Get Even More Visitors To Your Blog, Upgrade To A Business Listing >>

Emoji Meaning In Hindi | इमोजी क्या है और इसका उपयोग कैसे करे?

जब भी हम किसी दोस्त, लड़की या परिवार के सदस्य से बात करते है तो हम देखते है कि वह कभी-कभी हमें Emoji भी भेजने लगते है लेकिन क्या आपको पता है Emoji Meaning In Hindi या इमोजी क्या है और इसे लोग क्यों भेजते है।

हमें पता है आप नहीं जानते होंगे तभी आप हमारे वेबसाइट पर आये है तो आज हम आपको Emoji Meaning In Hindi या इमोजी क्या है और इसका उपयोग कैसे करते है इसके बारे में पूरी जानकारी देने वाले है जिससे आपको इमोजी के बारे में सभी जानकारी मिल जायेगी।

आज अधिक्तर लोग Call पर बात नहीं करते है और वह Chatting का ही उपयोग करते है वह जब हम Chatting के लिए Instagram, Facebook और WhatsApp जैसे Apps का उपयोग करते है तो हमें उसमे बहुत सारे अलग-अलग फीचर्स मिल जाते है जिसमे से एक Emoji भी है और लोगो की ये भी जानना होता है कि Facebook या WhatsApp Emoji Meaning in Hindi क्या होता है।

Emoji Meaning In Hindi (इमोजी क्या है?)

Emoji Meaning In Hindi यह होता है जब हम अपने भावना को लिखे बिना किस भी व्यक्ति को बताना चाहते है तब हम Emoji का उपयोग करते है। जैसे कि हम किसी भी व्यक्ति की बात से खुश है तो हम उसे Happy वाला इमोजी भेजते है।

इमोजी के द्वारा हम अपने Expression को बताते है कि हम उनकी बात से कितने सहमत है या नहीं। खुशी, दुख, रोना, गुस्सा होना या हसना इमोजी की मदद से हम किसी को अपनी Feelings को बताने में सहायता ले सकते है। इसमें हमें किसी भी प्रकार से कुछ कहने की जरूरत नहीं पड़ती क्योकि ये इमोजी ही हमारा सभी काम कर देते है।

  • OSM Full Form
  • Hmm Full Form
  • Rip Full Form

इमोजी का उपयोग कैसे करे?

इमोजी का उपयोग करना बहुत ही आसान है इसका उपयोग आप अपने मोबाइल या कंप्यूटर दोनों से कर सकते है वह अगर आप Social मीडिया जैसे Whatsapp और Facebook का उपयोग करते है तो वहाँ पर भी आप किसी से बात करने या Comment के लिए भी इमोजी का उपयोग कर सकते है।

Emoji का उपयोग करने के लिए हम अपने मोबाइल या कंप्यूटर के Keyboard Shortcuts या किसी भी ऐप्प की सहायता ले सकते है।

WhatsApp में Emoji का उपयोग कैसे करे

अधिक्तर लोग आज के समय में WhatsApp का उपयोग अपने दोस्त या परिवार से बात करने के लिए करते है और WhatsApp में हमें Emoji का उपयोग करने के लिए फीचर्स मिल जाते है तो चलिए जानते है की WhatsApp में Emoji का उपयोग कैसे करें।

  • आप अपने मोबाइल में जो भी Keyboard का उपयोग करते है उसमे ही आपको बहुत सारे इमोजी मिल जायेंगे जिसको आप WhatsApp में उपजोग कर सकते है।
  • सबसे पहले आप WhatsApp ओपन करे।
  • उसके बाद आप जिस भी व्यक्ति को Emoji भेजना चाहते है उसको सेलेक्ट करे।
  • फिर जाकर आप Meesage पर क्लिक करे जिसके बाद आपके सामने आपका Keyboard आ जायेगा।
  • जिसमे आपको Emoji का एक Icon देखने के लिए मिलेगा जिसपर आपको क्लिक कर देना है।
  • उसके बाद सामने बहुत सारे इमोजी आ जायेंगे और आप जिस प्रकार के Emoji को भेजना चाहते है उसपर क्लिक कर देना है और भेज देना है।

Emoji Symbols Meaning In Hindi

Emoji को आज के समय सभी लोगो के द्वारा उपयोग में किया जाता है। आज हर कोई इमोजी का प्रयोग बात करने में कर रहा है लेकिन बहुत बार हमें उस Emoji Ka Meaning पता नहीं होती है जिसे हमें कोई भेजता है जिसके कारण आप उसका जबाब नहीं दे पाते है। वह चलिए सबसे ज्यादा उपयोग होने वाले इमोजी के प्रतिक के बारे में जानते है कि इनसब Emoji Faces Meaning क्या है।

😀 This Emoji Meaning

ये एक स्माइली इमोजी है जिसमे आपको पीले रंग का चेहरा और गोल आँखें देखने के लिए मिल रही होगी। इस Emoji का मतलब आपकी खुशी और उत्साह को दर्शाता है। इसका उपयोग बात करने के समय काफी ज्यादा किया जाता है।

😍 Meaning In Hindi

मुस्कुराता हुआ चेहरा और प्यार वाली आँखे की इमोजी का मतलब की आप जिस व्यक्ति से बात कर रहे है वह आपको अच्छी लग रही है वह इस Emoji का उपयोग Photo वाली Post पर काफी ज्यादा किया जाता है वह जब किसी को आपकी Photo या Video अच्छी लगती है तो Reply में अधिक्तर मुस्कुराता हुआ चेहराऔर प्यार वाली आँखे की इमोजी उपयोग करता है।

😂 ये इमोजी का मतलब क्या है?

