Get Even More Visitors To Your Blog, Upgrade To A Business Listing >>

Vivo Phone Ka Lock Kaise Tode | किसी भी विवो Mobile का लॉक कैसे तोड़े

Vivo Phone Ka Lock Kaise Tode - दोस्तों अगर आप अपने किसी भी Vivo Mobile का Pin, Password या Pattern Lock तोडना चाहते हैं चाहे वो नया (2022 का) हो या पुराना, तो इस लेख में हम लगभग सभी Vivo Phones के लॉक तोड़ने का Tarika बताने जा रहे हैं. 

सबसे पहला तरीका सभी Vivo Mobiles के लिए होगा, उसके बाद अलग-अलग Models के लिए भी तरीके बताये गए हैं.

अगर सबसे पहले बताया गया तरीका के आप्शन आपके Vivo Phone के मॉडल में नहीं मिल रहे है तो उसके बाद जितने भी मेथड बताये जायेंगे वो सभी अलग अलग मॉडल्स के लिए होंगे. अलग-अलग Models में अलग-अलग तरह के आप्शन रहते हैं. इसीलिए हमने कोशिश की है कि Vivo के ज्यादातर उपयोग होने वाले सभी मॉडल्स के Lock तोड़ने का Tarika बताया जा सके. 

अगर इस लेख में आपके Vivo Mobile के मॉडल का लॉक तोड़ने का तरीका नहीं है तो किसी भी दुसरे मॉडल के तरीके से कोशिश करें, क्योकि कुछ मॉडल्स में लॉक तोड़ने का तरीका सेम है. तो चलिए जानते हैं विवो मोबाइल का लॉक कैसे तोड़े.


ये भी पढ़ें: Youtube Channel कैसे बनाये और पैसे कमाए


Vivo Mobile Ka Lock Kaise Tode

विवो Mobile का लॉक तोड़ने का यह तरीका सभी मॉडल्स में काम करता है जैसे कि Vivo Y50, Vivo V19, Vivo Y9S, Vivo V17, Vivo U20, Vivo S1 Pro, Vivo Y91, Vivo Y15, Vivo Y11 आदि. अगर यह तरीका काम न आये तो इसके नीचे वाले तरीके से कोशिश करें. 

पुराने Vivo फोन का लॉक तोड़ने के लिए उसे Hard Reset करना पड़ता था लेकिन आजकल 2021 के नए विवो स्मार्टफोन में Security बढ़ा दी गयी है इसीलिए इसे Android Device Manager यानि Find My Device से अनलॉक करना होगा.

सबसे पहले यह जरुरी है की Lock हुए Vivo फोन में एक सिम हो और साथ ही उस मोबाइल का Data ऑन हो तथा GPS / Location भी ऑन रहना चाहिए. अगर यह सब है तो आपका Vivo Phone आसानी से अनलॉक हो जायेगा. इसके बाद आपको एक किसी भी दुसरे स्मार्टफोन की जरुरत पड़ेगी.

Step 1: अब उस दुसरे Phone में प्ले स्टोर से Google Find My Device इनस्टॉल करें.

Step 2: इसके बाद Find My Device को ओपन करें.

Step 3: अब उसी Gmail ID से Sign in करें जो लॉक हुए Vivo Phone में भी है.

Step 4: Sign in करने के बाद कुछ इस तरह का इंटरफ़ेस दिखेगा.

Step 5: अब मोबाइल स्क्रीन में अपने Vivo Phone को सेलेक्ट करें.

Step 6: इसके बाद आपको तीन आप्शन दिखेंगे Play Sound, Secure Device और Erase.

Step 7: उनमे से Erase Device पर क्लिक करें.

Step 8: अब नए पेज में फिर से Erase Device पर क्लिक करें . ⇑

Step 9: इसके बाद Erase पर क्लिक करें.

Step 10: इसके बाद आपके Vivo Phone का Lock टूट जायेगा और Mobile Restart होगा.

