Get Even More Visitors To Your Blog, Upgrade To A Business Listing >>

आईपीओ में निवेश करके पैसा दुगना कैसे कर सकते हैं! upcoming Paytm ipo

Pofnews.com ipo


How IPO Gives Profit how to make profit in stock market IPO invest!

शेयर बाजार में IPO आपको आपके निवेश किए गए रकम को 10 से 15 दिनों में ही दुगना कर सकता है जी हां यह बिल्कुल सही है आपने देखा होगा मार्च 2020 से अब तक आईपीओ पर आईपीओ आ रहे हैं क्योंकि बाजार में तेजी के इस समय में सभी कंपनियां फायदा उठाना चाहती है और यही सही समय है जब कंपनियों को stock market में listing होने पर उचित valuation मिल रही है, ऐसे बहुत से आईपीओ ने अपनी उम्मीद से अच्छा परफॉर्म किया है !


 पैसा डबल करने वाले आईपीओ कौनसा है!

जबरदस्त IPO listing gain देने वाले आईपीओ में आप निवेश करेंगे तो आपको जल्दी और ज्यादा मुनाफा होने की संभावना है,पिछले कुछ जबरदस्त listing देने वाली आईपीओ में IRCTC. CDSL HAPPIEST MIND, ANGEL BROKING ऐसे अनेकों IPO आए हैं, जिन्होंने LISTING के समय ही अपने SHAREHOLDERS को अच्छा investment return दिया है या बहुत अच्छा लिस्टिंग गेन मुनाफा दिया है.यानी सिर्फ 15 से 20 दिनों में आप एक बेहतरीन मुनाफा कमाने का अवसर opportunity in stock market शेयर मार्केट द्वारा प्राप्त कर सकते हैं!


आईपीओ में नुकसान क्यों होता है और IPO SUCCESSFUL LISTING क्यों नहीं हुई !


जिन कंपनियों की FINANCIAL कंडीशन अच्छी ना हो और जिनकी business की growth भविष्य में अच्छी दिखाई नहीं देती हो ऐसी, companies में इंस्टीट्यूशनल investor पैसा नहीं लगाते हैं,और ऐसे आईपीओ में retail investor को नुकसान हो जाता है! इसलिए ऐसे अवसर पर आप हमेशा research करके stock market expert की advice से निवेश करें आजकल तो आने वाले आईपीओ में कौन सा आईपीओ सबसे अच्छा है,आने वाली आईपीओ में OVERSUBSCRIBED होने वाला आईपीओ कौनसा है,कौन सी आईपीओ की अच्छी लिस्टिंग हो सकती है, profitable IPO कौन सा होगा,यह सब कुछ आप इंटरनेट के द्वारा व इसके अलावा BUSINESS NEWS CHANNEL द्वारा भी जान सकते हैं, एवम् आप BUSINESS WEBSITE पर भी पता कर सकते हैं, कि आपके लिए सही मौका कौन सा है,जिसमें आप निवेश करके मुनाफा कमा सकते हैं!


What is Oversubscribed IPO ओवर सब्सक्राइब आईपीओ क्या होता है!

जब कोई बेहतरीन कंपनी फ्यूचर में जिसकी बिजनेस में अच्छी ग्रोथ हो सकती है, जिस कंपनी का बिजनेस बहुत ज्यादा profit दे रहा है,जिस company की अपने sector में monopoly हो strong fundamental वाली कंपनी हो तो ऐसी कंपनी में सभी investor पैसा लगाकर मुनाफा कमाना चाहते हैं, ऐसे में ऐसे IPO के लिए बहुत सारे निवेशक आने पर आईपीओ ओवर सब्सक्राइब हो गया,आप यह कह सकते हैं, इसे हम एक उदाहरण के द्वारा समझते हैं,जब कोई कंपनी अपने आईपीओ में 100 शेयर बेचने के लिए लेकर आती है,और इनको खरीदने वाले investors  की संख्या 1000 व्यक्तियों की हो तो ,ऐसे ipo को हम oversubscribed IPO कहते हैं,और यह भी कह सकते हैं कि आईपीओ 10 गुना ज्यादा सब्सक्राइब हो गया!


