Get Even More Visitors To Your Blog, Upgrade To A Business Listing >>

L&T Finance का शेयर खरिदे और कैसे जल्दी मुनाफा कमाएं,शेयर बाजार भाव आज। Share Kaise khariden




शेयर बाजार भाव आज,कम समय में शेयर बाजार से सुरक्षित रिटर्न मुनाफा कैसे कमाएं। कौनसा शेयर जल्दी मुनाफा देगा।


अगर आप भी शेयर बाजार में नए-नए हैं,और मुनाफा कमाने की सोच रहे हैं तो, आज आपको एक ऐसी कंपनी के बारे में बताएंगे, जिसमें आप थोड़ी अवधि यानी कम 10 से 15 दिन की अवधि के लिए भी पैसा लगाकर मुनाफा कमा सकते हैं, इस कंपनी का नाम है,L&T Finance Holdings, अब बात करते हैं, इस कंपनी के शेयर के प्राइस के बारे में कि आपको इस कंपनी का stock कब या किस समय trading & buy करना चाहिए, ताकि आपको मुनाफा हो सके।


दोस्तों पिछले साल जो शेयर बाजार में तेजी रही उस समय इस कंपनी का शेयर प्राइस 111 से भी अधिक हो गया था और काफी समय से यह शेयर 90 से 100 रुपए के लगभग रहा,लेकिन इसका बेस्ट price जिसपर यह बहुत समय तक ठहरा रहा वह था,  80 रुपए फिलहाल यूक्रेन युद्ध के बाद इस शेयर में अच्छी खासी गिरावट देखी गई है, फरवरी/मार्च माह में इस Stock की प्राइस 60 के लगभग पहुंच गई थी, फिलहाल इस शेयर की प्राइस 72 से 73 रुपए के लगभग trade कर रही है, इस शहर में अगर आप profit कमाना चाहते हैं और शेयर में trading करके कम अवधि में मुनाफा कमाना चाहते हैं तो, इस शेयर की प्राइस रेंज (price range)की बात करेंगे अगर आपको l&t फाइनेंस एंड होल्डिंग का शेयर 70 से नीचे 67 के लगभग मिले तो आपको इसमें खरीदारी(buy) करनी चाहिए, क्योंकि जब भी इसका भाव बढ़ेगा तो 72 से 75 के रेट इसके आपको बहुत ही जल्दी देखने को मिल जाएंगे, रही बात गिरने की संभावना की तो बहुत बड़ा इशू होने पर या बहुत बड़ा कारण होने पर ही इस शेयर की प्राइस 60 तक जा सकती है, इसलिए अगर आप रिस्क नहीं लेना चाहते एवं थोड़ा अपने आप को सेफ रखना चाहते हैं तो, आप 60 रुपए का स्टॉपलॉस(stop loss) पर लगा सकते हैं।


लंबी अवधि (long term)के लिए आप L&T Finance होल्डिंग के शेयर(stock) में धीरे-धीरे निवेश(investment by SiP) कर सकते हैं, यहां से शेयर में इसके वैल्यूएशन(attractive valuation) काफी आकर्षक लगते हैं, आने वाले समय में इस शेयर की प्राइस 100 के लगभग हो जाएगी,जब भी कुछ देश और विदेश में फाइनेंशियल(financial) स्टेबिलिटी या कुछ बड़ा पॉजिटिव होने का संकेत मिलेगा। इसके अलावा अगर आपको यह शेयर लंबी अवधि के लिए रखना है। तो आप इसमें जब भी गिरावट हो तब आप अपनी खरीदारी कीजिए और अगर यह stock आपको 60 रुपए के नीचे खरीदने को मिले तो आप इसमें ज्यादा खरीदारी भी कर सकते हैं।


काफी समय से l&t फाइनेंस एंड होल्डिंग का शेयर 68 से लेकर 72 रुपए तक trade कर रहा है,यानी इसमें आपको 4-5 रुपए प्रति शेयर बनाने का अवसर स्विंग ट्रेडिंग ( Swing trading)में मिल सकता है, अगर आप इसमें इंट्राडे ट्रेडिंग(intraday trading) करते हैं तो, इसके प्राइस चार्ट( price chart)को और प्राइस एक्शन(price action) को आप जरूर मॉनिटर करें, इसके अलावा इस स्टॉक में सपोर्ट एंड रजिस्टेंस(support and resistance) को भी आप जरूर ध्यान में रखें,यह एक बहुत ही अच्छा और सुरक्षित शेयर मालूम पड़ता है। लेकिन एक बात आपको हमेशा याद रखनी चाहिए कि चाहे आपको और किसी को भी किसी भी शेयर में कितना विश्वास क्यों ना हो, उसमें सारा पैसा नहीं लगाना चाहिए और अपने फाइनेंसियल एडवाइजर(financial advisor) से राय करते हुए ही शेयर बाजार में निवेश करना चाहिए, क्योंकि आपको इसमें बड़ा नुकसान हो सकता है और आपका पूरा कैपिटल डूबी सकता है।


Aap bhi agar share bajar mein investment karna chahte hain aur aap aise stock chahte Hain jo aapko Swing trading mein achcha munafa de sake to aap hamare is website ke email ko subscribe kijiye. aapko agar iske alava koi Anya jankari bhi prapt karni hai financial sector ke bare mein ya share bajar ke bare mein to aap hamen email bhi kar sakte hain.


Aur agar aapane ab tak share bajar mein investment karne ke liye apna demat account open nahin karvaya hai to aap yahan diye Gaye link se apna demat account open karvaiye taki aapko bilkul hi free mein nishulk demat account open karke mile, aur best stock mein trading karke aap bada profit prapt kar saken,& aap share bajar mein investment kar sake


Disclaimer:-शेयर बाजार में कभी भी निवेश करने से पहले आप जरूर जरूर अपने फाइनेंस एडवाइजर से सलाह करें, शेयर बाजार में निवेश करना जोखिम से भरा होता है और इसमें अगर आप सही प्रकार से चयन नहीं करते हैं तो, इसमें पूरा आपका कैपिटल डूब सकता है, आपको नुकसान हो सकता है। यहां दी गई जानकारी सामान्य जानकारी है । पाठक अपने विवेक से काम ले।



This post first appeared on Https://www.pofnews.com, please read the originial post: here

Share the post

L&T Finance का शेयर खरिदे और कैसे जल्दी मुनाफा कमाएं,शेयर बाजार भाव आज। Share Kaise khariden

×

Subscribe to Https://www.pofnews.com

Get updates delivered right to your inbox!

Thank you for your subscription

×