Get Even More Visitors To Your Blog, Upgrade To A Business Listing >>

Google AdSense Account Me Bank Account Kaise Add Kare

How To Add Bank Account In Google AdSense - हैलो दोस्तों हमारी वेबसाइट में आपका स्वागत है। आपके पास अपना youtube channel, admob Account या फिर कोई blog website है तो यहां से पैसा कमाने के लिए आपने इन्हें google adsense के साथ जरूर लिंक किया है तो आपको यहां से payment कैसे मिलेगा यह सवाल आपके दिमाग में जरूर आता होगा। इसलिए आज हम इस लेख में adsense account me bank details kaise add kare इस बारे में पूरी जानकारी आपको बताने वाले हैं। 



Youtube Channel Se Bank Account Kaise Link Kare 


सबसे पहले हम आपको इस बारे में बता देते हैं कि जो लोग सोचते हैं कि youtube से bank account में पैसे कैसे भेजे तो इसका मतलब यह है कि Youtube में Bank Account लिंक नहीं किया जा सकता क्योंकि Youtube Channel से पैसा तभी मिलता है जब हम उसे Google Adsense के साथ कनेक्ट करते हैं।

आपका चैनल adsense के साथ लिंक नहीं है तो आप चाहकर भी यूट्यूब से पैसा नहीं कमा सकते हैं क्यों कि पैसा Youtube नहीं google adsense देता है। अगर आपका चैनल adsense से Monetize है और आपके youtube channel पर ads show हो रही है और adsense account youtube channel से एड है तो आप आसानी से youtube channel को bank account के साथ जोड़ सकते हैं। 

Also Read - Google AdSense Account Identity Verification कैसे करें

Also Read - Google AdSense Pin Verify Kaise Kare


Google AdSense Account Me Bank Account Kaise Add Kare 


AdSense Account में bank account add करने के लिए आपको सबसे पहले जिस भी gmail id पर adsense account create किया है उसे google browser में ओपन करके अपने adsense account को log in कर लेना है। अगर आप एक app developer है तो भी आपको अपने bank account को adsense में ही एड करना पड़ेगा। 


Step 1 


आप अपने अकाउंट को मोबाइल फोन से जब लॉगिन कर लेते हैं तो 3 डॉट लाइन पर क्लिक करना होगा और यदि आप लैपटॉप या कंप्यूटर में लॉगिन करते हैं तो उसके बाद आपको Payment लिखा हुआ दिखाई देगा उस पर क्लिक कर देना है। 



Step 2


आप Payments पर क्लिक कर देते हैं तो आपको लेफ्ट साइड में कुछ ऑप्शन दिखाई देंगे और आपको इनमें से ADD PAYMENT METHOD लिखा हुआ दिखाई देगा उस पर क्लिक कर देना है। 



Step 3 


जैसे ही आप payment add करने के लिए क्लिक करते हैं तो आपके सामने इस तरह का फॉर्म दिखाई देगा और आपको इस form में अपनी bank details भरनी होगी और यह किस तरह से भरते हैं वो हम आपको आगे बताएंगे। 



How To Add Bank Account In AdSense In Hindi 


AdSense Account में जब आप अपना Payment Details एड करने के लिए जाते हैं तब वहां आपको जो फ़ॉर्म भरना होता है उसमें क्या लिखना है उस बारे में हम आपको अब बताने वाले हैं। 


1. Beneficiary Id (Optional) 


इसे आप खाली छोड़ सकते हैं क्यों कि यह ऑप्शनल है। 


2. Name on bank account 


यहां पर आपको वही नाम लिखना है जो नाम आपने adsense account क्रिएट करते समय लिखा था और वही नाम आपके bank account में होना चाहिए नहीं तो google adsense उसे accept नहीं करेगा। 


3. Bank name


आपका जिस भी बैंक में अकाउंट है उस बैंक का नाम यहां पर लिखना है, जैसे कि State Bank of India, Bank of Baroda, Punjab National Bank 


4. IFSC code 


आपकी जो bank passbook है उसमें bank IFSC code होंगे या फिर नहीं है तो Online भी देख सकते हैं और देखने के बाद यहां लिख देने है। 


5. SWIFT BIC


SWIFT BIC कोड Adsense इसलिए मांगता है कि जब भी कोई फॉरेन corency अपने देश में पैसा भेजती है तो उसे कन्वर्ट करने के लिए जिस कोड की जरूरत पड़ती है उसे स्विफ्ट BIC कहते हैं। जैसे कि इंडिया में डॉलर को रुपए में बदलना हो तो बैंक Swift Code की मदद से बदलती है। आपको ऑनलाइन स्विफ्ट कोड का पता लगाना है तो हमारे इस लेख को पढ़ सकते हैं Swift Code क्या है और कैसे पता करे

जिस ब्रांच में आपका बैंक अकाउंट है और उस ब्रांच के पास swift code नहीं है तो आप दूसरी ब्रांच के SWIFT BCI कोड दाल सकते हैं। 


6. Account number 


यहां पर आपको अपने बैंक अकाउंट की जो खाता संख्या (Account number) है उसे लिखना है। 


7. Re-type Account number 


यहां account number confirm करने के लिए आपको फिरसे वही अकाउंट नंबर लिखने है जो आपने पहले लिखे थे। 


8. Intermediary bank (ask you bank) 


इस स्थान पर आपको कुछ भी नहीं लिखना है इसे खाली छोड़ देना है। 


9. FFC or FBO (ask you bank) 


इस स्थान पर आपको कुछ भी नहीं लिखना है इसे खाली छोड़ देना है। 

Adsense account में जो add payment form है उसमें हमने जो उपर बताया है उसी तरह आपको अपनी सारी bank details add करनी है। इस तरह से बहुत ही आसानी से आप अपने bank account को adsense में लिंक कर सकते हैं।


Conclusion 


दोस्तों हम उम्मीद करते हैं कि आपको यह लेख Google AdSense Account Me Bank Account Kaise Add Kare जरूर हेल्पफूल लगेगा और हमें यकीन है इसे पढ़ने के बाद आप अपना बैंक अकाउंट adsense में लिंक करना सीख जाएंगे। अगर आपको हमारा यह लेख महत्वपूर्ण लगता है तो इसे सोशल मीडिया पर जरूर शेयर करें।


Read Articles 

 Google AdSense Account Approve Kaise Karaye 

 AdSense Account Delete Kaise Kare 

 Google AdSense Account Me Ads.txt Error Ko Fix Kaise Kare 

 Google AdSense Account Disabled Or Hack Hone Se Kaise Bachaye 



This post first appeared on Teach Bhawani Singh - Latest Tips, please read the originial post: here

Share the post

Google AdSense Account Me Bank Account Kaise Add Kare

×

Subscribe to Teach Bhawani Singh - Latest Tips

Get updates delivered right to your inbox!

Thank you for your subscription

×