इसके बाद आपका मोबाइल बिलकुल नए मोबाइल की तरह हो जायेगा लेकिन उसका पूरा डाटा डिलीट हो जायेगा और Lock भी हट जायेगा चाहे वह Pattern Lock, Pin Lock या Password Lock हो. इसके बाद मोबाइल को फिर से सेटअप करना होगा. अगर आपको सेटअप करते समय FRP की समस्या आती है तो यहाँ क्लिक करें FRP Unlock.


इसे पढ़ें: किसी भी Mobile Ka Lock कैसे Tode Hindi me


अन्य विवो फोन का लॉक कैसे तोड़े

Vivo Phone Ka Lock Kaise Tode - हालाँकि आजकल के नए Vivo Mobiles में Hard Reset या Recovery Mode में Wipe Data से लॉक नहीं खुलता है, लेकिन अगर आपका मोबाइल थोडा पुराना है तो Hard Reset से आपका मोबाइल Unlock हो सकता है. इसीलिए आप निचे दिए गए तरीके भी इस्तेमाल कर के जरुर देखें. 

कुछ Vivo Mobile Ka Lock Todne का Tarika निचे बताया गया है. अगर आपका Vivo Phone के मॉडल का हार्ड रिसेट नहीं बताया गया है तो किसी भी एक तरीके से कोशिश करें. क्योकि कुछ Vivo Phones में Hard Reset का तरीका बिलकुल एक जैसा रहता है.


Vivo Y12, Y15, Y17 Mobiles Ka Lock Kaise Tode

Vivo Y12 Ka Pattern Lock Kaise Tode - विवो के इन मॉडल्स Y12, Y15 और Y17 का लॉक तोड़ने के लिए यह तरीका 100% Working है. इसके लिए सबसे पहले अपने Vivo Mobile से Memory Card और SIM को निकाल लें ताकि उसमे का डाटा सुरक्षित रहे. इसके बाद आपको मोबाइल को Switch Off कर देना है. याद रखें Recovery Mode में आने के बाद टच स्क्रीन काम करने लगता है. अब निचे बताये गए स्टेप्स के अनुसार काम करते जाना है.

[1] Vivo Phone के वॉल्यूम (+) बटन और पॉवर बटन को एक साथ प्रेस करें.

[2] उसे तब तक प्रेस कर के रखें जब तक एंड्राइड का लोगो न आ जाये.

[3] Android का Logo आने के बाद सभी बटन्स को छोड़ दें.

[4] इसके बाद दो आप्शन दिखेंगे Reboot और Recovery Mode.

[5] वॉल्यूम डाउन और पॉवर बटन की सहायता से Recovery Mode सेलेक्ट करें.

[6] इसके बाद कुछ समय लोडिंग होने के बाद एक नया इंटरफ़ेस दिखेगा.

[7] यहाँ Clear Data पर क्लिक करें फिर Restore all settings सेलेक्ट करें.

[8] अब एक कन्फर्मेशन मेसेज आएगा उसमे OK क्लिक करें. 

[9] इससे आपका Vivo Phone की सारी Settings Restore हो जाएँगी.

[10] इसके बाद Return आ जाना है. फिर Restart पर क्लिक करें और OK पर क्लिक करें. इससे आपका Vivo Phone का Lock हट जायेगा. मोबाइल को सेटअप करें और इस्तेमाल करें.


इसे भी पढ़ें: किसी भी Wi-Fi का Password कैसे जाने


Vivo Y90, Y91, Y91i, Y83, Y81i Phone Ka Lock Kaise Tode

Vivo Y91i Ka Pattern Lock Kaise Tode - Vivo के Phone का Lock तोड़ने का यह तरीका Y90, Y91, Y91i(Vivo 1820), Y93, Y95, Y83, Vivo 1812(Y81i) आदि मॉडल्स में काम करता है. इसके मेथड में भी आपको Memory और SIM Card निकाल लेना है फिर Mobile को Switch Off कर देना है. इन मॉडल्स में इंटरफ़ेस थोडा अलग तरह का होता है. इसके बाद निचे दिए गए Steps को Follow करते जाइये.

