Get Even More Visitors To Your Blog, Upgrade To A Business Listing >>

मुख्यमंत्री बालक बालिका प्रोत्साहन योजना 2022: ऑनलाइन आवेदन,एप्लीकेशन स्टेटस free

मुख्यमंत्री बालिका स्नातक प्रोत्साहन योजना 2022, mukhymantri Balika Snatak Protsahan Yojana, मुख्यमंत्री बालिका स्नातक प्रोत्साहन योजना आनलाईन आवेदन, मुख्यमंत्री कन्या उत्थान योजना, mukhyamantri kanya utthan yojana 2022

भारत सरकार द्वारा देश के सभी राज्यों में बेटियों को आगे बढ़ाने और बेटियों के विकास के लिए लगातार प्रयास किया जा रहा है। देश के विभिन्न राज्यों में केंद्र सरकार या राज्य सरकार द्वारा बेटियों के विकास के लिए विभिन्न प्रकार की योजनाएं चलाई जाती है जिनके माध्यम से बेटियों को सरकार की ओर से आगे बढ़ने के लिए सहायता प्रदान की जाती है। बेटियों के लिए उच्च शिक्षा और विकास को ध्यान में रखते हुए हाल ही में बिहार सरकार ने मुख्यमंत्री बालिका स्नातक प्रोत्साहन योजना 2022 की शुरुआत की है। मुख्यमंत्री बालिका स्नातक प्रोत्साहन योजना के माध्यम से राज्य में पढ़ने वाली सभी लड़कियों को उच्च शिक्षा प्रदान कराने के लिए बिहार सरकार द्वारा आर्थिक सहायता से प्रोत्साहन राशि प्रदान की जाएगी। बिहार सरकार के अलावा मध्य प्रदेश सरकार, उत्तर प्रदेश सरकार और अन्य राज्य की सरकारें भी बेटियों के विकास के लिए तेजी से प्रयास कर रही है। इस paragraph के माध्यम से आज हम आपको मुख्यमंत्री बालिका स्नातक प्रोत्साहन योजना बारिश से जुड़ी सभी प्रकार की जानकारी प्रदान करेंगे। इस लेख के माध्यम से हम आपको बताएंगे कि आप किस प्रकार से मुख्यमंत्री बालिका स्नातक प्रोत्साहन योजना के लिए ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं और योजना के लिए application status कैसे देख सकते हैं। इसके अलावा आपको मुख्यमंत्री बालिका स्नातक प्रोत्साहन योजना की विशेषताएं और लाभ भी बताए जाएंगे।

मुख्यमंत्री बालिका स्नातक प्रोत्साहन योजना | mukhymantri Balika snatak protsahan Yojana 2022

मुख्यमंत्री बालिका स्नातक प्रोत्साहन योजना को हम मुख्यमंत्री बालिका कन्या उत्थान योजना भी कह सकते हैं। मुख्यमंत्री बालिका स्नातक प्रोत्साहन योजना 2022 के तहत स्नातक पास राज्य की बालिकाओं को आगे बढ़ाने, आत्मनिर्भर बनाने और प्रोत्साहित करने के लिए बिहार सरकार द्वारा अनुदान राशि प्रदान की जाएगी। मुख्यमंत्री बालिका स्नातक प्रोत्साहन योजना के तहत सरकार बालिकाओं को 25000 से 50000 तक प्रोत्साहन राशि प्रदान करेगी। बिहार सरकार mukhymantri Balika Snatak Protsahan Yojana के माध्यम से प्रदेश में पढ़ रही बेटियों की साक्षरता दर बढ़ाना चाहती है ताकि जी की सभी बेटियां आत्मनिर्भर हो सकें। बिहार सरकार द्वारा mukhymantri Balika snatak protsahan Yojana ” बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ” योजना के अंतर्गत शुरू की गई है। मुख्यमंत्री बालिका स्नातक प्रोत्साहन योजना के तहत राज्य के किसी भी अंग भूत, लाइसेंस और मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालयों से स्नातक उत्तीर्ण करने वाली सभी कक्षाओं की छात्राओं को बिहार सरकार द्वारा यह प्रोत्साहन राशि प्रदान की जाएगी।  मुख्यमंत्री बालिका स्नातक प्रोत्साहन योजना के तहत सरकार द्वारा बालिकाओं को दी जाने वाली प्रोत्साहन राशि सीधे लाभार्थी के बैंक अकाउंट में transfer की जाएगी।  मुख्यमंत्री बालिका स्नातक प्रोत्साहन योजना का लाभ उठाने के लिए इच्छुक आवेदनकर्ता को योजना के लिए ऑनलाइन आवेदन करना पड़ेगा जो योजना में बताई गई मिलना शर्तों को पूरा करता है।

