Get Even More Visitors To Your Blog, Upgrade To A Business Listing >>

Instagram kya hai

आज के इस आर्टिकल में हम आपको बताने वाला हूँ कि इंस्टाग्राम क्या होता है What is instagram 2022 ( Hindi ) . जैसा कि आप सभी लोगों को पता ही होगा कि हमने अपनी पिछली लेख में आपको Facebook के कई सारी Tutorials आपसे साझा किया था अगर आप Facebook के इस Tips & Tricks के बारे में रुचि रखते हैं तो आप हमारे इस Playlist को Open करके जानकारी प्राप्त कर सकते हैं इसके लिए नीचे आप Facebook All Tutorials पर क्लिक करे।
दोस्तों इंस्टाग्राम दुनिया की सबसे सबसे बेस्ट और पॉपुलर Photo sharing सोशल नेटवर्किंग साइट है । आपको बता दूं कि इंस्टाग्राम के सिर्फ लाखों-करोड़ों यूजर ही नही बल्कि इसके पूरे विश्व भर मे अरबों की संख्या में यूजर हैं ।
दोस्तों अगर हम Google play Store में इंस्टाग्राम एप्प की Download की बात करे तो 1B + है । साथ ही अगर इसकी Rating की बात करे तो 4.3 ★ में 27M Ratings है।
अब आप इस बात से अंदाजा लगा सकते हैं कि इसके इतने सारे Users हैं । इसका मतलब इस साइट में कितने सारे Features होंगे ? जी हाँ इसमे आपको अनेको प्रकार के फ़ीचर्स देखने को मिलेंगे। जिसकी जानकारी हम आपको इसी पोस्ट में देने वाला हूँ ।
इसलिए आपसे रिक्वेस्ट है कि अगर आप जानना चाहते हैं कि – instagram kya hota hai, instagram me account kaise banaye , Instagram App kaise Download kare और instagram me Account kaise banaye 2022 in Hindi. तो हमारे इस पोस्ट को पूरा जरूर पढ़िए, ताकि आपको इंस्टाग्राम के पूरी जानकारी प्राप्त हो सके ।
दोस्तों Instagram की Popularity न सिर्फ India में ही है बल्कि इसकी Popularity आपको USA, India, Brazil , Russia , Japan, और UK , Turkey आदि जैसे बड़े देशों में भी देखने को मिलेगा । आपको ये जानकारी हैरानी होगी कि USA में Instagram Users की संख्या 120 मिलियन है ।
इससे भी बड़ी बात है कि पूरे विश्व भर में इंस्टाग्राम यूजर्स में 2nd स्थान India का हीं है । India में Total 80 मिलियन instagram Users है । तो ये तो था कुछ इंस्टाग्राम की पॉपुलरिटी आइये अब हम मुद्दे पर आते हैं।
इंस्टाग्राम क्या है ? | What is instagram in hindi | instagram kya hota hai 2022 |
इंस्टाग्राम एक सोशल नेटवर्किंग साइट है जहाँ आप पर आप अपनी तसवीरें , स्टोरीज, वीडियो क्लिप्स आदि साझा कर सकते हैं। इंस्टाग्राम को विशेष रूप से फ़ोटो शेयरिंग के लिए ही डिज़ाइन किया गया है।
इसके अलावा इंस्टाग्राम पर भी आप फेसबुक और ट्विटर जैसे सोशल नेटवर्किंग साइट्स की तरह फ्रेंड्स बना सकते हैं । एक दूसरे के पोस्ट पर लाइक्स कर सकते हैं । कमेंट आदि भी कर सकते हैं।
आपको बता दें कि इंस्टाग्राम पर फ्रेंड्स बनाने के ऑप्शन में Add Friends का Option न होकर फॉलो का एक Option होता है। मतलब की आप फॉलो के द्वारा एक दूसरे व्यक्ति से जुड़ सकते हैं।
जब आप इंस्टाग्राम पर किसी व्यक्ति को फॉलो करते हैं, तब आप उनके Followers हो जाते हैं और वे आपकी फॉलोविंग हो जाते हैं। इंस्टाग्राम पर किसी भी व्यक्ति या विशेष नेता,अभिनेता, हस्तियों आदि के पोस्ट आप तक तभी पहुँचता है जब तक कि आप उन्हें Follow नही करते हैं।

