Get Even More Visitors To Your Blog, Upgrade To A Business Listing >>

Danapur-Bihta Elevated Road: पटना को मिलेगी एक और बड़ी सौगात, दानापुर-बिहटा एलिवेटेड रोड का रास्‍ता साफ

उधव कृष्ण/पटना. बिहार में पिछले कुछ समय से सड़कों का जाल बिछा रहा है. ऐसे में प्रदेश की राजधानी पटना को जल्द ही एक और एलिवेटेड रोड की सौगात मिलने वाली है. एलिवेटेड सड़क का निर्माण दानापुर-बिहटा में किया जा रहा है. इससे यात्रा करने में लोगों को काफी सुविधा हो जाएगी.

राजधानी पटना में हो रहे निर्माण से जुड़ी प्रोजेक्ट की मॉनिटरिंग ग्रुप की बैठक बुधवार को हुई. इस बैठक की अध्यक्षता पटना के डीएम डॉ. चंद्रशेखर सिंह ने की. डीएम ने बैठक में कहा कि जिले में विभिन्न राज्य संपोषित और केंद्रीय परियोजनाओं के क्रियान्वयन में अच्छी प्रगति दिख रही है. साथ ही बताया कि दानापुर-बिहटा एलिवेटेड रोड परियोजना में कुल 21 गांवों में जमीन का अधिग्रहण किया जा रहा है. इसके अलावा इस प्रोजेक्‍ट के लिए 320 मकानों को तोड़ा जाएगा. डीएम डॉ. चंद्रशेखर सिंह के मुताबिक, एलिवेटेड निर्माण के लिए 108 एकड़ भूमि का अधिग्रहण होगा, जिसमें से 64 एकड़ भूमि निजी है. जमीन के अधिग्रहण के एवज में मुआवजा का भुगतान भी किया जा रहा है.

3147 करोड़ रुपए होंगे खर्च
बता दें कि दानापुर-बिहटा एलिवेटेड रोड के निर्माण के लिए एनएचएआई के द्वारा करीब 3147 करोड़ रुपए खर्च किए जाएंगे. यह काम जून 2025 तक खत्म करने का निर्देश दिया गया है. एलिवेटेड रोड बन जाने के बाद 20 से 25 किलोमीटर का सफर मात्र 20 मिनट में तय होगा. जबकि इस पूरी सड़क पर कहीं भी यू-टर्न नहीं होगा. इसके निर्माण से राजधानी पटना से आरा-बक्सर होते पूर्वांचल एक्सप्रेसवे तक की 120 किलोमीटर की दूरी को केवल 2 घंटे में तय हो सकेगी. वहीं, बिहटा में बन रहे एयरपोर्ट और आईआईटी से भी कनेक्टिविटी बेहतर हो जाएगी.

आपके शहर से (पटना)

Tags: Bihar News, Danapur news, PATNA NEWS, Patna News Update

The post Danapur-Bihta Elevated Road: पटना को मिलेगी एक और बड़ी सौगात, दानापुर-बिहटा एलिवेटेड रोड का रास्‍ता साफ appeared first on Voice Of Madhubani.



This post first appeared on Voice Of Madhubani Is News And Bloging Website On The Internet., please read the originial post: here

Share the post

Danapur-Bihta Elevated Road: पटना को मिलेगी एक और बड़ी सौगात, दानापुर-बिहटा एलिवेटेड रोड का रास्‍ता साफ

×

Subscribe to Voice Of Madhubani Is News And Bloging Website On The Internet.

Get updates delivered right to your inbox!

Thank you for your subscription

×