Get Even More Visitors To Your Blog, Upgrade To A Business Listing >>

PM Kisan Yojana: किसानों के खाते में इस दिन आएंगी 15वी किस्त, देखें बड़ी अपडेट

PM Kisan Yojana 15 Installment : मोदी शासन की सबसे महत्वपूर्ण योजनाओं में से एक PM Kisan Samman Nidhi योजना के तहत देशभर के 9 करोड़ कृषकों को जल्द ही बड़ा लाभ मिलने वाला हैं। साथ ही ऐसी जानकारी मिली हैं कि 9 करोड़ किसानों को उनके बैंक खाते में 15वीं इंस्टॉलमेंट की धन राशि ट्रांसफर की जाएगी। गौरतलब हैं कि इस खबर को सुनते ही कई किसानों की ख़ुशी का ठिकाना नहीं होगा। दरअसल 15 वीं इंस्टॉलमेंट आने से पूर्व ही कई हितग्राहियों के पैर जमीन पर नहीं टिक रहे हैं।

दरअसल मोदी सरकार की पहल वाली योजना किसान सम्मान निधि स्कीम सेंट्रल गवर्नमेंट की वरिष्ठ स्कीमों में से एक है, जिसके अनतर्गत योग्य कृषकों को प्रति वर्ष 6 हजार रूपए की फाइनेंशियल मदद उपलब्ध कराई जाती है। यह धनराशि प्रत्येक 4 माह में 2000-2000 रूपए के रूप में 3 समान इंस्टालमेंट में अनेकों हितग्राहियों के अकाउंट में DBT के जरिए ट्रांसफर किया जाता है। यहां तक 14वीं इंस्टालमेंट के पैसे वितरित किए जा चुके है और अब 15वीं इंस्टालमेंट लागू की जानी है। आशंका है कि दीपावली से पूर्व किसानों को मोदी शासन नेक्स्ट इंस्टालमेंट की सौगात दे सकती है। हालांकि, अंतिम दिनांक को लेकर फिलहाल कोई ऑफिशियल अनाउंसमेंट नहीं की गई है।

इस दिन आएगी 15वीं इंस्टालमेंट ?

स्कीम के रूल्स के अनुसार, फर्स्ट इंस्टालमेंट अप्रैल-जुलाई के मध्य, सेकेंड इंस्टालमेंट अगस्त से नवंबर के दौरान और थर्ड इंस्टालमेंट दिसंबर से मार्च के दरमियान दी जाती है, ऐसे में आशंका है कि नंवबर के फर्स्ट वीक में नेक्स्ट इंस्टालमेंट के 2000 रुपए करोडो कृषकों के अकाउंट में ट्रांसफर किए जा सकते है। हालांकि इंस्टालमेंट की लास्ट दिनांक की ऑफिशियल कॉन्फर्मेशन मिलना बाकी है। अगर आप भी इस लिस्ट में अपना नाम देखना चाहते हैं तो pmkisan.gov.in पर जाकर सीधे देख सकते हैं कि कहीं आपका नाम इस लिस्ट से आउट तो नहीं कर दिया गया, वही इंस्टालमेंट और ईकेवायसी से जुड़े हुए अपडेट भी आप चेक कर सकते है।

क्या दंपत्ति को मिलेगा इस स्कीम का लाभ?

दरअसल PM किसान स्कीम को लेकर हमेशा ये प्रश्न सामने आते है कि क्या PM किसान स्कीम में दंपत्ति या फिर पिता पुत्र या घर के एक से अधिक मेम्बर्स को सम्मान निधि की धन राशि का लाभ मिल सकता है, क्या एक से ज्यादा मेम्बर्स इसके हितग्राही हो सकते हैं? तो इसका सीधा उत्तर हैं ना।

गौरतलब हैं कि शासन के रूल्स के अनुसार PM KISAN स्कीम का फायदा घर के एक ही मेंबर को मिल सकता है। वही यदि फैमिली में मिया बीवी या फिर पिता पुत्र या एक से अधिक मेम्बर्स को इस योजना का फायदा मिला है, तो उनसे रकम प्राप्त की जा सकती है, क्योंकि ऐसे व्यक्ति किसान सम्मान निधि स्कीम लिए योग्य नहीं हैं। केंद्र शासन ने भी कई बार साफ़ कहा है कि PM किसान स्कीम का फायदा एक कृषक फैमिली में महज एक व्यक्ति को ही दिया जाता है।

PM Kisan सहायता केंद्र नंबर

PM कृषक स्कीम से जुड़ी किसी भी प्रकार की परेशानियों पर कृषक ईमेल आईडी [email protected] पर कॉन्टैक्ट कर सकते हैं। PM किसान स्कीम के हेल्पलाइन नंबर- 155261 या 1800115526 (Toll Free) या फिर 011-23381092 के माध्यम से आप यहां अपनी किसी भी प्रकार की समस्या को यहां प्रत्यक्ष रूप से रख कर इस योजना से संबंधित सवालों का हल निकाल सकते हैं।

पशु क्रेडिट कार्ड योजना में गाय होने पर 40,000 रूपए और भैंस पर मिलेंगे 60,000 रूपए, जल्दी करें आवेदन

The post PM Kisan Yojana: किसानों के खाते में इस दिन आएंगी 15वी किस्त, देखें बड़ी अपडेट first appeared on Kisan Yojana » India's No.1 Agriculture Blog.



This post first appeared on KIsan Yojana, please read the originial post: here

Share the post

PM Kisan Yojana: किसानों के खाते में इस दिन आएंगी 15वी किस्त, देखें बड़ी अपडेट

×

Subscribe to Kisan Yojana

Get updates delivered right to your inbox!

Thank you for your subscription

×