मुख्यमंत्री बालिका स्नातक प्रोत्साहन योजना का उद्देश्य | objective of mukhymantri Balika snatak protsahan Yojana 2022

मुख्यमंत्री बालिका स्नातक प्रोत्साहन योजना में बिहार सरकार का मुख्य उद्देश्य यह है कि सभी लड़कियों को उच्च शिक्षा प्राप्त करने के लिए प्रोत्साहित करना और वित्त सहायता प्रदान करना है। मुख्यमंत्री बालिका स्नातक प्रोत्साहन योजना के अंतर्गत बिहार राज्य में अगर कोई बालिका graduate हो जाती है तो बिहार सरकार द्वारा बालिका 25000 से 50000 तक प्रोत्साहन राशि प्रदान की जाएगी। बिहार सरकार की mukhymantri Balika snatak protsahan Yojana 2022 राज्य में बाल विवाह को रोकने में काफी कारगर साबित होगी। मुख्यमंत्री बालिका स्नातक प्रोत्साहन योजना से बिहार राज्य की सभी बालिकाओं को Literacy Ratio में भी बढ़ोतरी होगी। बिहार सरकार मुख्यमंत्री बालिका स्नातक प्रोत्साहन योजना के माध्यम से राज्य की बेटियों का विकास और उन्हें कठोर बनाना चाहती है। बिहार सरकार मुख्यमंत्री बालिका स्नातक प्रोत्साहन योजना के माध्यम से राज्य की बालिकाओं को सशक्त, कठोर और आत्मनिर्भर बनाना चाहती है। मुख्यमंत्री बालिका स्नातक प्रोत्साहन योजना से बालिकाओं के जीवन स्तर में भी सुधार आएगा। बिहार राज्य की सभी बालिकाएं जो graduation कर चुकी हैं, वह सभी बालिकाएं मुख्यमंत्री बालिका स्नातक प्रोत्साहन योजना का लाभ उठा सकती है।

मुख्यमंत्री बालिका स्नातक प्रोत्साहन योजना के मुख्य बिंदु | highlights of mukhymantri Balika snatak protsahan Yojana 2022

• योजना का नाममुख्यमंत्री बालिका स्नातक प्रोत्साहन योजना 2022
• शुरुआतबिहार सरकार
• लाभार्थीराज्य की बालिकाएं
• उद्देश्यछात्राओं को उच्च शिक्षा प्रदान करना
• अधिकारिक वेबसाइटhttp://edudbt.bih.nic.in
• विभागमहिला कल्याण विभाग
• राज्यबिहार
• वर्ष2022
• आवेदन का प्रकार online, offline
• आवेदन की शुरुआतstart
• अंतिम तिथिघोषित नहीं की गई
• Total amount25000-50000
• application feesNo any fees

मुख्यमंत्री कन्या उत्थान योजना बिहार | mukhymantriaa Kanya utthan Yojana Bihar 2022

बिहार सरकार द्वारा मुख्यमंत्री कन्या उत्थान योजना के अंतर्गत राज्य में स्नातक पास सभी बालिकाओं को सरकार की तरफ से ₹50000 की प्रोत्साहन राशि दी जाएगी। सरकार द्वारा बालिकाओं को यह प्रोत्साहन राशि सीधे लाभार्थी के bank account में transfer की जाएगी। यदि बिहार राज्य की किसी भी छात्रा ने technology और business पाठ्यक्रम में स्नातक तथा स्नातक समकक्ष डिग्री 25 अप्रैल 2018 के बाद प्राप्त की है तो वह बालिका आसानी से मुख्यमंत्री बालिका स्नातक प्रोत्साहन योजना के लिए आवेदन कर सकती हैं। Bihar mukhymantri Kanya utthan Yojana के तहत interpass अविवाहित बालिकाओं को 25,000 और स्नातक पास सभी बालिकाओं को ₹50000 की राशि प्रदान की जाएगी। अभी तक बिहार सरकार द्वारा मुख्यमंत्री कन्या उत्थान योजना के तहत intermediate को 10000 और स्नातक उत्तीर्ण लड़कियों को ₹25000 दिए जा रहे थे। अब बिहार सरकार द्वारा मुख्यमंत्री कन्या उत्थान योजना के तहत दी जाने वाली राशि दोगुनी कर दी गई है।

