Get Even More Visitors To Your Blog, Upgrade To A Business Listing >>

BEO Full Form, BEO का मतलब, ऑफिसर की सैलरी और योग्यता के बारे में जानकारी

BEO Full Form – आज की इस आर्टिकल में हम आपको बताने वाले है की खंड शिक्षा अधिकारी क्या है (what is BEO in hindi)और खंड शिक्षा अधिकारी कैसे बने (How to become an Block Education officer in hindi) बहुत सारे स्टूडेंट का मन में ये सवाल रहता की हम एक खंड शिक्षा अधिकारी (BEO Officer) बने क्यूंकि इसके अंदर आप लोगों को एजुकेशन देते है इसमें बहुत कोई को इंट्रेस्ट रहता है तो आज यही बताएंगे की खंड शिक्षा अधिकारी बनने की योगयता क्या होती है (BEO qualificaion in hindi) पूरी जानकारी हिंदी में देंगे।

किसी भी नौकरी को करने के लिए या किसी परीक्षा की तैयारी करने के लिए हमें उस परीक्षा और उस नौकरी के बारे में जान लेना बहुत ज्यादा जरूरी होता है अगर हमें उसकी सारी चीजों की जानकारी होती है तो हम अपनी मेहनत सही दिशा में करते हैं और उस नौकरी को पाने में बहुत जल्दी सफल हो जाते हैं।

आज आप इस आर्टिकल में block education officer के बारे में पूरी जानकारी पाएंगे। आप इस आर्टिकल में BEO officer ka kam kya hai, beo officer kaise bane, beo officer eligibility, beo officer salary,  और सारी महत्वपूर्ण जानकारियां आपको प्राप्त होगी।

BEO का Full Form क्या होता है ?

यदि आप BEO से जुड़ी सभी महत्वपूर्ण जानकारी को पाना चाहते हैं, तो सबसे पहले तो आपको BEO का full form क्या होता है, ये जानना जरूरी होता है। आपको बता दें कि BEO का Full Form होता है Block Education Officer।

इसके अलावा इसे हिन्दी भाषा में खंड शिक्षा अधिकारी कहते हैं। आम तौर पर लोग इसे शार्ट में BEO ही कहते हैं, अब तो आपको इसके Full form in Hindi के बारे में पता चल ही गया होगा! तो आइए जानते हैं कि BEO का मतलब क्या होता है।

BEO का मतलब क्या होता है ?

यदि आप भी BEO अधिकारी बनना चाहते हैं, तो आपको बता दें कि इस पोस्ट की नौकरी प्राप्त करने के लिए आपको एग्जाम देने की आवश्यकता होती है।

उसके बाद ही आप BEO अधिकारी बन सकते हैं। BEO के कार्य की बात करें, तो यह काफ़ी responsibility वाला होता है और इसका मुख्य काम block शिक्षा पैमाने को बढ़ाना होता है।

आम तौर पर एक खंड शिक्षा अधिकारी अपने अंतर्गत आने वाले block की शिक्षा प्रबंध की हर एक responsibility स्वयं पर लेता है।

यही नहीं एक BEO का कार्य यह भी है कि उनके block के अंतर्गत आने के सभी स्कूल और कॉलेज है उनके लिए शिक्षको तथा बुक्स का प्रबंध करना होता है।

BEO officer बनने के लिए पात्रता क्या होता है ?

यदि आप भी BEO Officer बनना चाहते हैं, तो सबसे पहले आपको इसके लिए पात्रता मापदंड को पुर्ण करने की आवश्यकता होती है। जो कि इस प्रकार हैं :-

एक BEO ऑफ़िसर बनने के लिए आपको किसी भी मान्यता प्राप्त बोर्ड से कोई भी सब्जेक्ट लेकर 12वी पास होना अनिवार्य होता है, तभी आप इसके पात्र होंगे।

आपको किसी भी मान्यता प्राप्त बोर्ड से examination में कम से कम 50 प्रतिशत तक का marks लाना आवश्यक होता है।

यदि आपने किसी भी यूनिवर्सिटी या कॉलेज से कोई भी सब्जेक्ट से ग्रेजुएट किया है, तो आपके पास इसका प्रमाण पत्र होना जरूरी होता है।

BEO officer बनने के लिए Age लिमिट क्या है ?

यदि आपका उम्र कम से कम 21 साल और ज्यादा से ज्यादा 40 साल है, तो आप BEO Officer बन सकते हैं। इसके अलावा आपको अन्य कैटेगरी के अनुसार कुछ छुट भी प्राप्त हो सकता है।

खंड शिक्षा अधिकारी कैसे बने ?

