Get Even More Visitors To Your Blog, Upgrade To A Business Listing >>

what is digital marketing | Learn digital marketing in hindi | Adcreative SEO

 डिजिटल मार्केटिंग क्या  है ?

डिजिटल मार्केटिंग इंटरनेट, कंप्यूटर और इलेक्ट्रॉनिक मीडिया के जरिये की जाने वाली मार्केटिंग है. इसे ऑनलाइन मार्केटिंग भी कह सकते हैं. डिजिटल मार्केटिंग में सोशल मीडिया, मोबाइल, ईमेल, सर्च इंजिन ऑप्टिमाइजेशन (एसईओ) आदि को टूल की तरह इस्तेमाल किया जाता है.

  

 डिजिटल मार्केटिंग के प्रकार :

डिजिटल मार्केटिंग के कुछ प्रकार इस प्रकार है :

१. सर्च इंजन मार्केटिंग [SEM] : 

सर्च इंजन मार्केटिंग [Search Engine Marketing or SEM ], सर्च इंजन जैसे Google ,Bing या फिर अपने BLOG या वेब साइट पर ट्रैफिक लाने या अपने blog या वेबसाइट को प्रमोट करने के लिए किया जाता है.| 

सर्च इंजन मार्केटिंग के प्रकार :

1.paid Search Advertising . 

2 .Paid Search Ad . 

3. PPC [Pay Par Click ]

4. CPC . 

 

 

 

2. Social Media Marketing [SMM ]:


 

Social Media Marketing या SMM  भी अपने किसी कंपनी ,प्रोडक्ट , बिज़नेस या blog या वेबसाइट पर traffic लाने और अपने फेसबुक पेज की ब्रांडिंग करने या प्रोडक्ट को बेचने के लिए किया जा सकता है. 

आसान शब्दों में में समझे तो Social media platform jaise  Facebook , Twitter , Instagram , Pinterest , LinkedIn etc. पर अपने brand या पेज का प्रमोशन करना ही सोशल मीडिया मार्केटिंग कहलाता है.

 3 Email-मार्केटिंग : 


 

इस प्रकार की मार्केटिंग में जब हम अपने किसी brand, सर्विस या किसी अन्य प्रकार की जानकारी देने के लिया या किसी सर्विस , प्रोडक्ट या फिर अपने blog या वेबसाइट की मार्केटिंग, ईमेल के द्वारा करते है.| Email मार्केटिंग कहलाता है.| 
Email  मार्केटिंग करने के लिए use किये जाने वाले साइट्स और Tools :
1 MailChimp [best for bloggers & other ]
2 ConvertKit [best for bloggers]
3.OmniSend [best for eCommerce]
4 ActiveCampign [Best for  small business & Enterprise ]
5. Moosend [Best for  small agencies & non-profits] . Etc. 

4 . कंटेंट मार्केटिंग[Content Marketing ]


 

कंटेंट मार्केटिंग एक ऐसा तरीका है जिसमे Valuable कंटेंट लिखे या बनाये जाते है और उनको अपने social Media पेज या वेबसाइट और Blog पर share किया जाता है  और इन्हे Social Media Marketing , News , Video ,Email marketing और Search Engine marketing द्वारा प्रमोट किया जाता है उन लोगो के लिए जिन्हे उसका आवश्यकता होता है.

5 . Search engine optimization (SEO). 

 

सर्च इंजन ऑप्टिमाइजेशन  या SEO एक ऐसा प्रोसेस है जिसका प्रयोग हम अपने वेबसाइट को  सर्च इंजन जैसे Google , Bing ,Yahoo etc पर एक अच्छा organic rank देने के लिए करते है।

 जिसके मदद से ज्यादा से ज्यादा लोग आपके वेबसाइट को देख सके और उसमे उपलब्ध जानकारी को ले सके।

6. Affililiate  Marketing :


 

Affiliate  मार्केटिंग , मार्केटिंग का ऐसा तरीका है जिससे कोई व्यक्ति अपने वेबसाइट या blog के माध्यम से किसी product या service का प्रमोशन करता है या उसे reccomend करता  है। इसके बदले में उसे कुछ कमीशन प्राप्त होता है. 

अधिक जानकारी के लिए हमारे What is Affiliate Marketing? वाले पेज पर जा सकते है जहा पर Affiliate मार्केटिंग क्या है और इसे कैसे करते है  की जानकारी ले सकते है.

डिजिटल मार्केटिंग में जॉब !

डिजिटल मार्केटिंग का दायरा काफी बड़ा है जिसमे आप डिजिटल मार्केटिंग मैनेजर, कंटेंट मार्केटिंग मैनेजर, सोशल मीडिया मार्केटिंग स्पेशलिस्ट, वेब डिजाइनर, ऐप डेवलपर, कंटेट राइटर, सर्च इंजिन मार्केटर, इनबाउंड मार्केटिंग मैनेजर, एसईओ एग्जीक्यूटिव, कनवर्जन रेट ऑप्टिमाइजर आदि की नौकरी पा  सकते है. 

डिजिटल मार्केटिंग की अधिक जानकारी पाने या सिखने के लिए यहाँ क्लिक करे ;

 उम्मीद करता हु मेरे द्वारा दी गयी जानकारी आपको 'डिजिटल मार्केटिंग क्या है' इसे समझने में मदद करेगा. 

आगे आने वाले समय में डिजिटल मार्केटिंग में करियर कैसे बनाये और SOCIAL MEDIA MARKETING कैसे करे भी पोस्ट करेंगे।  



This post first appeared on My Personal, please read the originial post: here

Share the post

what is digital marketing | Learn digital marketing in hindi | Adcreative SEO

×

Subscribe to My Personal

Get updates delivered right to your inbox!

Thank you for your subscription

×