मुख्यमंत्री बालिका स्नातक प्रोत्साहन योजना के लाभ तथा विशेषताएं | profit of mukhymantri Balika snatak protsahan Yojana 2022

• मुख्यमंत्री बालिका स्नातक प्रोत्साहन योजना की शुरुआत बिहार सरकार द्वारा लड़कियों के लाभ के लिए की गई है।
• मुख्यमंत्री बालिका स्नातक प्रोत्साहन योजना के अंतर्गत छात्राओं को उच्च शिक्षा प्रदान करने के लिए प्रोत्साहन राशि दी जाएगी।
• बालिकाओं को बिहार सरकार द्वारा 25000 से 50000 तक की राशि प्रदान की जाएगी।
• मुख्यमंत्री बालिका स्नातक प्रोत्साहन योजना का उद्देश्य राज्य में बेटियों की साक्षरता दर को बढ़ाना है।
• मुख्यमंत्री बालिका स्नातक प्रोत्साहन योजना से बिहार की बालिकाएं आत्मनिर्भर बनेगी।
• बिहार सरकार द्वारा यह योजना “बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ” के तहत शुरू की गई है।
• मुख्यमंत्री बालिका स्नातक प्रोत्साहन योजना राज्य में बाल विवाह रोकेगी और महिलाओं की शिक्षा को बढ़ावा देगी।
• मुख्यमंत्री बालिका स्नातक प्रोत्साहन योजना के लाभार्थी को direct benefit transfer के माध्यम से छात्रा के saving bank account में राशि डाली जाएगी।
• मुख्यमंत्री बालिका स्नातक प्रोत्साहन योजना से बेटियों के जीवन स्तर में सुधार आएगा।

मुख्यमंत्री बालिका स्नातक प्रोत्साहन योजना के महत्वपूर्ण दिशा निर्देश | important guidance for mukhyamantri Balika snatak protsahan portal 2022

• अगर आप मुख्यमंत्री कन्या उत्थान योजना के लिए आवेदन करना चाहते हैं लेकिन आपका नाम University की लिस्ट में नहीं है तो आप अपने विश्वविद्यालय में आग्रह करके अपना नाम जुड़वाने की विनती कर सकते हैं।
• मुख्यमंत्री बालिका स्नातक प्रोत्साहन योजना में एक छात्रा केवल एक बार ही आवेदन कर सकती हैं और योजना का लाभ उठा सकती है।
• मुख्यमंत्री बालिका स्नातक प्रोत्साहन योजना में ऑनलाइन आवेदन करने के दौरान आपके फोटो की साइज 50 KB से कम होनी चाहिए।
• आवेदन करते समय कंप्यूटर में आपके हस्ताक्षर की साइज 20KB से कम होनी चाहिए।
• आवेदन करने वाली बालिका के सभी documents 500 KB के अंदर और सभी documents black and white PDF file में होने चाहिए।
• आवेदन करने के बाद आवेदन के प्रारूप को print कराना एक बेहतर Option हो सकता है।
• मुख्यमंत्री बालिका स्नातक प्रोत्साहन योजना में एक बार आवेदन पूर्ण होने के बाद उसमें संशोधन नहीं हो सकता है।

मुख्यमंत्री बालिका स्नातक प्रोत्साहन योजना में आवेदन करने के लिए पात्रता | eligibility for apply in mukhymantri Balika snatak protsahan Yojana 2022

• मुख्यमंत्री बालिका स्नातक योजना में आवेदन करने वाला बिहार का निवासी होना चाहिए।
• एक परिवार से सिर्फ दो बेटियां ही इस योजना का लाभ उठा सकती हैं।
• सभी कोटि की छात्राएं मुख्यमंत्री बालिका स्नातक योजना का लाभ उठा सकती है।
• आवेदन करने वाला मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से graduate होना चाहिए।
• बिहार की हर छात्रा मुख्यमंत्री बालिका स्नातक योजना के लिए आवेदन कर सकती हैं।

मुख्य दस्तावेज | important documents for applying in mukhyamantri Balika snatak protsahan Yojana 2022

