Get Even More Visitors To Your Blog, Upgrade To A Business Listing >>

Weather Today : मध्यप्रदेश के इन 21 जिलों में होंगी मूसलाधार बारिश, यहां ओलावृष्टि होने की संभावना 

बीते दिनों मौसम विभाग (weather department) जताई गई बारिश (Rain) की संभावना बिल्कुल सटीक रही है. शुक्रवार (29 मार्च) की शाम राजधानी भोपाल सहित प्रदेश के कई जिलों में बारिश व ओले (rain and hail) गिरे. खरगोन में तो बिजली गिरने से एक महिला की मौत भी हो गई है. जनवरी-फरवरी के बाद अब मार्च महीने की विदाई भी बारिश के साथ ही हो रही है।

मौसम विभाग के अनुसार साइक्लोनिक सर्कुलेशन, ट्रफ और वेस्टर्न डिस्टरबेंस की वजह से मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) के मौसम में बदलाव आया है. मौसम विभाग ने 29 व 30 मार्च को बारिश की संभावना जताई थी. 29 मार्च को प्रदेश के कई जिलो में बारिश हुई, जबकि मौसम विभाग ने आज भी प्रदेश के 21 जिलों में बारिश की संभावना जताई है।

आज 21 जिलों में बारिश का अलर्ट

मौसम विभाग ने आज प्रदेश के 21 जिलों में बारिश का अलर्ट जारी किया है. मौसम विभाग के अनुसार आज शिवपुरी, गुना, अशोकनगर, सागर, टीकमगढ़, निवाड़ी, छतरपुर, दमोह, पन्ना, सतना, मैहर, रीवा, मऊगंज, सीधी, शहडोल, उमरिया, अनूपपुर, डिंडोरी, सिवनी, पांढुर्णा और बालाघाट जिले में बारिश हो सकती है, जबकि कुछ स्थानों पर ओले गिरने की भी संभावना है।

तापमान के तेवर बरकरार

प्रदेश के कई जिलों में भले ही बारिश हुई हो, लेकिन तापमान के तेवर तीखे ही रहे. प्रदेश में पचमढ़ी में अधिकतम पारा 34.4 डिग्री दर्ज किया गया, जबकि न्यूनतम 20.0 डिग्री रहा. इसी तरह नरसिंहपुर में अधिकतम तापमान 35.2, न्यूनतम 20.0, बैतूल, 37.8-23.2, रायसेन 37.8-24.1, शाजापुर 37.9-22.1, सीधी 38.4-23.6, छिंदवाड़ा 38.5-21.2, धार 38.8-18.9, रतलाम 39.0-24.4, खरगोन 39.0-19.2, सिवनी 39.0-24.2, रीवा 39.2-19.6, नर्मदापुरम 39.7-25.8, मलाजखंड 39.9-20.6, खजुराहो 40.2-21.8, सागर 40.4-23.5, खंडवा 40.5-20.0, नौगांव 40.5-21.0, उमरिया 40.5-23.0, सतना 40.9-24.0, गुना 41.0-24.2, मंडला 41.2-21.0, टीकमगढ़ 41.2-25.6 और दमोह का अधिकतम पारा 42.5 डिग्री, जबकि न्यूनतम 25.0 डिग्री दर्ज किया गया।

सहारा इंडिया परिवार वालों की हुई मौज, सभी का पैसा खाते में आएंगा, 10,000 रूपए की लिस्ट हुई जारी 

बकरी पालन योजना 2024 : केंद्र सरकार बकरी पालन के लिए दें रहीं 2.45 लाख रुपए, ऐसे उठाएं योजना का लाभ 

The post Weather Today : मध्यप्रदेश के इन 21 जिलों में होंगी मूसलाधार बारिश, यहां ओलावृष्टि होने की संभावना  first appeared on Kisan Yojana » India's No.1 Agriculture Blog.



This post first appeared on KIsan Yojana, please read the originial post: here

Share the post

Weather Today : मध्यप्रदेश के इन 21 जिलों में होंगी मूसलाधार बारिश, यहां ओलावृष्टि होने की संभावना 

×

Subscribe to Kisan Yojana

Get updates delivered right to your inbox!

Thank you for your subscription

×