Get Even More Visitors To Your Blog, Upgrade To A Business Listing >>

बोक्स ओफीस उपर छाया कन्नड फिल्म कांतारा का शानदार जलवा

*हर दिन नए रिकार्ड्स बना रही है फिल्म
*कांतारा ने रिलीज के 20 ही दिनों में वर्ल्डवाइड 171.41 करोड़ की कमाई कर सबको चौंका दिय

मुंबइ: एक तरफ बोलीवुड कि ज्यादातर फिल्मे फ्लोप हो रही है, वहीं दूसरी तरफ साउथ की फिल्मे बोक्स ओफीस पर अपने झंडे गाड रही है। आरआरआर-केजीएफ के बाद अब कंताराने बोक्स ओफीस पर अपना जादु चलाया है।
कांतारा हर दिन नए रिकार्ड्स बना रही है, कांतारा ने रिलीज के 20 ही दिनों में वर्ल्डवाइड 171.41 करोड़ की कमाई कर सबको हेरान कर दिया है।

ऋषभ शेट्टी स्टारर कांतारा हर दिन एक नए रिकार्ड्स बना रही है। फिल्म के डबिंग वर्जन भी काफी अच्छा परफॉरमेंस दिखा रहे हैं। फिल्म ग्लोबली काफी अच्छा बिजनेस कर रही है। अब ये फिल्म कन्नड़ इंडस्ट्री की तीसरी सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म बन गई है। कांतारा ने रिलीज के 20 ही दिनों में वर्ल्डवाइड 171.41 करोड़ की कमाई कर सबको चौंका दिया है।

कांतारा ने कन्नड़ सिनेमा की बड़ी बड़ी फिल्मों को पीछे छोड़ दिया है। इसके आगे अब सिर्फ केजीएफ पार्ट 1 और केजीएफ पार्ट 2 ही है। अगर इसकी कमाई की रफ्तार ऐसे ही चलती रही तो हो सकता है आने वाले दिनों में ये केजीएफ चैप्टर 1 के लाइफटाइम कलेक्शन का रिकार्ड्स भी तोड़ सकती है। केजीएफ चैप्टर 1 ने 240 करोड़ रुपए का लाइफटाइम कलेक्शन किया था।

कन्नड़ भाषा में फिल्म के जबरदस्त प्रदर्शन को देखकर फिल्म के मेकर्स ने इसे अन्य भाषाओं में रिलीज किया जिसका रिजल्ट काफी शानदार रहा। सिर्फ हिंदी लैंग्वेज में फिल्म ने 4 दिनों में 10 करोड़ की कमाई की हैा हिंदी के अलावा फिल्म को तमिल और तेलुगु में भी रिलीज किया है। अब अनुमान है कि फिल्म जल्द ही 200 करोड़ के क्लब में शामिल होने हो जाएगी।

ऋषभ शेट्टी के डायरेक्शन में बनी कांतारा के बॉक्स ऑफिस कलेक्शन ने क्रिटिक्स के साथ साथ फिल्ममेकर्स की नींद उड़ा दी है। छोटे बजट के बावजूद फिल्म ने इतना बड़ा बिजनेस कर सबको चौंका दिया है। हाल में ही फिल्म डायरेक्टर राम गोपाल वर्मा ने कहा है कि इस फिल्म को देखकर कई बड़े फिल्ममेकर्स की रात की नींद उड़ जाएगी।इसके अलावा फिल्म को खचऊल पर बेस्ट रेटिंग भी मिली है। कांतारा ने खचऊल पर 9.4 की रेटिंग हासिल कर बेस्ट इंडियन फिल्म बनने का रिकार्ड बना दिया है।

The post बोक्स ओफीस उपर छाया कन्नड फिल्म कांतारा का शानदार जलवा appeared first on infohotspot.



This post first appeared on Info Hotspot, please read the originial post: here

Share the post

बोक्स ओफीस उपर छाया कन्नड फिल्म कांतारा का शानदार जलवा

×

Subscribe to Info Hotspot

Get updates delivered right to your inbox!

Thank you for your subscription

×