  • आवेदक का आधार कार्ड | aadhar card
  • फोटो | passport size photo
  • स्थाई निवास प्रमाण पत्र | Residential certificate
  • बैंक खाता पासबुक | Bank passbook
  • स्नातक की मार्कशीट | graduation certificate
  • मोबाइल नंबर | mobile number
  • हस्ताक्षर | signature

यह भी पढ़े

  • अपना खाता राजस्थान: (E Dharti) | Apna khata Rajasthan जमाबंदी, नकल भूलेख
  • प्रधानमंत्री कृषि सिंचाई योजना 2022| benefits| online आवेदन| PMKSY 2022 Pdf | Pradhanmantri krishi sinchai Yojana 2022 | PMKSY Application | फायदे
  • मध्यप्रदेश मौसम समाचार: दिनों दिन सूरज उगलता जा रहा है आग, तपन से लोग हो रहे परेशान, बाजार में भीड़ कम | Madhya Pradesh mosam samachar
  • प्रधानमंत्री आवास योजना 2022 | PM awas Yojana 2022,online apply, FREE benifits, Garmin, shahri
  • बकरी पालन लोन योजना 2022, 90% तक मिलेगी सब्सिडी, Free | Bakri palan Yojana 2022

मुख्यमंत्री बालिका स्नातक प्रोत्साहन योजना में आनलाइन आवेदन कैसे करें | how to apply online in mukhymantri Balika snatak protsahan Yojana 2022

• अगर आप मुख्यमंत्री बालिका स्नातक प्रोत्साहन योजना के लिए आवेदन करना चाहते हैं तो अपने सर्वप्रथम ई-कल्याण की official website http://edudbt.bih.nic.in पर जाना होगा।
• अब आपके सामने एक home Page खुलकर आएगा।


• इसके बाद आपको Home page पर मुख्यमंत्री बालिका स्नातक प्रोत्साहन योजना के तहत आनलाईन आवेदन करे के option पर click करना होगा।
• इसके बाद आपकी screen पर application form खुलकर आएगा।


• अब आपको Registration number, Total obtained marks और captcha code भरना होगा।
• अब आपके सामने एक फार्म खुलकर आएगा।


• अब आपको application form में पुछी गई सभी जानकारी को सही प्रकार से भर देना है।
• अब आपको अपने सभी documents को upload करना है।
• पूरी जानकारी प्राप्त करने के बाद आपको submit के option पर click करना होगा।
• इस प्रकार आप मुख्यमंत्री बालिका स्नातक प्रोत्साहन योजना 2022 के अंतर्गत online apply कर सकते हैं।

FAQ’S मुख्यमंत्री बालिका स्नातक प्रोत्साहन योजना

Q – बिहार मुख्यमंत्री बालिका प्रोत्साहन योजना के अंतर्गत कितना राशि मिलेगा ?

बिहार मुख्यमंत्री बालिका प्रोत्साहन योजना के अंतर्गत प्रथम श्रेणी से पास छात्रा को 25,000 रूपए मिलेगा और द्वितीय श्रेणी से पास छात्रा को 10,000 रूपए की राशि दिया जायेगा ।

Q – Bihar Board Inter Scholarship 2022 के लिए कौन आवेदन कर सकते है ?

Bihar Board Inter Scholarship 2022 आवेदन करने के लिए अभ्यर्थी का 12th (इंटर) पास होना जरुरी है ।

Q – मुख्यमंत्री बालिका स्नातक प्रोत्साहन योजना की लाभ राशि केसे दी जाती है

लाभ की राशि का भुगतान direct benefit transfer के माध्यम से छात्रा के savings account में किया जाएगा।

Q – मुख्यमंत्री बालिका स्नातक प्रोत्साहन योजना का मुख्य उद्देश्य क्या है

जिससे कि प्रदेश की सभी बेटियां आत्मनिर्भर हो सकें।

The post मुख्यमंत्री बालक बालिका प्रोत्साहन योजना 2022: ऑनलाइन आवेदन,एप्लीकेशन स्टेटस free first appeared on India's No.1 Agriculture Blog » Kisan Yojana.



This post first appeared on KIsan Yojana, please read the originial post: here

Share the post

मुख्यमंत्री बालक बालिका प्रोत्साहन योजना 2022: ऑनलाइन आवेदन,एप्लीकेशन स्टेटस free

×

Subscribe to Kisan Yojana

Get updates delivered right to your inbox!

Thank you for your subscription

×