What is Undersubscribed IPOअंडर सब्सक्राइब्ड आईपीओ क्या होता है!

जिस COMPANIES के बिजनेस में FUTURISTIC GROWTH नहीं दिखती,जिन कंपनी के बिजनेस में लांस व कर्ज हो ऐसी कंपनी में कोई शेयर खरीदना नहीं चाहता है!तो आसान भाषा में ऐसे आईपीओ(ipo)को आप अंडरसब्सक्राइब(undersubscribed) आईपीओ भी कह सकते हैं!


शेयर बाजार में निवेश करने के लिए आईपीओ का चुनाव कैसे करें! How to select best profitable IPO in stock market.


दोस्तों आज के समय में यह जानना कि कौन सा आईपीओ कैसा रहेगा, यह मुश्किल नहीं है जैसे ही कोई कंपनी अपने कंपनी का IPO लाना चाहती है, तो वह अपना एप्लीकेशन सेबी के पास जमा करती है, और इसके बाद सभी FINANCIAL EXPERT और STOCK MARKET के जानकार उस कंपनी की वर्तमान भविष्य की BUSINESS GROWTH को CALCULATE करते है  की कंपनी की आने वाले समय में GROWTH  पोटेंशियल क्या होगी!


IPO में जो रकम बाजार से कंपनीज प्राप्त करेगी, उस रकम का वह कंपनी अपने बिजनेस को बढ़ाने के लिए कहां काम लेने वाली है, और कंपनी के future planक्या है इसके साथ कंपनी के कर्ज इत्यादि को भी ध्यान में रखते हुए इसका analysis होता है 


इसके बारे में आपको न्यूज़ चैनल की डिबेट में इस पर चर्चा करते हुए, लोग आपको उसके बारे में बताएंगे. इसके अलावा आज के समय में यूट्यूब पर बहुत सारे ऐसे financial expert है ,जो आपको IPO के positive and negative अच्छे और बुरे सारे बिंदुओं पर advise देते हैं, लेकिन आप किसी भी एक व्यक्ति की राय पर विश्वास न करते हुए बहुत से विश्वसनीय Reliable source स्रोतों से जानकारी हासिल करें! इसके पश्चात ही आप सही कंपनी के IPO में investment करें! जो आपको multibagger रिटर्न दे सके इसके लिए आप साधारण सा तरीका अजमा सकते हैं कि जिन विश्वसनीय फाइनेंसियल एडवाइजर मेसे अधिकतर की राय एक ही कंपनी पर सहमत हो उस कंपनी में आप पैसा लगाएं  invest करें!


आसानी से आईपीओ के लिए अप्लाई कैसे करें! आईपीओ के शेयर कैसे खरीदें! What is the easy tips for apply an IPO in stock market


पहली बात तो यह कि आपको बहुत अच्छी कंपनी के IPO में ही अप्लाई करना है,क्योंकि आप अपने पैसों पर profit कमाने के लिए market में आए हैं, अगर आपके पास पहले से demat account है तो ठीक है, नहीं  तो इसके लिए आपको सबसे पहले एक demat account open खोलना होगा,जिसके लिए आप zirodha में बहुत आसानी से अकाउंट खुलवा सकते हैं, सिर्फ 200 रुपए में खाता खुलवाने के लिए आप यहां क्लिक करें!


आपका account open करने के पश्चात आप जिस भी कंपनी के IPO में investment करना चाहते हैं तो आपके पास 20000 के लगभग amount आपको अपने bank account में रखना चाहिए,क्योंकि सामान्यतःएक लोट की कीमत 15000 रुपये के लगभग होती है इसके साथ ही आपको अपने खाते को यूपीआई आईडी से लिंक करना चाहिए! जिसमें से आप Google pay एवम् Phone pe इत्यादि का उपयोग कर सकते हैं!