यह एक प्रकार का Notification का Option है। इस Option पर क्लिक करने पर आपको आपकी फ़ोटो की likes, Comment, Share और New Followers की जानकारी देखने को मिलेगी ।
7. अब सबसे Last वाला जो ऑप्शन है वो है आपकी Profile Setting की आप इस Option के द्वारा आप अपनी Profile को Manage कर सकते हैं। मतलब की यहाँ से आप अपनी Profile Pictures Update यानी चेंज कर सकते हैं, अपनी Bio को अपडेट कर सकते हैं, अपनी Name & Username को Change और Update कर सकते हैं ।
इंस्टाग्राम के कुछ जरूरी टिप्स | Best important Tips for Instagram Account 2022 (Hindi)
इंस्टाग्राम में किसी को Likes कैसे करना है ?
फेसबुक में Likes करने का Option जो है वो अंगूठा का है लेकिन इसमें कुछ अलग है। दोस्तों इंस्टाग्राम पर किसी भी Friends या Family के फोटो को लाइक करने के लिए आपको उसके पोस्ट और फ़ोटो के नीचे एक Heart का Option मिलेगा उस पर क्लिक करना है जैसे ही क्लिक करेंगे heart जो है वो red Colour का हो जाएगा तो आप समझ लेना likes हो गया ।
# Instagram पर Comment कैसे करे ?
किसी भी व्यक्ति के पोस्ट पर Comment करने के लिए आपको उस पोस्ट के नीचे 3 Option मिलेगा आप उन ऑप्शन में से 2nd Option पर क्लिक करके अपनी Comment पोस्ट कर सकते हैं।
# इंस्टाग्राम पर किसी के फोटो को Share कैसे करे ?
फ़ोटो शेयर करने का Funda भी वही है पोस्ट के नीचे 3 Option में से Last वाले Option पर क्लिक करे और उस पोस्ट या फ़ोटो को शेयर करे ।
# इंस्टाग्राम में किसी को कैसे Follow करे ?
अगर आपको इंस्टाग्राम पर कोई पोस्ट या फ़ोटो पसंद आता है तो आप उन्हें Follow कर सकते हैं इसके लिए जिनको आप Follow करना चाहते हैं उसके उसके नाम पर क्लिक करे >> इसके बाद उसकी प्रोफाइल खुल जाएगी अब आपको Follow का Option दिखेगा आप Follow के ऊपर क्लिक करके Follow कर सकते हैं।
I hope आज की यह जानकारी इंस्टाग्राम क्या है इंस्टाग्राम में एकाउंट कैसे बनाये और इंस्टाग्राम की पूरी जानकारी आपको पसंद आई होगी । दोस्तों हमारी पूरी कोशिश रहती है कि हम अपने यूज़रों को बेहतर जानकारी दे सकू ।
इसलिए कोशिश तो किया हूँ कि इस पोस्ट में Instagram kya hai aur instagram kaise Download karte hain 2022 की पूरी जानकारी समझ मे आ सके। दोस्तों अगर आपको इस लेख से रिलेटेड कोई सवाल है तो हमें कमेंट कर मैं आपकी हेल्प करूँगा तो मिलता हूँ अगली पोस्ट में तबतक के लिए जय हिंद ।



This post first appeared on Daily Tech & Tutorials, please read the originial post: here

Share the post

Instagram kya hai

×

Subscribe to Daily Tech & Tutorials

Get updates delivered right to your inbox!

Thank you for your subscription

×