Get Even More Visitors To Your Blog, Upgrade To A Business Listing >>

9000 रुपये से कम दाम पर मिल रहा है Realme का बेहतरीन कैमरे वाला फोन, बैटरी का जवाब नहीं!

हाइलाइट्स

इस फोन में 6.71-इंच का IPS LCD डिस्प्ले दिया गया है.
कैमरे के तौर Realme C51 में डुअल-कैमरा सेटअप दिया गया है.
रियलमी C51 में 5000mAh की बैटरी मिलती है.

रियमली अपने ग्राहकों के लिए हर रेंज के फोन पेश करता है. ऐसे में कुछ लोग हैं जो कम बजट के कारण किफायती दाम वाला कोई अच्छा मोबाइल खरीदने की सोचते हैं. खास बात ये है  कंपनी लगातार अपने फोन को अच्छे ऑफर के साथ उपलब्ध कराती है. इसी बीच अगर आप भी किसी ऐसे ही बजट सेंगमेंट फोन की तलाश में है तो आपके लिए अच्छी खबर लाए हैं. साथ ही हम ये भी बता रहे हैं कि कंपनी फोन पर कितने का डिस्काउंट दे रही है.

रियलमी.कॉम से मिली जानकारी के मुताबिक रियलमी C51 को 8,999 रुपये की शुरुआती कीमत पर खरीदा जा सकता है. अच्छी बात ये है कि ग्राहकों को इसपर 1800 रुपये तक की छूट भी मिल जाएगी. इस फोन की सबसे खास बात इसकी 33W की चार्जिंग है, जो 10,000 रुपये से कम दाम वाले फोन में शायद ही देखने को मिलेगी.

ये भी पढ़ें-गर्मी में तेजी से भागता है बिजली बिल मीटर, 5 आदत बदलेंगे तो राहत के साथ आधा हो जाएगा खर्च!

इस फोन में 6.71-इंच का IPS LCD डिस्प्ले दिया गया है, जिसमें HD+ रेज़ोलूशन और 90Hz का रिफ्रेश रेट मिलता है. डिस्प्ले पैनल में 560 निट्स ब्राइटनेस और 180Hz टच सैंपलिंग रेट है. डुअल-सिम Realme C51 आउट ऑफ बॉक्स एंड्रॉइड 13 पर काम करता है. ये स्मार्टफोन एक ऑक्टा-कोर SoC T612 SoC से लैस है, जो माली-G57 GPU के साथ जुड़ा हुआ है.

डिवाइस में 4GB LPDDR4X रैम और 64GB इंटरनल स्टोरेज है. स्मार्टफोन में एक माइक्रोएसडी कार्ड स्लॉट भी है और स्टोरेज को 2TB तक बढ़ाया जा सकता है.

फोटो: Realme

कैमरे के तौर Realme C51 में डुअल-कैमरा सेटअप दिया गया है. कैमरा मॉड्यूल में 50 मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा शामिल है, जिसमें f/1.8 अपर्चर और एक AI लेंस है. फोन में सेल्फी के लिए 5 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा मिलता है, जो कि f/2.0 अपर्चर के साथ आता है.

ये भी पढ़ें-गर्मी में कूलर इस्तेमाल करने से पहले ज़रूर कर लें ये 3 काम, मिलेगी AC जैसी ठंडी-ठंडी हवा!

कनेक्टिविटी के लिए फोन में डुअल-SIM कार्ड स्लॉट, डुअल 4G VoLTE, वाईफाई 802.11 ac, ब्लूटूथ v5.0, GPS, GLONASS, USB Type-C पोर्ट, 3.5mm ऑडियो जैक मिलता है. पावर के लिए रियलमी C51 में 5000mAh की बैटरी मिलती है, और ये 33W के फास्ट चार्जिंग के साथ आती है. फोन साइड माउटेड फिंगरप्रिंट सेंसर के साथ आता है.

Tags: Mobile Phone, Realme

The post 9000 रुपये से कम दाम पर मिल रहा है Realme का बेहतरीन कैमरे वाला फोन, बैटरी का जवाब नहीं! appeared first on Voice Of Madhubani.



This post first appeared on Voice Of Madhubani Is News And Bloging Website On The Internet., please read the originial post: here

Share the post

9000 रुपये से कम दाम पर मिल रहा है Realme का बेहतरीन कैमरे वाला फोन, बैटरी का जवाब नहीं!

×

Subscribe to Voice Of Madhubani Is News And Bloging Website On The Internet.

Get updates delivered right to your inbox!

Thank you for your subscription

×