Get Even More Visitors To Your Blog, Upgrade To A Business Listing >>

SSC GD Syllabus 2022 in Hindi , Exam Pattern

SSC GD Syllabus: जैसा की आप  जानते हैं SSC यानी Staff Selection Commission ने GD Constable 2022 का नोटिफिकेशन जारी कर दिया है , और इस परीक्षा के तहत 24369 भर्तियां होनी है। 

इसके अलावा इसमें कोरोना काल की वजह से 3 Year का Age Relaxation दिया गया है जो 18 – 26 वर्ष है. 

अगर आप 10th Pass है तो इस परीक्षा के लिए आवेदन कर सकते हैं और SSC GD के Syllabus को अच्छे से समझ कर इसकी तैयारी शुरू कर सकते हैं। 

GD Exam में कुल 80 Questions होते हैं और प्रत्येक Question 2 नम्बर का होता है। इस परीक्षा में Negative Marking होता है और एक गलत उत्तर  के लिए आधा नंबर यानि 0.50 Marks कटेंगे। 

GD Constable Syllabus and Exam Pattern

Step by step देखिये GD का Syllabus और Exam Pattern. इससे आपको काफी मदद मिलेगी GD Exam को समझने में

  • परीक्षा में कुल 80 प्रश्न होंगे 
  • प्रत्येक प्रश्न 2 नंबर का होगा 
  • प्रश्न पत्र का प्रकार Objective होगा 
  • Negative Marking 0.50 नंबर ½  का होगा , मतलब एक गलत उत्तर के लिए Half marks कटेगा। 
  • चार सेक्शन से प्रश्न पूछे जाएंगे ( Reasoning , Gk , Math , Hindi/English )
  • परीक्षा अवधि 1 घंटे का होता है 
  • परीक्षा कंप्यूटर आधारित होती है यानी CBE ( Computer Based Exam )
  • GD Exam हिंदी और इंग्लिश दोनों भाषाओं में आयोजित होगी। 
  • इस तरह Written Exam में Pass होने के बाद आपको Physical Test के लिए चुना जायेगा 

Syllabus और Selection Process , Exam Pattern को और ज्यादा जानने के लिए SSC की ऑफिसियल वेबसाइट पर जा सकते हैं। वहां पर आपको SSC GD Syllabus PDF File मिल जायेगा। या फिर इस PDF File का Link इस लेख के अंत में हैं और यहाँ से भी डाउनलोड कर सकते हैं।


SSC GD Syllabus In Hindi

पूरी Syllabus को समझने से पहले ये समझ लेते हैं किस सेक्शन से कितने प्रश्न आते है और वो कितने Marks के होंगे। इसे आप नीचे दिए गए टेबल से अच्छे से समझ सकते हैं –

SSC GD का Syllabus चार सेक्शन में विभाजित है और इन्ही सेक्शन के अलग अलग चैप्टर से Questions पूछे जाते हैं जैसे Math में Percentage , Mensuration , Profit-loss & discount आदि से , GK यानी सामान्य ज्ञान में भारतीय इतिहास , कला एवं संस्कृति , सामान्य विज्ञान आदि से , Reasoning यानी तर्कशक्ति में कोडिंग डिकोडिंग , क्रम व्यवस्था परीक्षण , आकृति  श्रृंखला आदि से , हिंदी में मुहावरे , विलोम शब्द , पर्यायवाची शब्द , वर्तनी आदि से। 

Notification For SSC GD Recruitment 2022 , Vacancy , Apply Link

SSC GD Syllabus 2022 ( Section Wise )

चूकि GD Exam में चार सेक्शन से प्रश्न पूछे जाते हैं , इसलिए हम यहाँ पर Syllabus को Section wise समझने की कोशिश करेंगे जिससे की आपको परीक्षा की तैयारी करने में कोई दिक्कत ना हो। 

GD Exam में हर Section से 20 प्रश्न पूछे जाएंगे और कुल चार सेक्शन है। प्रश्न पत्र में 80 प्रश्न होंगे और परीक्षा की अवधि 60 मिनट है। तो चलिए सिलेबस को सेक्शन वाइज देखते हैं – 

Reasoning ( तर्कशक्ति )

General Knowledge ( सामान्य ज्ञान )

Elementary Math ( प्राथमिक गणित )

Hindi ( हिंदी )

Note: अगर आप परीक्षा English Language में देना चाहते हैं तो आपको Hindi की जगह English के Questions होंगे। 

SectionNumber Of QuestionsTotal Time
Reasoning20
General Knowledge20
Elementary Math20 60 Minute
Hindi20
Total Questions80

SSC GD Syllabus Reasoning ( तर्कशक्ति )

इस सेक्शन में तर्कशक्ति से संबंधित प्रश्न पूछे जाते हैं जैसे – 

समानता एवं भिन्नता 

कोडिंग डिकोडिंग

श्रृंखला परीक्षण

लुप्त पद ज्ञात करना

सादृश्यता

कागज मोड़ना एवं काटना

दृश्य स्मृति 

इन सबके अलावा कई और टॉपिक हैं जिन्हे आप Reasoning की पुस्तक खरीद कर तैयारी कर सकते हैं। जैसे