सबसे पहले आप zirodha या अपने stock broker app के ipo section में जाएं और वहां पर जैसे अगर आपको किसी शेयर के एक लौट में 50 शेयर हैं,जिनकी कीमत 14 से 15000 रुपये के लगभग होगी तो वहां पर आपको एक लौट के लिए 50 शेयर की क्वांटिटी फिल करनी है,और अगर आप दो लोट खरीदना चाहते हैं ,तो आप 100 शेयर की क्वांटिटी वहां पर डालें, इसी के अनुसार जितने भी लौट के लिए आप अप्लाई करना चाहते हैं,उन्हें 50 से मल्टीप्लाई करके इतनी संख्या वहां पर डालें और वहां प्राइस के स्थान पर cut off price को select कर सकते हैं! ताकि आपको allotment  में शेयर मिलने की संभावना बढ़ सके!


और वहां तीनों सेक्शन में भी आप अप्लाई कर सकते हैं, एक एक लौट के लिए और इसमें आप अपनी  bidding price भी जो प्राइस रेंज के अंदर हो वह राशि भी शेयर के लिए वहां पर दे सकते हैं!


इसके बाद आपको एक मैसेज प्राप्त होगा कि आपकी successfully Ipo के लिए एप्लीकेशन submitted हो गई है,और इस तरह से आपकी application for  IPO के लिए submit कर ली जाती है!


इसके पश्चात आपको अपनी UPI APP GOOGLE PAY आईडी को फिल करना होगा एवम जितने लौट के लिए आपने अप्लाई किया है,उतना रुपया आपके खाते में होना चाहिए, जैसे 15000 का लोट है,तो आपके खाते में 2 लॉट के लिए 30000रुपये की amount होना आवश्यक है! और जैसे ही आप इसे agree करेंगे तब से यह 30000 रुपए की AMOUNT BLOCK  हो जाएगी एव जिसे आप Ipo allotment अलॉटमेंट तक नहीं निकाल सकते अगर आपको allotment में share मिल जाएंगे तो यह राशि आपके खाते से कट जाएगी ओर अगर अलॉटमेंट में आपको शेयर नहीं मिलेंगे तो यह amount आपके account से नहीं कटेगी,तो यह तरीका IPO में investment करने का, जो कि आपको आसान भाषा में बताने का प्रयास किया है, आशा करता हूं कि आपको हमारा प्रयास पसंद आए होगा!

Bonus tips for upcoming Paytm IPO

आगामी upcoming Paytm ipo पेटीएम आईपीओ आने वाला है, जो कि भारत का सबसे बड़ा IPO होगा और दुनिया की बहुत सारी बड़ी निवेशक संस्थाएं FINANCIAL INSTITUTION व रिटेल निवेशक इस पर नजर बनाए हुए हैं और अभी फाइनैंशल सेक्टर व शेयर बाजार में पेटीएम की अपकमिंग आईपीओ पर चर्चा हो रही है!जो की जल्द ही आने वाला है ,तो इसमें आप अप्लाई करें जरूर करें एवम अलॉटमेंट मिलने पर अच्छा मुनाफा आपको मिल सकता है!


नोट:-शेयर बाजार में किसी भी प्रकार का निवेश करने से पहले आप अपने फाइनेंसियल एडवाइजर से जरूर सलाह करें, क्योंकि इसमें आपको आर्थिक नुकसान हो सकता है, तो आप जरूर जरूर इस में सावधानी बरतें, पूरी तरह सोच समझकर निवेश करें!


कोई भी सवाल आप करना चाहते हैं, तो अपने सवाल आप हमें कमेंट सेक्शन में पूछ सकते हैं!








This post first appeared on Https://www.pofnews.com, please read the originial post: here

Share the post

आईपीओ में निवेश करके पैसा दुगना कैसे कर सकते हैं! upcoming Paytm ipo

×

Subscribe to Https://www.pofnews.com

Get updates delivered right to your inbox!

Thank you for your subscription

×