[1] इसमें भी आपको Volume up और पॉवर बटन प्रेस करना है.

[2] उसे तब तक प्रेस कर के रखना है जब तक स्क्रीन पर कुछ दिखे न.

[3] इसमें भी दो आप्शन आयेंगे Reboot और Recovery Mode.

[4] इसके बाद Volume Down और Power बटन की सहायता से Recovery Mode को सेलेक्ट करें.

[5] कुछ समय लोडिंग के बाद नए आप्शन दिखेंगे जिनमे से Wipe data पर क्लिक करें.

[6] इसके बाद Restore all settings पर क्लिक करें फिर पॉवर बटन प्रेस करें.

[7] Back आ कर Wipe Data कर के देखें वह Failed हो जायेगा.

[8] अब पूरी तरह Back आ कर Reboot system पर क्लिक करें.

इसके बाद आपका मोबाइल Restart होने लगेगा. अब आपके Vivo फोन का लॉक खुल चुका है, मोबाइल को नए की तरह सेटअप करें फिर आप उसे यूज़ कर सकते हैं. FRP की समस्या आने पर ऊपर के मेथड में FRP वाले लेख का लिंक दिया गया है.


Vivo Y50, Y51, Y53, Y55, Y55L, Y55s Ka Lock Kaise Tode

Vivo Y53 Ka Lock Kaise Tode - यह तरीका Vivo के Y50, Y51, Y53, Y55, Y55L, Y55s, आदि मॉडल्स के लिए उपयोगी है. इन मॉडल्स में भी विवो फोन का लॉक तोड़ने के लिए Hard Reset ही करना पड़ता है लेकिन इनमे Hard Reset का तरीका थोडा अलग रहता है. पहले Memory और SIM को निकाल लीजिये उसके बाद विवो मोबाइल को स्विच ऑफ कर दिजिये. अब निचे दिए गए स्टेप्स को फॉलो करते जाइये.

[1] अब Volume Down और Power बटन को एक साथ प्रेस करना है.

[2] तब तक प्रेस कर के रखना है जब तक स्क्रीन पर कुछ दिख न जाए.

[3] इसमें भी Reboot और Recovery दो आप्शन मिलेंगे.

[4] फिर वॉल्यूम बटन और पॉवर बटन की सहायता से Recovery Mode चुने.

[5] अब कुछ लोडिंग के बाद नया इंटरफ़ेस के साथ कुछ आप्शन मिलेंगे.

[6] Volume और पॉवर बटन की सहायता से Wipe data को सेलेक्ट करें.

[7] इसके बाद Volume Down बटन से फिर से Wipe Data में आयेंगे और पॉवर बटन से सेलेक्ट करें.

[8] इसके बाद एक कन्फर्मेशन मेसेज तो फिर से पॉवर बटन प्रेस करें.

इसके बाद आपका मोबाइल का पूरा डाटा मतलब जितने भी एप्स, वीडियोस, इमेज थे वह डिलीट हो जायेंगे और मोबाइल का लॉक भी हट जायेगा. इसके बाद आपको मोबाइल को सेटअप करना है उसके बाद आप अपने Vivo Phone को Use कर सकते हैं.



Vivo V9, V5, V3, V7, V11, V15, V20 Ka Lock Kaise Tode

Vivo V15 Pro Ka Pattern Lock Kaise Tode - हम यह जो तरीका बताने जा रहे हैं वो Vivo V3, V5, V7, V9, V11, V15, V17, V19 और V20 के लिए है. Vivo के V सीरीज वाले स्मार्टफोन में सिक्यूरिटी लेवल बहुत High रहता है, इसीलिए अगर आप लॉक तोड़ रहे हैं तो हो सकता है कि Hard Reset करते समय आपका मोबाइल Pin या Password मांगे. अगर ऐसा होता है तो आप सबसे पहले बताये गए तरीके से ही लॉक तोड़ सकते हैं. Vivo के V3, V5, V7, V11 मॉडल्स के लॉक तोड़ने का तरीका निचे बताये गया है, बाकियों का उसके निचे बताया जायेगा.

