Get Even More Visitors To Your Blog, Upgrade To A Business Listing >>

Gold Silver Rates : सोना चांदी की कीमतों में आई बड़ी उथल-पुथल, देखिए आज के ताजा सोना चांदी के भाव 

Gold Silver Price 28 March:आज इस वित्त वर्ष के आखिरी कार्यदिवस को सर्राफा मार्केट में 24 कैरेट सोना नए ऑलटाइम हाई पर पहुंचा गया। यह बुधवार के बंद भाव 66834 रुपये के मुकाबले 137 रुपये प्रति 10 ग्राम चढ़कर ₹66971 रुपये पर खुला।

Gold Silver Price : सोने-चांदी की कीमतें एक बार फिर आसमान की ओर बढ़ने लगी हैं। दोनों धातुओं पर महंगाई का रंग चढ़ने लग गया है। आज इस वित्त वर्ष के आखिरी कार्यदिवस को सर्राफा मार्केट में 24 कैरेट सोना नए ऑलटाइम हाई पर पहुंचा गया। यह बुधवार के बंद भाव 66834 रुपये के मुकाबले 137 रुपये प्रति 10 ग्राम चढ़कर ₹66971 रुपये पर खुला। आज चांदी पर भी महंगाई का रंग चढ़ा हुआ है। चांदी महज 14 रुपये महंगी होकर 74011 रुपये प्रति किलो की रेट से खुली।

अब 23 कैरेट सोने का भाव 97 रुपये महंगा होकर 65703 रुपये प्रति 10 ग्राम पर पहुंच गया है। 22 कैरेट गोल्ड की कीमत अब 61345 रुपये पर पहुंच गई है। 18 कैरेट का रेट अब 50228 रुपये प्रति 10 ग्राम हो गया है। इस रेट पर जीएसटी और ज्वेलरी मेकिंग चार्ज नहीं लगा है। दूसरी ओर 14 कैरेट गोल्ड का भाव 39178 रुपये पर हो गया है।

इस महीने गोल्ड पांच बार नया ऑल टाइम हाई बनाया। 5 मार्च 2024 को 64598 रुपये के ऑल टाइम हाई पर पहुंचा। इसके बाद 7 मार्च को फिर नया इतिहास रचते हुए 65049 रुपये पर पहुंच गया। इसके बाद 11 मार्च को नया ऑल टाइम हाई बनाया, जब 10 ग्राम सोने की कीमत बिना जीएसटी के 65646 रुपये हो गई। इसके बाद 22 मार्च को यह 66968 रुपये के नए शिखर पर पहुंचा था। अब इसने आज यानी 28 मार्च को नया ऑल टाइम हाई 66971 पर पहुंचा है।

सोने-चांदी के ये रेट इंडिया बुलियन एंड ज्वैलर्स एसोसिएशन ने जारी किया है। संभव है आपके शहर में सोना-चांदी इस रेट से 1000 से 2000 रुपये महंगा मिल रहा हो। जहां तक इंडिया बुलियन एंड ज्वैलर्स एसोसिएशन की बात है तो यह104 साल पुराना एसोसिएशन है। यह दिन में दो बार दोपहर और शाम को गोल्ड रेट जारी करता है। ये रेट वित्त मंत्रालय और भारतीय रिजर्व बैंक द्वारा जारी अधिसूचनाओं के अनुसार सॉवरेन और बॉन्ड जारी करने के लिए बेंचमार्क दरें हैं। इसके 29 राज्यों में कार्यालय हैं और यह सभी सरकारी संस्थाओं का हिस्सा है।

किसान कल्याण योजना 2024 : किसानों के खाते में सरकार ने ट्रांसफर किए 2000 रूपए, यहां देखें अपना नाम 

Soyabin Rate Report : सोयाबीन की कीमतों में आ सकती है तेजी, देखिए सोयाबीन भाव पर तेजी मंदी रिपोर्ट 

The post Gold Silver Rates : सोना चांदी की कीमतों में आई बड़ी उथल-पुथल, देखिए आज के ताजा सोना चांदी के भाव  first appeared on Kisan Yojana » India's No.1 Agriculture Blog.



This post first appeared on KIsan Yojana, please read the originial post: here

Share the post

Gold Silver Rates : सोना चांदी की कीमतों में आई बड़ी उथल-पुथल, देखिए आज के ताजा सोना चांदी के भाव 

×

Subscribe to Kisan Yojana

Get updates delivered right to your inbox!

Thank you for your subscription

×