर कोड)

Center Code (सेन्टर कोड) वाले ऑप्शन में आपको अपना Center Code भरना हैं हर एक बॉक्स में एक अंक लिखना हैं। जिस बॉक्स में जो अंक लिखा हैं उसके नीचे दिए गए गोले में उस अंक को काले बॉल प्वाइंट पेन से भरना हैं जैसे नीचे फोटो में बताया गया हैं।

Note - आपके Admit card (प्रवेश पत्र) में Center Code लिखा होता हैं। यदि आपको नहीं पता हैं तो 

SET Number (सेट नंबर)

SET Number (सेट नंबर) वाले ऑप्शन में आपको अपना प्रश्न पुस्तिका में लिखे SET Number को भरना हैं हर एक बॉक्स में एक अक्षर और एक अंक लिखना हैं। जिस बॉक्स में जो अक्षर और अंक लिखा हैं उसके नीचे दिए गए गोले में उस अक्षर और अंक को काले बॉल प्वाइंट पेन से भरना हैं जैसे नीचे फोटो में बताया गया हैं।

चलिए अब जानते हैं आप प्रश्नों के सही विकल्प कैसे भरेगें प्रश्न संख्या के सामने विकल्प ⒶⒷⒸⒹ लिखे हुए गोले बनाए गए है। यदि आपने प्रश्न 1 का विकल्प B सही है तो Ⓑ लिखे गोले को भरे (रंगिए)।

Note - [जैसे: प्रश्न 1. ⒶⒷⒸⒹ का विकल्प B सही है तो Ⓑ गोले को भरे तस तरह : Ⓐ⬤ⒸⒹ] 

जिन प्रश्नों के उत्तर आप जानते हैं उनके सही विकल्प वाले गोले को इसी तरह भरना हैं।

OMR Sheet भरते समय इन बातों का ध्यान रखें

  1. सबसे पहले प्रश्न पुस्तिका में दिए गए निर्देशों को ध्यान से पढ़ें
  2. निर्देशों को बिना पढ़े ओएमआर शीट (ORM Sheet) ना भरे
  3. निर्देश में जिस तरह के पेन का प्रयोग बताया गया है वही प्रयोग करें (ज्यादातर परीक्षा में काले बाल पॉइंट पेन से ORM Sheet भरने का निर्देश दिया जाता है)।
  4. ओएमआर शीट (ORM Sheet) के किसी भी हिस्से पर पूछी गई सूचना के अलावा कुछ भी मत लिखिए
  5. ORM Sheet (ओएमआर शीट) को भरते समय प्रवेश पत्र (Admit card) से मिलान जरूर करें
  6. ओएमआर शीट (ORM Sheet) भरते समय जो भी समझ ना आए तो उसे कक्ष निरीक्षक से जरूर पूछें। गलत ना भरे।
  7. ओएमआर शीट (ORM Sheet) को कभी भी ना मोड़ें
  8. ORM Sheet (ओएमआर शीट) को गंदा मत करें
  9. ओएमआर शीट (ORM Sheet) में भरी जानकारी को इरेज़र (eraser) या ब्लेड (blade) से स्क्रैच (scratch) ना करें
  10. ओएमआर शीट (ORM Sheet) पर व्हाइटनर (Whitener) का प्रयोग ना करें
  11. किसी भी प्रश्न के उत्तर में दो गोलों को ना भरे यदि आप ऐसा करते हैं तो उस प्रश्न का मूल्यांकन कंप्यूटर नहीं करेगा । जैसेः
  12. गोले को भरते हुए इस बात पर विशेष ध्यान दें की गोले के बाहरी भाग को न रंगें । साफ-सुथरे तरीके से ही पूरे गोले को रंगिए ।
  13. कुछ विद्यार्थी गोले के बीच वाले हिस्से को भरकर किनारे वाले हिस्से को ऐसे ही छोड़ देते हैं। ऐसी गलती न करें ।
  14. गोले को इतना गाढ़ा मत करिए कि OMR शीट फटने की स्थिति में आ जाए। याद रखिए कि शीट को किसी भी तरह का नुकसान पहुँचाने का मतलब है OMR शीट का रिजेक्शन |
  15. परीक्षाओं में बुकलेट सीरीज का एक ऑप्शन OMR शीट में भरना होता है। इसमें जल्दबाजी मत कीजिए। जब आपको परीक्षण पुस्तिका (Question Booklet) मिल जाए तो उसपर लिखी हुई सीरीज को OMR शीट में लिखें और संबंधित गोले को भरें।

ओएमआर शीट (ORM Sheet) भरते समय यदि आपने इन सभी बातों का ध्यान रखा तो आपका ओएमआर शीट कभी भी रिजेक्ट (Reject) नहीं होगा।

दोस्तों अगर आपको OMR Sheet PDF Download करना हैं और उसे प्रिंट करके भरने (Fill) का अभ्यास (practice) करना चाहते हैं तो OMR Sheet Download करने के लिए इस पोस्ट पर जाए: OMR Sheet PDF Download | ओएमआर शीट क्या है

तो दोस्तों इस लेख में हमने जाना ओएमआर शीट कैसे भरे (omr sheet kaise bhare) अगर आपको अभी भी कोई दिक्कत आ रही हैं या कोई प्रश्न पूछना चाहते हैं तो नीचे कमेंट बॉक्स में जरुर लखें।

The post How to fill OMR Sheet | ओएमआर शीट कैसे भरे appeared first on India Sikho.



This post first appeared on India Sikho, please read the originial post: here

Share the post

How to fill OMR Sheet | ओएमआर शीट कैसे भरे

×

Subscribe to India Sikho

Get updates delivered right to your inbox!

Thank you for your subscription

×