Get Even More Visitors To Your Blog, Upgrade To A Business Listing >>

Uttar Pradesh Bijli Bill Kaise Check Kare 2023

अगर आप उत्तर प्रदेश से है और आप घर बैठे Online बिजली (Electricity) का बिल चेक करना चाहते है तो ये लेख आपको अंत तक जरुर पढना चाहिए क्योकि आज मैं आपको बताउगा कि “Uttar Pradesh Bijli Bill Kaise Check Kare” यानि उत्तर प्रदेश बिजली बिल कैसे चेक करें?

इस लेख कि मद्दत से आप घर बैठें Online अपने Computer, laptop और Mobile से अपने Bijli का Bill Check कर सकते है। mpower View Bill.

  • UPPCL Complaint Number | Customer Care Number | Toll Free Helpline Number

UPPCL (Uttar Pradesh Power Corporation Limited) के अंतर्गत 4 छोटी-छोटी कंपनियाँ कार्यरत है जिनके नाम निम्न है:

  • PUVVNL (Purvanchal Vidyut Vitaran Nigam Limited)
  • MVVNL (Madhyanchal Vidyut Vitran Nigam Limited)
  • PVVNL (Pashchimanchal Vidyut Vitran Nigam Limited)
  • DVVNL (Dakshinanchal Vidyut Vitran Nigam Limited)

Bijli Bill Check Uttar Pradesh – RURAL

  • सबसे पहले आप uppcl.mpower.in पर जाये।
  • अब आप बिल भुगतान/बिल देखे पर क्लिक करे।
  • अकाउंट नंबर भरे और नीचे कैप्चा भरे करे।
  • अब नीचे SUBMIT पर क्लिक करे।
  • अब बिजली बिल आपके सामने आ जाएगा।

Uttar Pradesh Bijli Bill Kaise Check Kare – उत्तर प्रदेश बिजली बिल कैसे चेक करें

अब मैंने आपको नीचे Step By Step बताउगा कि Uttar Pradesh Electricity Bill Check 2023 कैसे कर सकते हो अगर आप Uttar Pradesh के Rural (ग्रामीण) क्षेत्र से हो तो। नीचे बताए तरीकों से आप किसी के भी Uttar Pradesh light bill check (उत्तर प्रदेश बिजली बिल चेक) कर सकते हो। https://uppcl.mpower.in/wss/QuickBillPay.htm.

Electricity Bill Check Uttar Pradesh – Rural (ग्रामीण)

Step 1. सबसे पहले आप UPPCL के Official वेबसाइट पर जाए।

Step 2. अब आप आप Bill Payment (RURAL) पर क्लिक करे।

Step 3. अब आप बिल भुगतान/बिल देखे पर Click करे।

Step 4. अब आप अपना 12 अंको का Account Number भरे और निचे Captcha सही से Fill करे फिर SUBMIT पर क्लिक करे

अब आपके सामने Latest Bill Summary आ जाएगी जिसमे Account Number, Name, Due Date, Disconnection Date और Net Payable Amount दिख जायेगा।

नोट: VIEW / PRINT RECEIPT पर क्लिक करके आप Recent Electricity Bill Payment Receipt को Print/Download कर सकते है |

अधिक जानकारी के लिए यह पोस्ट पढ़ें: Electricity Bill Payment Receipt Download Or Print | बिजली बिल भुगतान रसीद डाउनलोड या प्रिंट करें

Electricity Bill Check Uttar Pradesh – Urban (शहरी)

अगर आप शहरी क्षेत्र (Urban) से है उर आप अपने Electricity Bill देखना कहते है कि आपका बिजली (Electricity) कितना बना है तो आप नीचे बताएं गए Step को Follow कीजिए

Step 1 . सबसे पहले आप UPPCL के official website upenergy.in पर जाए

Step 2. अब आप आप Bill Payment (URBAN) पर क्लिक करे

Step 3. अब आप Insta Bill Payment पर Click करे

Step 4. अब आपका अपना Account Number भरे या Registered Mobile Number डाले और निचे Captcha सही से Fill करे फिर View पर क्लिक करे

अब आपके सामने Latest Bill Summary आ जाएगी जिसमे Account N0., Payable Amount (₹), Due Date और Bill Amount (₹) दिख जायेगा।

FAQ: उत्तर प्रदेश बिजली बिल कैसे चेक करें?

Q. बिजली बिल चेक करने वाला ऐप कौन सा है?

Ans: बिजली बिल चेक करने वाला ऐप का नाम UPPCL Bijli Bill है।

  • UPPCL Prepaid Meter Recharge Online
  • UPPCL Bill Check By Mobile Number | बिजली का बिल मोबाइल नंबर से कैसे चेक करें
  • UP Electricity Bill Complaint Status Check Online | उत्तर प्रदेश बिजली संबंधित शिकायत की स्थिति चेक कैसे करे?
  • Electricity Bill Complaint Online | उत्तर प्रदेश बिजली बिल की शिकायत कैसे करे?
  • बिजली का बिल कैसे जमा करें | मोबाइल से बिजली बिल कैसे जमा करें

Uttar Pradesh Bijli Bill Kaise Check Kare: तो इसी तरफ आप अपना और किसी का भी Bijli Bill Check कर सकते हो अगर आपको यह पोस्ट पसंद आई हो तो आप कृपया करके इसे अपने दोस्तों के साथ जरूर शेयर करें। अगर आपका कोई सवाल या सुझाव है तो आप नीचे दिए गए Comment Box में जरुर लिखे ।

The post Uttar Pradesh Bijli Bill Kaise Check Kare 2023 appeared first on India Sikho.



This post first appeared on India Sikho, please read the originial post: here

Share the post

Uttar Pradesh Bijli Bill Kaise Check Kare 2023

×

Subscribe to India Sikho

Get updates delivered right to your inbox!

Thank you for your subscription

×