Block education officer एक civil services का पोस्ट है और हर सिविल सर्विसेज पोस्ट के लिए आपको परीक्षा देनी होती है। ब्लॉक एजुकेशन ऑफिसर के लिए आपको सबसे पहले UPSC के official website में जाकर आवेदन करना होता है।

इस पद के लिए हर साल परीक्षा आयोजित होती है। block education officer के लिए तीन चरणों में परीक्षा होती है और आपको इन तीनों चरणों की परीक्षाओं में पास होना होता है।

पहले चरण के परीक्षा को प्रारंभिक परीक्षा (preliminary exam) कहते हैं। दूसरे चरण की परीक्षा को मुख्य परीक्षा (mains exam) कहते हैं। अंतिम चरण के परीक्षा इंटरव्यू होती है और इन तीनों परीक्षा में सफल होने के बाद ही आपको नौकरी की प्राप्ति होती है।

प्रारंभिक परीक्षा (Preliminary Exam)

प्रारंभिक परीक्षा पहले चरण के परीक्षा होती है इसमें आप से 300 अंक के प्रश्न पूछे जाते हैं। और कुल आपको 2 घंटे का समय दिया जाता है। और इस परीक्षा में आपसे कुल 120 प्रश्न पूछे जाते हैं 2 घंटे में आपको इन सारे सवालों का जवाब देना होता है।

इस में पूछे जाने वाले सारे सवाल objective type question होते हैं यानी आपको हर एक प्रश्न के लिए चार उत्तर के ऑप्शन होते हैं आपको किसी एक सही उत्तर को चुनना होता है।

Preliminary Exam Syllabus

general knowledge
Indian history
Indian geography
Indian Economics
current affairs
general science
Indian National Movement
Indian politics
world geography
Indian population
Reasoning.

इन सारे सब्जेक्ट से प्रश्न पूछे जाते हैं।

मुख्य परीक्षा (Mains Exam)

BEO mains exam में 2 पेपर होते हैं और दोनों पेपर 200-200 अंक के होते हैं। पहले पेपर में आपसे general knowledge और current affairs के प्रश्न पूछे जाते हैं इसमें सारे प्रश्न objective type के होते हैं। दूसरा पेपर हिंदी का होता है इसमें आपसे हिंदी और हिंदी के निबंध के प्रश्न पूछे जाते हैं और इस परीक्षा में कुल 40 long question पूछे जाते हैं।

इनमें से 10 प्रश्न सामान्य उत्तर के होते हैं जिनमें से आपको हर एक उत्तर 125 शब्द में देना होता है। 10 प्रश्नों का उत्तर आपको 50 शब्दों में देना होता है और बाकी बचे 20 प्रश्नों का उत्तर आपको 25 शब्दों में देना होता है। हिंदी में निबंध पूछे जाते हैं और निबंध में 2 तरीके के निबंध पूछे जाते हैं। हर निबंध को आपको 700 शब्दों में लिखना होता है।

पहला निबंध आपको साहित्य ,संस्कृति, राष्ट्रीय विकास योजना, राष्ट्रीय अंतरराष्ट्रीय समायिक सामाजिक समस्याओं के ऊपर या उनके निदान के ऊपर लिखना होता है। दूसरा निबंध आपको विज्ञान पर्यावरण प्राकृतिक आपदा एवं उनके निवारण कृषि उद्योग और व्यापार के ऊपर लिखना होता है।

हिंदी में आपसे पत्र लेखन के प्रश्न भी पूछे जाते हैं।

जो विद्यार्थी इन दोनों चरण की परीक्षा को पास कर लेते हैं और उसमें अच्छा अंक लाते हैं उन्हें आगे नौकरी के लिए बुलाया जाता है और इन परीक्षाओं के मेरिट के अनुसार ही विद्यार्थियों का चयन होता है इसीलिए तैयारी करना आपके लिए बहुत ज्यादा जरूरी है और आपको इन परीक्षाओं की तैयारी के लिए कड़ी मेहनत करनी होती है।

खंड शिक्षा अधिकारी की सैलरी (BEO Salary)

Block education officer को वेतन सरकार के सातवें वेतन के आधार पर मिलता है इसके अनुसार ब्लॉक एजुकेशन ऑफिसर को हर माह ₹9300 से लेकर ₹34800 तक मिलता है। और ग्रेड पे के तौर पर इन्हें ₹4800 हर महीने दिया जाता है।

दोस्तों इस ब्लॉग में हमने block education officer से जुड़ी उन जानकारियों का जाना है जो कि बहुत ही महत्वपूर्ण है और यह जानकारी हमारी तैयारी करने में बहुत ही मदद करते हैं आज हमने beo officer ka kam kya hai, beo officer kaise bane, beo officer eligibility, beo officer salary, beo mains exam syllabus के बारे में विस्तार से जाना है।

मुझे उम्मीद है कि आपको आपके सारे प्रश्नों का जवाब इस ब्लॉग में मिल गया है अगर फिर भी आपके मन में कोई भी प्रश्न है तो आप हमें कमेंट करके पूछ सकते हैं और अगर आप हमारे आर्टिकल के संबंधित में कोई राय देना चाहते हैं तो आप हमें जरूर कमेंट करके बताएं आपका राय हमारे लिए बहुत ही महत्व रखता है।

The post BEO Full Form, BEO का मतलब, ऑफिसर की सैलरी और योग्यता के बारे में जानकारी appeared first on infohotspot.



This post first appeared on Info Hotspot, please read the originial post: here

Share the post

BEO Full Form, BEO का मतलब, ऑफिसर की सैलरी और योग्यता के बारे में जानकारी

×

Subscribe to Info Hotspot

Get updates delivered right to your inbox!

Thank you for your subscription

×