Get Even More Visitors To Your Blog, Upgrade To A Business Listing >>

Amit Shah Manish Sisodia | Delhi Coronavirus News/Centre Government News Updates; Patient Visting COVID Centres | हर कोरोना मरीज को जांच के लिए कोविड केयर सेंटर जाना जरूरी नहीं, मेडिकल टीम ऐसे मरीजों का घर पर असेसमेंट करेगी

  • केंद्र ने फैसला लिया था कि हर कोरोना संक्रमित को स्वास्थ्य जांच के लिए कोविड केयर सेंटर जाना होगा
  • केजरीवाल ने ऐतराज जताया था, कहा था- मरीज को जबरन कोविड केयर सेंटर में रखना हिरासत जैसा होगा

दैनिक भास्कर

Jun 26, 2020, 01:09 AM IST

नई दिल्ली. दिल्ली में अब हर कोविड पेशेंट को कोविड केयर सेंटर जाकर जांच करवाने की जरूरत नहीं है। अब मेडिकल टीम ऐसे मरीजों के स्वास्थ्य की जांच के लिए उनके घर जाएंगी। दिल्ली के डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया ने बुधवार को इस बात की जानकारी दी।

पहले केंद्र ने फैसला किया था कि संक्रमितों को क्लीनिकल असेसमेंट के लिए कोविड-19 सेंटर जाना होगा। दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने मंगलवार को कहा था कि इस फैसले से मरीजों की मुसीबतें बढ़ेंगी। उन्होंने कहा था कि मरीजों जबरन कोविड सेंटर में रखना 15 दिन की हिरासत में रखने जैसा होगा। 

केजरीवाल ने दलील दी थी- बुखार वाले मरीज को लाइन में खड़ा होना पड़ेगा
मुख्यमंत्री ने कहा, ”दिल्ली सरकार, केंद्र और अन्य संगठन एक दूसरे के साथ मिलकर काम कर रहे हैं। केंद्र से आदेश वापस लेने की अपील करता हूं। इस फैसले से व्यवस्था खराब होगी। इसमें अगर किसी संक्रमित को 103 डिग्री बुखार है तो उसे भी असेसमेंट के लिए सरकारी केंद्रों पर लंबी लाइन में लगना पड़ेगा।”

असेसमेंट से तय होगा कि मरीज होम क्वारैंटाइन होगा, या भर्ती होगा
क्लीनिकल असेसमेंट में मरीज की जांच होगी कि क्या वह होम क्वारैंटाइन में रह लेगा। उसे अस्पताल में भर्ती करने की जरूरत तो नहीं है? डॉक्टर जांच के बाद फैसला लेंगे।

दिल्ली में अब तक 70 हजार 300 से ज्यादा संक्रमित पाए गए हैं। यहां कोरोना से 2365 लोगों की मौत हुई है।

.

Source link

The post Amit Shah Manish Sisodia | Delhi Coronavirus News/Centre Government News Updates; Patient Visting Covid Centres | हर कोरोना मरीज को जांच के लिए कोविड केयर सेंटर जाना जरूरी नहीं, मेडिकल टीम ऐसे मरीजों का घर पर असेसमेंट करेगी appeared first on Reviews Ground.



This post first appeared on Reviews Ground, please read the originial post: here

Share the post

Amit Shah Manish Sisodia | Delhi Coronavirus News/Centre Government News Updates; Patient Visting COVID Centres | हर कोरोना मरीज को जांच के लिए कोविड केयर सेंटर जाना जरूरी नहीं, मेडिकल टीम ऐसे मरीजों का घर पर असेसमेंट करेगी

×

Subscribe to Reviews Ground

Get updates delivered right to your inbox!

Thank you for your subscription

×