Get Even More Visitors To Your Blog, Upgrade To A Business Listing >>

अंडरटेकर को उठाना अक्षय कुमार को पड़ा था भारी, दर्द में काटी कई रातें, टूट गई थी सुपरस्टार की कमर

10 अप्रैल को उनकी एक और ‘बडे़ मियां छोटे मियां’ फिल्म रिलीज होने के लिए तैयार है.इस फिल्म में वह पहली बार टाइगर श्रॉफ एक्शन करते हुए देखे जाएंगे. इसी बीच अपनी आने वाली फिल्म का प्रमोशन करते हुए अक्षय कुमार ने अपनी 1996 की फिल्म ‘खिलाड़ियों का खिलाड़ी’ के दिनों याद किया. उन्होंने फिल्म के उस खास सीन को याद किया जिसमें उन्होंने एक पहलवान को उठा लिया था जिसकी वजह से उनकी कमर टूट गई थी.|
दिग्गज बॉलीवुड अभिनेता अक्षय कुमार (Akshay Kumar) पिछले 3 दशकों से लगातार अपने दमदार अभिनय से लोगों का दिल जीतते आ रहे हैं. उन्होंने अपने फिल्मी करियर में कई सुपरहिट, हिट और फ्लॉप फिल्म दे चुके हैं. इस लिस्ट में उनकी एक बेहद शानदार फिल्म ‘खिलाड़ियों का खिलाड़ी’ भी शामिल है, यह फिल्म 1996 रिलीज हुए एक एक्शन फिल्म थी. इसे उमेश मेहरा ने निर्देशित किया था.|

इस फिल्म में रेखा ने अपनी पहली खलनायक भूमिका निभाई थी. अक्षय कुमार के साथ, रवीना टंडन ने रोमांस किया था. यह साल 1996 की 5वीं सबसे अधिक कमाई करने वाली फिल्म थी. इस फिल्म में एक अंडरटेकर का भी रोल था. कुछ लोग समझते हैं कि यह असली अंडरटेकर थे लेकिन वो अंडरटेकर नहीं बल्कि उनके कजिन भाई ब्रायन ली थे. हाइट करीब 6 फीट 7 इंच था और उनका वजन 425 पाउंड (192 किलोग्राम) था. फिल्म एक एक्शन सीन के दौरान अक्षय कुमार ने उन्हें उठा लिया था, जिसकी वजह से उन्हें काफी परेशानियों का सामना करना पड़ा था.|

अब इस फिल्म के रिलीज के 28 साल बाद अक्षय कुमार ने अपने पुराने दर्द को शेयर किया और बताया कि रेसलर ब्रायन ली को उठाना उनके लिए कितना भारी पड़ गया था. उन्हें उठाने के बाद उनकी कमर टूट गई थी और उन्हें स्लिप डिस्क की समस्या हो गई थी. इस स्टंट को करने के लिए अब अक्षय ने खुद को ‘पागल’ बताया.|

पॉडकास्ट ‘बीयरबाइसेप्स’ के लिए रणवीर अल्लाहबादिया से बात करते हुए, अक्षय कुमार ने कहा कि उन्हें ‘खिलाड़ियों का खिलाड़ी’ इसलिए याद नहीं है क्योंकि यह उनकी सुपरहिट फिल्म थी, बल्कि इसलिए याद है क्योंकि फिल्म की शूटिंग के दौरान उनकी कमर टूट गई थी. उन्होंने कहा- मुझे और मेरी पीठ को फिल्म अच्छी तरह याद है. अंडरटेकर को उठाने के बाद यह टूट गई. उसका वजन लगभग 425 पाउंड या कुछ और था और मैंने फैसला किया मैं उन्हें उठाऊंगा. अक्षय का कहना है कि उन्होंने स्टंट पूरा किया और सीन भी शूट हो गया लेकिन बाद में उन्हें महसूस हुआ कि उनकी पीठ में कुछ गड़बड़ हो गई है. अभिनेता ने याद करते हुए कहा, ‘तब मुझे स्लिप्ड डिस्क हो गई थी’ जब मैं इस फिल्म के बारे में सोचता हूं, तो मैं केवल स्लिप्ड डिस्क के बारे में सोचता हूं. इसके सुपरहिट होने की वजह से नहीं.|

The post अंडरटेकर को उठाना अक्षय कुमार को पड़ा था भारी, दर्द में काटी कई रातें, टूट गई थी सुपरस्टार की कमर appeared first on infohotspot.



This post first appeared on Info Hotspot, please read the originial post: here

Share the post

अंडरटेकर को उठाना अक्षय कुमार को पड़ा था भारी, दर्द में काटी कई रातें, टूट गई थी सुपरस्टार की कमर

×

Subscribe to Info Hotspot

Get updates delivered right to your inbox!

Thank you for your subscription

×