हस्ता हुआ पीले रंग का चेहरा और आंखो से पानी निकलता हुआ इमोजी है जिसका मतलब है की आप किसी के बात का मजाक उड़ा रहे है।

🤭 मुँह पर हाथ वाला इमोजी

इस इमोजी के मुँह पर हाथ है जिसका मतलब है की किसी भी बात से शर्म आना। इस प्रकार के इमोजी का उपयोग तब किया जाता है जब हमें किसी बात से शर्म से आती है।

🤫 मुँह पर ऊँगली

जब भी कोई हमें मुँह पर ऊँगली वाला इमोजी भेजता है तब इसका मतलब ये होता की वह हमें चुप रहने के लिए बोल रहा है।

😴 What is meaning this emoji

इस इमोजी की आँखें बंद है और नींद का प्रतिक दिख रहा है। इस इमोजी का उपयोग रात के समय में सोने के वक्त पर किया जाता है जिसका मतलब है की नींद आ रही है।

🤑 पैसे का प्रतिक

आंख और मुँह में पैसे दिखने वाला Emoji जिसका उपयोग अधिक्तर Paise Kaise Kamaye वाले पोस्ट में दिखने के लिए मिलता है।

All Emoji Faces Meaning

इमोजी में अधिक्तर Faces Emoji का ही उपयोग लोग करते है तो चलिए हम Emoji Faces Meaning के बारे में जानते है।

EmojiMeaning
😀मुस्कुराता चेहरा
😄मुस्कुराती आंखों और चेहरे
😅पसीने से मुस्कुराता चेहरा
😍मुस्कुराता चेहरा और आंखों में प्यार
😘चुंबन देता हुआ चेहरा
🥲आंसू के साथ मुस्कुराता चेहरा
😋लालच आने वाला चेहरा
😝मजाक उड़ता चेहरा
🤗खुले हाथों के साथ मुस्कुराता चेहरा
🤐मुँह बंद रखना
😑निराश चेहरा
🤮उल्टी वाला चेहरा
😦खुला मुँह वाला चेहरा
😢रोता हुआ चेहरा
😤गुस्से वाला चेहरा
😺मुस्कुराते हुए बिल्ली
👶बच्चे का चेहरा
🤬गुस्से से बोलने वाला चेहरा
🥱जम्हाई लेता हुआ चेहरा
😫थका हुआ चेहरा

Emoji कैसे बनाये?

हम जानते है आपने भी सोचना शुरू कर दिया होगा की क्या हम भी Emoji बना सकते है और अगर बना सकते है तो कैसे बनाये।

तो इसका आसान सा जवाब है आप भी इमोजी बना सकते है और Emoji आप अपने मोबाइल के द्वारा भी बना सकते है। इमोजी बनाने के लिए आपको केवल अपने मोबाइल में एक Android App डाउनलोड करने की जरूरत पड़ने वाली है जिसके बाद से आप भी अपने मोबाइल में ही Emoji जैसा चाहे वैसा बना सकते है।

Emoji बनाने के लिए Play Store में जाये और निचे दिए गए किसी भी Emoji Maker App को डाउनलोड कर सकते है और उसके द्वारा आप अपने अनुसार किसी भी प्रकार का इमोजी बना सकते है।

  • Bitmoji
  • Emoji Designer
  • Emoji Keyboard

आज आपने क्या पढ़ा (Conclusion)

दोस्तों आज हमने आपको इस पोस्ट के द्वारा Emoji Meaning In Hindi और इमोजी से जुड़ी सभी जानकारी दी है और हमें पूरा विश्वास है आपको हमारा ये पोस्ट पढ़कर काफी जानकारी मिली होगी। वह अगर आपको हमारा ये पोस्ट Facebook और Whatsapp Emoji Meaning In Hindi अच्छा लगा होगा तो अपने दोस्तों के साथ जरूर शेयर करे।

The post Emoji Meaning In Hindi | इमोजी क्या है और इसका उपयोग कैसे करे? appeared first on Sabhindimai.



This post first appeared on Sabhindimai, please read the originial post: here

Share the post

Emoji Meaning In Hindi | इमोजी क्या है और इसका उपयोग कैसे करे?

×

Subscribe to Sabhindimai

Get updates delivered right to your inbox!

Thank you for your subscription

×