Get Even More Visitors To Your Blog, Upgrade To A Business Listing >>

Good Decision: अगर रेखा-अमिताभ का नहीं होता पंगा, परवीन बॉबी भी हो जाती राजी, डगमगा जाता हेमा मालिनी का करियर?

नई दिल्ली. अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan) की सुपरहिट फिल्मों में शुमार ‘सत्ते पे सत्ता’ (Satte Pe Satta) साल 1982 में रिलीज हुई थी. राज एन सिप्पी के निर्देशन में बनी इस फिल्म में हेमा मालिनी (Hema Malini) अमिताभ के साथ खूब पसंद की गई थी. अमिताभ-हेमा के अलावा शक्ति कपूर, सचिन पिलगांवकर,अमजद खान जैसे दिग्गज कलाकारों ने शानदार एक्टिंग दर्शकों का दिल जीत लिया था. हालांकि आपको बता दें फिल्म की शूटिंग के दौरान हेमा मालिनी प्रेग्नेंट थीं. उन्हें फिल्म में लेने के लिए अमिताभ बच्चन ने डायरेक्टर से सुझाव दिया था. जबकि डायरेक्टर इस फिल्म में रेखा और परबीन बॉबी को लेना चाहते थे.

मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो ‘सत्ते पे सत्ता’ फिल्म 1 करोड़ 60 लाख में बनी थी. लेकिन जब फिल्म रिलीज हुई तो इसने बॉक्स ऑफिस पर खूब नोट छापे थे, बॉक्स ऑफिस पर फिल्म ने करीब 4.25 करोड़ रुपए का बिजनेस किया था. यह उस साल की ब्लॉकबस्टर फिल्म साबित हुई थी.

पहली पसंद थीं रेखा
IMDB.com की रिपोर्ट के अनुसार, फिल्म के डायरेक्टर राज एन सिप्पी फिल्म की लीड एक्ट्रेस के लिए सबसे पहले रेखा को अप्रोच किया था. हालांकि अमिताभ बच्चन और रेखा की अनबन की वजह से उन्होंने अपना इरादा बदल दिया. वहीं खुद अमिताभ भी रेखा साथ काम करने से इनकार कर दिया था. इसके बाद डायरेक्टर ने एक्ट्रेस परवीन बॉबी  को अप्रोच किया लेकिन परबीन ने इस फिल्म को करने से मना कर दीं क्योंकि तब तक परवीन बॉबी खुद फिल्मों से दूर रहने का मन बना चुकी थी.

परवीन बॉबी ने भी किया इनकार
रिपोर्ट्स की मानें तो, तब डायरेक्टर थक हार गए तब अमिताभ ने उन्हें हेमा मालिनी को फिल्म में लेने का सुझाव दिया. हेमा खुद भी यह फिल्म करना चाहती थी लेकिन वह उन दिनों प्रेग्नेंट थी, ऐसे में डायरेक्टर उन्हें फिल्म लेने थोड़े हिचक रहे थे, लेकिन जब अमिताभ ने डायरेक्टर से कहा तो वह मान गए.

शूटिंग के दौरान प्रेग्नेंट की हेमा मालिनी
हालांकि फिल्म की शूटिंग के वक्त प्रेग्नेंट हेमा मालिनी को शूटिंग के दौरान काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ा था. प्रेग्नेंसी के चलते हेमा मालिनी के ज्यादातर शॉट्स क्लोजअप लिए गए ताकि उनका बेबी बंप न दिखे. फिल्म के दौरान प्रेग्नेंसी के चलते हेमा मालिनी का वजन काफी बढ़ गया था, जो कि फिल्म की कहानी के हिसाब से परफेक्ट था. हालांकि, हेमा की प्रेग्नेंसी के चलते इस फिल्म की शूटिंग करीब सालभर डिले हो गई थी. आपको बता दें कि फिल्म रिलीज से ठीक दो महीने पहले हेमा मालिनी मां बन गई थीं. हेमा ने 2 नवंबर, 1981 को अपनी पहली बेटी ईशा देओल को जन्म दिया था. जबकि फिल्म हेमा की डिलीवरी के दो महीने बाद यानी 22 जनवरी, 1982 को फिल्म रिलीज हुई थी.

फिल्मों से लिया ब्रेक
बता दें कि इस फिल्म के बाद यानी बेबी बर्थ के बाद हेमा फिल्मों से कुछ दिनों के लिए ब्रेक ले ली थीं. हालांकि ये फिल्म उनके करियर के लिए काफी लकी साबित हुई थी. ब्रेक पर जाने से पहले हेमा बॉलीवुड को एक सुपरहिट फिल्म देकर सुपरस्टार बन गई थी. कहा जाता है कि अगर अमिताभ ने डायरेक्टर नहीं कहा होता और फिल्म के लिए अगर रेखा और परबीन ने हामी भर दी होती तो शायद हेमा का करियर डगमगा गया होता.

Tags: Amitabh bachchan, Entertainment news., Entertainment Special, Entertainment Throwback, Hema malini

The post Good Decision: अगर रेखा-अमिताभ का नहीं होता पंगा, परवीन बॉबी भी हो जाती राजी, डगमगा जाता हेमा मालिनी का करियर? appeared first on Voice Of Madhubani.



This post first appeared on Voice Of Madhubani Is News And Bloging Website On The Internet., please read the originial post: here

Share the post

Good Decision: अगर रेखा-अमिताभ का नहीं होता पंगा, परवीन बॉबी भी हो जाती राजी, डगमगा जाता हेमा मालिनी का करियर?

×

Subscribe to Voice Of Madhubani Is News And Bloging Website On The Internet.

Get updates delivered right to your inbox!

Thank you for your subscription

×