Get Even More Visitors To Your Blog, Upgrade To A Business Listing >>

9 महीने की बेटी पर क्यों चिल्लाई बिपाशा बसु! बोलीं- ‘मैंने गुंडी पैदा की’, क्यूट वीडियो हुआ वायरल

मुंबई. बॉलीवुड की सबसे ग्लैमरस एक्ट्रेस रहीं बिपाशा बसु (Bipasha Basu) इन दिनों मदरहुड को एन्जॉय कर रही हैं. उन्होंने पिछले साल नवंबर में बेटी देवी बसु सिंह ग्रोवर  (Devi Basu Singh Grover) को जन्म दिया था. बिपाशा जन्म के बाद से ही बेटी संग क्वैलिटी टाइम बिता रही हैं और मस्ती से भरा क्यूट वीडियो-तस्वीरें फैंस के साथ शेयर करती रहती हैं. हाल में उन्होंने बेटी संग मस्ती का एक वीडियो अपनी इंस्टा स्टोरी पर शेयर किया. इसमें देखा जा सकता है कि बिपाशा को अपने बेड लेटे हुए बेटी संग खेल रही हैं. देवी ने प्रिंटेड नीला ड्रेस पहना हुआ है.

बिपाशा बसु (Bipasha Basu Video) ने इस वीडियो को कैप्शन में लिखा, “मेरी दुष्टु मिष्टी देवी के साथ कुश्ती करते हुए.” वीडियो में देखा गया कि देवी अपनी मां की नाक दबा रही थीं और बार-बार उनके बाल खींच रही थई. इस पर बिपाशा प्यार से चिल्लाते हुए कहती हैं, “मैं एक गुंडी बच्ची पैदा कर दी.” वहीं, बिपाशा ने दूसरी इंस्टा स्टोरी में देवी की तस्वीर शेयर की.

देवी को फैशनिस्टा मानती हैं बिपाशा बसु

बिपाशा बसु ने इस तस्वीर के कैप्शन में लिखा, “माय लिटिल फैशनिस्टा.” तस्वीर में देवी को मैचिंग हेडबैंड के साथ हरे रंग की ड्रेस पहने देखा जा सकता है. बिपाशा और करण सिंह ग्रोवर ने अपनी शादी के 6 साल बाद, पिछले साल 12 नवंबर को अपने पहले बच्चे का वेलकम किया. बिपाशा ने इंस्टाग्राम पर एक पोस्ट शेयर किया था, जिसके जरिए उन्होंने अपनी बेटी के नाम की अनाउंसमेंट की थी.

फैंस भी लुटाते हैं देवी बसु सिंह ग्रोवर पर प्यार

बिपाशा बसु और करण सिंह ग्रोवर (Karan Singh Grover) बेटी देवी संग काफी समय बिताते हैं. करण और बिपाशा अक्सर बेटी के साथ वाली तस्वीरें और वीडियोज शेयर करते रहते हैं. फैंस भी देवी पर जमकर प्यार लुटाते हैं और उन्हें दुआएं देते हैं.

करण सिंह ग्रोवर की अपकमिंग फिल्म

बात करें वर्कफ्रंट की तो, करण सिंह ग्रोवर अगली बार निर्देशक सिद्धार्थ आनंद की अगली एरियल एक्शन थ्रिलर फिल्म ‘फाइटर’ में ऋतिक रोशन, दीपिका पादुकोण और अनिल कपूर के साथ दिखाई देंगे. यह फिल्म 25 जनवरी 2024 को सिनेमाघरों में रिलीज होगी. फैंस इस फिल्म का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं.

Tags: Bipasha basu, Karan Singh Grover


The post 9 महीने की बेटी पर क्यों चिल्लाई बिपाशा बसु! बोलीं- ‘मैंने गुंडी पैदा की’, क्यूट वीडियो हुआ वायरल appeared first on Voice Of Madhubani.



This post first appeared on Voice Of Madhubani Is News And Bloging Website On The Internet., please read the originial post: here

Share the post

9 महीने की बेटी पर क्यों चिल्लाई बिपाशा बसु! बोलीं- ‘मैंने गुंडी पैदा की’, क्यूट वीडियो हुआ वायरल

×

Subscribe to Voice Of Madhubani Is News And Bloging Website On The Internet.

Get updates delivered right to your inbox!

Thank you for your subscription

×