[1] सबसे पहले मोबाइल को Switch off करें फिर Volume up और पॉवर बटन को एक साथ प्रेस कर के रखें. (Vivo V5 में Volume Down + पॉवर बटन)

[2] इसके बाद Volume Down और पॉवर बटन की सहायता से Recovery Mode सेलेक्ट करें.

[3] अब कुछ लोडिंग के बाद नए आप्शन आयेंगे. जिनमे से Wipe Data सेलेक्ट करें.

[4] अब सबसे पहले Restore all settings करें उसके बाद Wipe Data करें.

[5] इसके बाद Back आ कर Restart करें.


Vivo V9 Ka Lock Kaise Tode

Vivo V9 Ka Pattern Lock Kaise Tode - Vivo के V9 में भी पहले इसके ऊपर जो तरीका बताया गया है उसे Try करें. अगर उससे नहीं होता है तो लॉक तोड़ने का दूसरा तरीका निचे दिए गए विडियो में बताया गया है. इससे आप अपने Vivo V9 को आसानी से Unlock कर सकते हैं.


Vivo V20 Ka Pattern Lock Kaise Tode - अब बचा Vivo के V15, V17, V19, V20 मॉडल्स तो इसके लिए निचे लॉक तोड़ने का तरीका बताया गया है. अगर इससे नहीं होगा है तो Android Device Manager वाले तरीके से कोशिश करें.

[1] मोबाइल को Switch off करें और Volume up और पॉवर बटन को एक साथ Long Press करें.

[2] अब वॉल्यूम डाउन और Power बटन की सहायता से Recovery Mode को सेलेक्ट करें.

[3] इसके बाद कुछ नए आप्शन दिखेंगे, जिनमे से Clear data पर क्लिक करें.

[4] अब पहले Restore all settings करें उसके बाद Wipe data करें.

[5] अब पूरी तरह Back आ कर Restart सेलेक्ट करें.

इससे आपके Vivo Phone का लॉक हट जायेगा. अगर आपको FRP की समस्या आती है तो सबसे ऊपर वाले तरीके के साथ FRP वाले लेख का लिंक भी है. अब अपने फ़ोन को सेटअप करें और पहले की तरह इस्तेमाल करें.


अंतिम शब्द

हमने आपको Vivo Phone के Lock तोड़ने का Tarika काफी सारे मॉडल्स के लिए बता दिया है. हमें उम्मीद है की आपके Vivo Mobile का लॉक खुल गया होगा. अगर आपको कोई भी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है या लेख से सम्बंधित कोई सवाल है तो हमें Comment में जरुर बताएं.

इन्हें भी पढ़ें:

  • चोरी हुआ Mobile Phone कैसे खोजे Gmail और IMEI नंबर से
  • Mobile से Bijli Ka Bill कैसे Check करें पूरी जानकारी
  • जानिए मोबाइल से PDF कैसे बनाते हैं आसान तरीका
  • Mi Redmi का Lock कैसे तोडा जाता है सभी मॉडल्स
  • मीशो एप से पैसे कैसे कमाए
  • Gmail ID कैसे बनाते हैं, जानिये इसके क्या उपयोग हैं


आपको हमारा यह लेख Vivo Phone Ka Lock Kaise Tode कैसा लगा, हमें कमेंट में बताएं इसके साथ ही लेख पसंद आया हो तो Please इसे Social Sites जैसे Whatsapp, Facebook, Twitter में Share करें.



This post first appeared on All In Hindi, please read the originial post: here

Share the post

Vivo Phone Ka Lock Kaise Tode | किसी भी विवो Mobile का लॉक कैसे तोड़े

×

Subscribe to All In Hindi

Get updates delivered right to your inbox!

Thank you for your subscription

×