Get Even More Visitors To Your Blog, Upgrade To A Business Listing >>

कांग्रेस को मिला नया राष्ट्रीय अध्यक्ष, थरूर को हराकर खडगे बने ‘बॉस’

*मल्लिकार्जुन खड़गे को 7897 और शशि थरूर को 1000 वोट मिले
* 24 साल बाद पार्टी का राष्ट्रीय अध्यक्ष गांधी परिवार से बाहर का सदस्य बना है
* चुनाव के बाद भी मतदान में धांधली के आरोपो के चलते विवाद बरकरार

नइ दिल्ही: आखीर कार लंबे इंतजार के बाद कांग्रेस पार्टी को आज अपना नया अध्यक्ष मिल गया है। कांग्रेस अध्यक्ष पद के चुनाव में दिग्गज नता मल्लिकार्जुन खड़गे जीत गए हैं। मल्लिकार्जुन खड़गे को 7897 और शशि थरूर को 1000 वोट मिले। वहीं 416 वोट निरस्त कर दिए गए। करीब 24 साल बाद कांग्रेस में ऐसा हुआ है, जब पार्टी का राष्ट्रीय अध्यक्ष गांधी परिवार से बाहर का सदस्य बना है। कांग्रेस के अध्यक्ष पद के लिए 17 अक्टूबर को वोटिंग हुई थी, जिसमें 9500 से ज्यादा कांग्रेस के सदस्यों ने मतदान किया।

इस दौरान शशि थरूर के चुनाव एंजेट ने कांग्रेस केंद्रीय चुनाव प्राधिकरण के अध्यक्ष मधुसूदन मिस्त्री को लिखी चिट्ठी, यूपी में चुनाव प्रक्रिया को लेकर लगाए बेहद गंभीर आरोप लगाए है। 24 साल बाद गांधी परिवार के बाहर किसी नेता का देश की सबसे पुरानी पार्टी का अध्यक्ष चुना गया. थरूर ने ट्वीट कर हार स्वीकार कर ली है.

गौर तलब है की शुरुआती रुझान में ही शशि थरूर मल्लिकार्जुन खरगे से पिछड़ गए थे. इस बीच शशि थरूर की ओर से चुनावों में पक्षपात और धांधली के भी आरोप लगे. थरूर के एजेंट सलमान सोज ने पार्टी हाईकमान को पत्र लिखकर इस बारे में शिकायत की थी. थरूर के पोलिंग एजेंट सलमान सोज ने कांग्रेस इलेक्शन अथॉरिटी के चेयरमैन मधुसूदन मिस्त्री को पत्र लिखकर चुनाव में धांधली की शिकायत की. सलमान सोज ने उत्तर प्रदेश में वोटिंग के दौरान अनियमितता बरतने का आरोप लगाया है. उन्होंने कहा कि इलेक्शन अथॉरिटी के नियमों की धज्जियां उड़ाई गईं. बिना पोलिंग एजेंट के बक्सों को सील किया गया. कुछ अन्य राज्यों में भी नियमों का उल्लंघन हुआ है. मतगणना से पहले ही खरगे की जीत तय मानी जा रही थी. कहा जा रहा था कि उन्हें गांधी परिवार का समर्थन प्राप्त है. खुद शशि थरूर ने भी भेदभाव और पक्षपात के आरोप लगाए थे.

The post कांग्रेस को मिला नया राष्ट्रीय अध्यक्ष, थरूर को हराकर खडगे बने ‘बॉस’ appeared first on infohotspot.



This post first appeared on Info Hotspot, please read the originial post: here

Share the post

कांग्रेस को मिला नया राष्ट्रीय अध्यक्ष, थरूर को हराकर खडगे बने ‘बॉस’

×

Subscribe to Info Hotspot

Get updates delivered right to your inbox!

Thank you for your subscription

×