तैयारी करते वक्त आपको ज्यादा से ज्यादा प्रैक्टिस सेट करना है जिससे की आपकी तर्कशक्ति और ज्यादा मजबूत हो सके।

ऑनलाइन पढाई पैसे करें ? Best Sources

SSC GD Syllabus General Knowledge ( सामान्य अध्ययन )

भारतीय इतिहास

कला एवं संस्कृति

भारतीय अर्थव्यवस्था

कंप्यूटर

समसामयिकी

राजव्यवस्था ( Polity)

भारत एवं विश्व का भूगोल

पर्यावरण

सामान्य अध्ययन GS काफी लंबा टॉपिक है जिसमे आपको काफी मेहनत करनी पड़ेगी साथ ही GS यानी General Study से संबंधित नए नए चीजों को पढ़ना।

चुकी एग्जाम की तैयारी के लिए वक्त कम बचा है इसलिए आप SSC GD Preparation हेतु कोई ऑनलाइन बैच भी ले सकते हैं जिससे GS और अन्य दूसरे सेक्शन के लिए आपकी समझ बढ़ेगी। 

ये ऑनलाइन बैच काफी सस्ते दामों में उपलब्ध है जिनसे आप खरीद कर तैयारी शुरू कर सकते हैं . 

कुछ प्रमुख ऑनलाइन बैच निम्नलिखित हैं –

Testbook : SSC GD , SSC CGL और कई तरह के एग्जाम के लिए इसमें ऑनलाइन बैच आते रहते हैं। इनका SSC GD का भी बैच आ गया है जिसमे आप Live Classes लेने के साथ Mock Test , Practice Set , Recorded Video आदि की भी सुविधा रहती है। फ़िलहाल ये काफी कम दाम में उपलब्ध है। Testbook का ऑनलाइन बैच खरीदने के लिए यहाँ क्लिक करें और Code RF6R5V का यूज़ करें , इससे आपको किसी भी बैच पर 10% का Discount मिलेगा।

Testbook

Adda247 : Adda 247 का प्रमुख बैच है SSC GD Constable | Final Selection Batch . यह बैच 29 नवंबर 2022 से शुरू होगा सुबह 10: 00 AM से शाम 6:00 PM तक। 200+ Hours of interactive Live Classes के साथ। वेबसाइट पर जाकर आप और ज्यादा जानकारी ले सकते हैं।

GD Syllabus For Elementary Math ( प्राथमिक गणित )

औसत ( Average )

साधारण ब्याज ( Simple Interest )

चक्रवृद्धि ब्याज ( Compounding Interest )

 क्षेत्रमिति ( Mensuration )

समय और कार्य ( Time and Work )

लाभ और हानि एवं छूट ( Profit , Loss & Discount )

सांख्यिकी ( statistics )

LCM & HCF

अनुपात एवं समानुपात ( Ratio & Proportion )

समीकरण एवं सर्वसमिकाएँ 

प्रतिशतता ( Percentage )

संख्या पद्धति ( Number System )

GD में प्राथमिक गणित आता है लेकिन ये काफी High Level का होता है इसलिए आपको बार इसके सवालों को समझना और हल करना है। गणित को और ज्यादा मजबूत करने के लिए Practice Set solve करें। 

SSC GD Syllabus For Hindi

वर्तनी 

मुहावरे 

विलोम शब्द 

वचन 

कारक 

वाक्यांश के लिए एक शब्द

वाक्यगत अशुद्धियाँ 

क्रिया एवं काल 

वाक्य रचना 

वर्ण विचार 

English के लिए SSC GD का Syllabus 

English के लिए GD Syllabus निम्न अध्याय से तैयार करें –

Adjective 

Spelling 

Synonyms 

Antonyms 

One Word Substitution 

Idioms and phrases 

Common errors
Fill in the blanks 

Improvement Of Sentence 

Correct Form Of Verb

अगर आप परीक्षा हिंदी भाषा में दे रहें तो आपके पेपर में इंग्लिश नहीं हिंदी के Questions रहेंगे और इंग्लिश भाषा में पेपर देने वालों के पेपर में इंग्लिश के Questions रहेंगे । इसलिए GD में दोनों में से एक ही तैयार करना है।

Download SSC GD New Syllabus 2022

SSC GD New Syllabus PDF File Here. Read Carefully

SSC GD Syllabus PDF file 2022

The post SSC GD Syllabus 2022 in Hindi , Exam Pattern appeared first on .



This post first appeared on Hindi Blog For Tech Education, please read the originial post: here

Share the post

SSC GD Syllabus 2022 in Hindi , Exam Pattern

×

Subscribe to Hindi Blog For Tech Education

Get updates delivered right to your inbox!

Thank you for your subscription

×